Jul 26, 2008

पिछले तीन वर्षो में हुए कुछ बड़े धमाकों की फेरहिस्त

नई दिल्ली, २६ जुलाई सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन आतंकी लगातार अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। एक के बाद एक घटनाओं को आतंकी आसानी से अंजाम दे रहे हैं और सरकार व विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से आगे बढ़ने को तैयार नहीं हैं।
आईटी सिटी बेंगलूर में हुए धमाकों के महज एक दिन बाद ही गुजरात का अहमदाबाद शहर सीरियल ब्लास्ट से दहल उठा। पुलिस के अनुसार इन धमाकों में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब ४० लोग घायल हुए हैं।
देश में हाल में हुए कुछ बड़े बम विस्फोट इस प्रकार हैं :-
२५ जुलाई: बेंगलूर में नौ विस्फोट, दो की मौत, १२ घायल।
१३ मई २००८: जयपुर में १२ मिनट के अंदर आठ धमाके, ६५ लोगों की मौत, १५० से अधिक घायल।
जनवरी २००८ : रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में आतंकी हमले में आठ लोग मारे गए।
अक्टूबर २००७ : राजस्थान में रमजान के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर हुए विस्फोट में दो लोग मारे गए।
अगस्त २००७ : हैदराबाद में आतंकी हमले में ३० लोगों की मौत, ६० घायल।
मई २००७ : हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए एक बम विस्फोट में ११ लोग मारे गए।
१९ फरवरी २००७: दिल्ली अटारी लिंक एक्सप्रेस में विस्फोट में ६६ यात्री मारे गए। मारे गए लोगों में अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे।
आठ सितंबर, २००६ : मालेगांव में शब-ए-बारात के मौके पर मस्जिद में दोहरा बम विस्फोट, ३० की मौत, १०० घायल।
११ जुलाई २००६ : मुंबई की उपनगरीय रेलगाडि़यों में सीरियल विस्फोट में करीब २०० की मौत, ७०० से अधिक घायल।
सात मार्च, २००६ : वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और छावनी रेलवे स्टेशन सहित दो स्थानों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट में २० की मौत।
अक्टूबर, २००५: दीपावली के एक दिन पहले नई दिल्ली के व्यस्त बाजार में तीन स्थानों पर बम विस्फोट हुए, जिसमें ६२ लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नें देशवासियों से शांति की अपील की

नई दिल्ली, २६ जुलाई- गुजरात के शहर अहमदाबाद में सिलसिलेवार १२ बम धमाके होने की देश भर में प्रतिक्रिया हुई है और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इन धमाकों की कड़ी निंदा की है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं तथा शांति बनाए रखें।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि ये धमाके शैतानी इरादों वाले आतंकवादियों की कारस्तानी है।
गुजरात में विपक्षी कांग्रेस के नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि वे भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिल कर इन धमाकों के खिलाफ काम करेंगे तथा इस मामले में कोई दलीय राजनीति नहीं होगी।
गुजरात के गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि विस्फोटों के बाद गुजरात में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरे राज्य विशेषकर राजधानी गांधीनगर में सुरक्षा बढा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस दल तैनात किए गए हैं ।

अहमदाबाद में धमाकों के बाद मुम्बई में हाई अलर्ट

मुम्बई, २६ जुलाई- गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को हुए बम धमाकों के बाद मुम्बई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और शहर की सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों खासकर मध्य मुम्बई में सिद्धिविनायक मंदिर, दक्षिण मुम्बई में महालक्ष्मी मंदिर जैसे पूजा स्थलों और सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढा दी गई है।
पुलिस ने शहर में अधिकतर स्टेशनों पर नाकाबंदी कर दी है और विस्फोटों के सिलसिले में कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर में भी शुक्रवार को आठ बम धमाके हुए थे।

भाजपा का कल से भंडाफोड़ आंदोलन शुरू करने का इशारा

नई दिल्ली, २६ जुलाई लोकसभा में एक करोड़ रुपये लहराने और सासंदों की खरीद फरोख्त के सनसनीखेज आरोप लगाकर संप्रग सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाली भाजपा अब देश भर में 'भंडाफोड़' आंदोलन चलाने जा रही है। इसकी घोषणा करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया है कि छह महीने की सरकार बचाने के लिए सत्ता के दलालों ने छह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन निवेश किया है। अब इन दलालों ने मय सूद के वसूली अभियान शुरू कर दिया है।
रविवार से भाजपा इस आंदोलन का पहला चरण शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की दिल्ली में होने वाली रैली से होगी। इसी दिन पार्टी के अन्य दर्जन भर नेता देश के विभिन्न राज्यों में रैलियां करेंगे।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह एक अगस्त को रामेश्वरम व दो अगस्त को लखनऊ में रैली करेंगे। अन्य प्रमुख नेताओं में डा। मुरली मनोहर जोशी इंदौर, जसवंत सिंह चेन्नई, वेंकैया नायडू एरनाकुलम, बेंगलूर व जयपुर, सुषमा स्वराज मुंबई व अगरतला, मुख्तार अब्बास नकवी पटना, रविशंकर प्रसाद देहरादून, यशवंत सिन्हा रांची, विनय कटियार भुवनेश्वर व बलवीर पुंज चंडीगढ़ की रैलियों में शामिल होंगे।
नकवी ने कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर अनेक शर्मनाक और घिनौने करार व समझौते करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जमाखोरों, कालाबाजारियों, सत्ता के दलालों और अपराधियों से सरकार को बचाने के लिए पर्दे के पीछे कई करार किए गए हैं। आने वाले दिनों में देश के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक हालात पर इसका सीधा असर दिखेगा।

अंडमान एवं गुजरात में भूकंप के झटके

नई दिल्ली, २६ जुलाई- अंडमान के निकट समुद्र में शनिवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह ११ बजकर छह मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ५.२ मापी गई है।
भूकंप का केन्द्र ११.७ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ९१.८ डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अंदमान के आलावा गुजरात के कच्छ में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने यहां बताया कि अपरान्ह तीन बजकर १० मिनट पर आये इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ३.६ आंकी गयी। भूकम्प का केन्द्र २३.४ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ७०.१ डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था भूकम्प के कारण जानमाल की क्षति की कोई खबर नहीं है।

डायरिया के कारण दो लोगों की मौत

चौरी (भदोही), २६ जुलाई- लगातार हो रही बरसात के कारण प्रदूषित पेयजल एवं चतुर्दिक गंदगी से डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां विभिन्न अस्पतालों में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है,वहीं चौरी क्षेत्र के धनापुर गांव में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की रात पिंकी नामक एक और बालिका की मौत डायरिया से हो गयी।
ज्ञात हो कि धनापुर गांव में गत कई दिनों से डायरिया का कहर जारी है। इस समय गांव के लालचंद (३०), चंद्रशेखर (३), सानिया (३), नीरज (५) सहित संतोष, श्यामलाल, मोहन,रामकुबेर आदि के परिवारों के कई लोग उपचार करा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार की रात पीड़ित पिंकी (८) पुत्री तेजू नामक बालिका की मौत भी हो गयी है। ज्ञात हो कि गत 20 जुलाई को भी वंदना ८ नामक बालिका की डायरिया से मौत हो चुकी है। गुरुवार को गांव में पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी बीके दूबे, उप जिलाधिकारी भदोही उर्मिला सोनकर, नायब तहसीलदार भदोही ने पूरे गांव का निरीक्षण किया तथा पीड़ितों का हालचाल लेते हुये इलाज की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी ए.आई अंसारी ने चिकित्सकों की टीम के साथ पीड़ितों का उपचार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के तुलसीचक गांव में शुक्रवार को डायरिया से सोनू नामक चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि शोभा गुप्ता का नाती उक्त बालक काफी दिनों से बीमार था।

अहमदाबाद में १६ धमाके, चौदह मरे, ५५ घायल टिफिन बम का इस्तेमाल

अहमदाबाद, २६ जुलाई- कल २५ जुलाई को बेंगलुरु में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के अगले ही दिन शनिवार शाम आतंकवादियों ने अहमदाबाद को अपना निशाना बनाया। तेरह जगह हुए इन धमाकों में दस लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि 5५ से ज्यादा लोग घायल हो गए। दो लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
सबसे पहला विस्फोट शाम ६.४५ बजे ठक्कर बापू नगर में हुआ। अन्य विस्फोट मणि नगर, सारंगपुर पुल के पास, ईशनपुर, सरखेज, नारोल सर्किल, हारकेश्वर सर्किल, गोविंदवाणी इलाकों में हुए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विस्फोटक साइकिल पर रखे गए थे।
सभी धमाके भीड़भरे इलाकों में किए गए। विस्फोटों के तत्काल बाद टेलीफोन लाइनें जाम कर दी गईं। विस्फोट वाली जगहों को सील कर दिया गया। समूचे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
एक जानकारी के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन नामक एक संगठन ने विस्फोटों से पाँच मिनट पहले इंडिया टीवी को ई-मेल के माध्यम से शहर में विस्फोट करने की धमकी दी थी। टीवी चैनल को यह मेल ६.४१ बजे मिला था।
उल्लेखनीय है कि मणिनगर विधानसभा क्षेत्र गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को आतंकवादियों से धमकियाँ मिलती रही हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बम विस्फोटों की निंदा की है। इस बीच दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और कई अन्य महत्वपूर्ण शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

हरकिसन सिंह सुरजीत अस्पताल में भर्ती

नोएडा, २६ जुलाई- सांस लेने में शिकायत के बाद माकपा के वरिष्ठ नेता हरकिशन सिंह सुरजीत को यहां के सेक्टर १२ स्थित मेट्रो अस्पताल में कृत्रिम श्वास पर रखा गया है ।
मेट्रो अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. पुरषोत्तम लाल ने बताया कि सात जुलाई को सिंह को निर्जलीकरण के कारण मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में विगत दिनों में कुछ सुधार हुआ लेकिन दो दिनों से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई तथा उन्हें कृत्रिम श्वास प्रणाली पर रखा गया है। माकपा नेता को देखने के लिए सांसद वृंदा करात सहित कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता मेट्रो अस्पताल पहुंचे।