Aug 18, 2008

झारखण्ड में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

नई दिल्ली/रांची, १९ अगस्त- झामुमो के समर्थन वापस ले लेने से अल्पमत में आई मधु कोड़ा सरकार को राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने २५ अगस्त तक बहुमत पेश करने को कहा है। उधर, झामुमो भी सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गई है। इस बीच, भाजपा ने साफ कर दिया है कि वे सरकार बनाने में झामुमो की मदद नहीं करेंगे। नई दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि हम शिबू सोरेन के साथ हैं। अगर वे बहुमत जुटा लेते हैं तो हम उनको समर्थन दे देंगे। बदले राजनीतिक माहौल में राज्य में राष्ट्रपति शासन की संभावना प्रबल हो गई है। सोमवार को मधु कोड़ा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि झामुमो के समर्थन वापसी के बावजूद उनके पास बहुमत है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर हम आश्वस्त हैं। इसके एक घंटे बाद ही राजभवन से बहुमत साबित करने का निर्देश आ गया। इससे पहले भाजपा के नेतृत्व में एनडीए नेताओं और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबू लाल मरांडी ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि एनडीए ने राज्यपाल से कोड़ा सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। उधर, झामुमो के विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो ने कहा कि हम सरकार गठन के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक दो दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी।
विधानसभा में दलों की स्थिति
कुल संख्या ८०
कांग्रेस ०९
राजद ०७
निर्दलीय ०९
निर्दलीय में दूसरी पार्टियों के बागी भी शामिल हैं, जिनका सरकार को समर्थन है।
झामुमो १७
बीजेपी ३०
जेडीयू ०५
एएजेएसयू ०१
फारवर्ड ब्लाक ०१
सीपीआई (एमएल) ०१

'बिग बॉस-२' को आठवले अदालत में ल जायेगे

मुंबई, १९ अगस्त- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो बिग बॉस-२ से उन्हें इसलिए निकाला गया, क्योंकि वे दलित हैं। उन्होंने इस मामले में अदालत में जाने की धमकी भी दी।
आठवले ने बताया कि उनके नाम को अंतिम रुप दे दिया गया था और उनकी भागीदारी की पुष्टि के बाद भी चैनल ने कथित तौर पर इसलिए उन्हें नहीं लिया, क्योंकि वे दलित हैं।
अठावले ने कहा मुझे १६ अगस्त से शुरू हुए शो के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया।

सस्ते मेडिकल सेंटरों की आवश्यकता: गोपीनाथ मुंडे

मुंबई, १८ अगस्त- राजनीति करते समय समाज सेवा का भी धर्म निभाना चाहिए यही सच्चे अर्थों में राजनीति की परिभाषा है । यह विचार अपने कर्तव्य से अमल में लाने वाले जयप्रकाश ठाकुर व वीनस कल्चरल असोसिएशन का मै मनः पूर्वक अभिनन्दन करता हूँ ; यह विचार भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे नें चारकोप विधान सभा मतदार संघ के अंतर्गत वीनस चेरिटेबल मेडिकल सेंटर का उद्घाटन करते समय व्यक्त किया । इस प्रसंग पर उन्होंने कहा उक्त मेडिकल सेंटर पर आधुनिक सुविधा अल्प दरों में उपलब्ध होने के कारण गरीब व जरूरत मंदों को इसका बडा लाभ मिलेगा । मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक, मुंबई भाजपा अध्यक्ष एवं आमदार गोपाल शेट्टी, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश सागर, महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष भाई गिरकर के साथ अन्य प्रतिष्ठित डाक्टर व नागरिक उपस्थित थे ।
आने वाले समय में मेडिकल सुविधा अधिक मंहगी होने के कारण ऐसे मेडिकल सेंटर बड़े पैमाने पर शुरू करने चहिये ऐसा आह्वान गोपीनाथ मुंडे नें किया ।
इस प्रसंग पर मान्यवरों नें लाखों रूपये की दानराशि मेडिकल सेंटर को प्रदान की । वीनस कल्चरल असोसिएशन मेडिकल सेंटर के आलावा समाज के दीन-दुखी वर्ग के लोगों के समस्या को हल करने का भी सराहनीय कार्य कर रही है । ऐसे विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक नें व्यक्त किए ।
देश में बढ़ती हुई मंहगाई के दौर में ऐसे मडिकल सेंटरों की अधिक आवश्यकता है । ऐसे विचार इस अवसर पर व्यक्त किए गए ।
संस्था के संस्थापक ट्रस्टी जयप्रकाश ठाकुर नें आगे भविष्य में भी मेडिकल सेवा, महिला निराधार योजना, शिष्य वृत्ति व वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र देने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही
कायक्रम की अध्यक्षता डा. अशोक सिंह नें की व आभार प्रदर्शन बाबा सिंह नें किया

किसानों पर पुलिस फायरिंग को लेकर दोनो सदनो में हंगामा

लखनऊ, १८ अगस्त- उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के आज पहले दिन ग्रेटर नोएडा के किसानों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी ।
हंगामें के कारण विधान सभा में मुख्यमंत्री मायावती छठें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में अपना पूरा वक्तव्य नहीं पढ सकीं । विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही ग्रेटर नोएडा के किसानों की अधिग्रहीत भूमि समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ।सपा कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल रालोद के सदस्यों ने शोरगुल शुर कर दिया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
विधानसभा अघ्यक्ष सुखदेव राजभर ने विपक्ष के नेता मुलायम सिंह यादव से शून्य काल के दौरान नोएडा की घटना पर अपना वक्तव्य देने को कहा । सपा मुखिया और नेता विरोधी दल मुलायम सिंह यादव ने सदन में यह मामला उठाया और अन्य विपक्षी सदस्यों ने इसका समर्थन किया ।

भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता

नोएडा, १८ अगस्त- सेक्टर-३२ में आयोजित दो दिवसीय सत्संग के समापन पर संत आसाराम बापू ने कहा कि २०११ में भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके लिए पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ने से रोकना होगा।
यहां पत्रकारों से बातचीत में बापू ने कहा कि भारत में अशांति फैलाने वालों व विश्व में इसे नीचा दिखाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा। वह दिन दूर नहीं जब जीत भारतीय संस्कृति की होगी। कुछ लोगों ने मेरी छवि खराब करने के लिए मेरे आश्रमों यहां तक की मेरी निंदा की। यहां उमड़े अ‌र्द्धकुंभ से यह स्पष्ट हो गया है कि मेरी छवि धूमिल करने वालों की तरह ही भारत को नीचा दिखाने वाले भी चंद ही लोग हैं।
सांसद व हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी सतपाल जैन भी सत्संग में पहुंचे। रामसेतु रक्षा मंच की ओर से अनूप खन्ना, सुभाष गांधी, अनिल मधोक, संजय गुप्ता व सुनील कुमार ने आसाराम बापू को सम्मानित किया।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने इस्तीफा दिया

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने आज ‘राष्ट्र को संबोधित’ करने के साथ ही अपने इस्तीफे का भी एलान कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने राजनैतिक सलाहकारों से सलाह-मशविरा करके और मुल्क के हक में अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं अपनी किस्मत देश और आवाम के हाथों में सौंपता हूं।”
अपने ऊपर मंडरा रहे महाभियोग के खतरे से पहले ही इस्तीफा देते हुए मुशर्रफ ने कहा, “मैं ये महाभियोग का मामला जीत जाऊं या फिर हार जाउं, हर हाल में शिकस्त कौम की होगी और मुल्क की आबरु बेइज्जत होगी।”
परवेज मुशर्रफ ने कहा कि, “जो मेरे ऊपर महाभियोग चलाना चाहते हैं, क्या उन्हें मेरे कानूनी अधिकारों से डर लगता है? सत्तारुढ़ सरकार भी जानती है कि बतौर राष्ट्रपति मेरे पास कानूनी और संवैधानिक स्तर पर क्या-क्या अधिकार हैं।”
उन्होंने कहा कि, “महाभियोग चलाना और चार्जशीट देना संसद का हक है, और उसका जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है। मुझे अल्लाह और खुद पर यकीन है कि मेरे खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं हो सकते, क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है। मुझे अपनी जात पर भरोसा है। मैंने जो कुछ भी किया, पाकिस्तान के लिए किया है।”
परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की जनता से कहा, “मैंने गरीब अवाम का दर्द दिल में रखा, हर फैसला सोच-समझकर, विचार-विमर्श करके किया। हर खतरनाक और जटिल फैसले में सभी “शेयरधारकों” की राय ली, चाहे वो फौजी हों, राजनैतिज्ञ हों या सरकारी अधिकारी हों।”
उन्होंने कहा, “कई अनासिर तत्वों ने कहा है कि ‘ऐवान-ए-सद्र’ (राष्ट्रपति भवन) में साजिशें की जाती हैं, लेकिन ये गलत हैं। अगर साजिश होती तो १८ फरवरी को देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होते। फिर ये क्यों कहा गया कि मैं सरकार के खिलाफ साजिश कर रहा हूं। मैंने खुलेआम हुकूमत को समर्थन देने का एलान किया था।”
परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उनपर लगाए गए सारे इल्जाम झूठे और बेबुनियाद हैं।
उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान में सियासी दंगल के दौरान मेरी यही कोशिश रही कि निजी व संस्थागत तौर पर मेरा दुश्मनी का रवैया नहीं रहे। 18 फरवरी के चुनाव के बाद अवाम की कुछ उम्मीदें हैं।”
परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उनका मकसद हमेशा देश की तरक्की करना था।
उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा ही देश के विकास को सर्वोपरि रखा, और हर चुनौती का सामना किया। मैंने इन आठ-नौ सालों में दो बार प्रांतीय चुनाव करवाए जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक तरीके से हुए। पाकिस्तान को दुनिया में भी रुतबा मिला”।
देश की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा, “अमेरिका में हुए ९-११ के आतंकवादी हमलों के बाद देश में आत्मघाती हमलों का दौर शुरु हुआ। इसे रोकने के लिए ‘लॉ इंर्फोसमेंट एजेंसियों’ का दुरुस्त रुप से काम करना जरुरी था, जो मेरे शासन में किया गया।”
परवेज मुशर्रफ ने कहा, “पिछले छह महीनों में देश में आई नई सरकार की वजह से महंगाई बढ़ी है। और जो ये कहते हैं कि पिछले ९ सालों में देश पीछे गया है, वह सब झूठ है।”
अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ ने कहा कि पिछले ९ साल में देश को लेकर उनकी नीतियों को गलत ठहराने वाले लोग देश के दुश्मन हैं।
परवेज मुशर्रफ ने कहा कि, “मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए गए।” उन्होंने देश के लिए सेवा के जज्बे और अपनी नीयत को पाक-साफ ठहराते हुए कहा कि, “मेरी नीतियों से पाकिस्तान आगे बढ़ा है और देश ने तरक्की की है। मैंने ‘पाकिस्तान फर्स्ट’ का नारा दिया।”
उन्होंने यह भी कहा कि दिसम्बर २००७ के पहले देश के आर्थिक हालात बिल्कुल खस्ता थे, और मैंने देश को कई मुसीबतों से बचाया और मुश्किल हालातों से उबारा। फिर चाहे वह अमेरिका में हुआ ९-११ का आतंकवादी हमला ही क्यों न हो।

ट्रक और बस की टक्कर में आठ यात्रियों की मृत्यु

जयपुर, १८ अगस्त- राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब ६५ किलोमीटर दूर रेनवाल जोबनेर चौराहे के पास आज सुबह राज्य रोडवेज की बस और ट्रक की भिंडत में आठ बस यात्रियों की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग सवा सात बजे रोडवेज बस की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिंडत हुई । बस सीकर जिले के दातारामगढ से वाया रेनवाल होकर चौमूं की तरफ जा रही थी ।
इस हादसे में आठ लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग छह यात्री घायल हो गये । गंभीर रुप से घायल यात्रियों को जयपुर भेजा गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही

जालंधर, १८ अगस्त- लगातार हो रही भारी बारिश ने उत्तर भारतीय राज्य पंजाब में ज़बरदस्त तबाही मचाई है। जालंधर, मोगा, फिरोज़पुर और कपूरथला ज़िले बाढ़ से खासे प्रभावित हुए हैं । भारी बारिश के कारण सतलुज नदी पर बने धुस्सी बाँध में १५० फ़ीट चौड़ी दरार पैदा हो गई है जिसकी वजह से करीब १०० गाँवों में पानी घुस गया है ।
सेना की मदद से प्रभावित गाँवों के तक़रीबन २५० परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया है जबकि सैकड़ों परिवार अब भी बाढ़ में फंसे हुए हैं । बाढ़ ने जालंधर-फ़िरोज़पुर रेल सेवा को भी प्रभावित किया है । रेलवे के अनुसार किसी अनहोनी को टालने के लिए रविवार से इस रेल लाइन की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ।
अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ ने हज़ारों एकड़ क्षेत्र पर लगी धान की खेती को पूरी तरह तबाह कर दिया है । जालंधर की लोहियाँ सबडिवीज़न के कई गाँव पानी में डूब गए हैं ।
इस बाढ़ के कारण अब तक किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है । इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बारिश से होने वाली तबाही का आकलन करने का आदेश दिया है । पटियाला में घग्गर नदी भी ख़तरे के निशान से सिर्फ़ छह इंच नीचे बह रही है। इसकी वजह से अधिकारियों ने पाटरन और समाना सबडिवीज़न के गाँवों को सतर्क कर दिया है ।
उनका कहना है कि नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है । मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा राज्यों के कुछ स्थानों पर और बारिश होने की भविष्यवाणी की है क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में उत्तर-पश्चिम मानसून सक्रिय है । हरियाणा के यमुनानगर, सोनीपत और भिवानी में भी स्थिति चिंताजनक है ।
मौसम विभाग का कहना है कि रावी नदी तरनतारन के अजनाला में ख़तरे के निशान पर बह रही है और अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया है । पंजाब के मधोपुर को सबसे ज़्यादा पानी वाला क्षेत्र बताया गया है जहाँ १०१ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जबकि रंजीत सागर बाँध क्षेत्र में ८७ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई

सिमी को लेकर भदोही में खुफिया तंत्र सक्रिय

भदोही, १८ अगस्त- अहमदाबाद के बम विस्फोट में सिमी का हाथ होने के पुख्ता प्रमाण मिलने तथा धमाकों के सूत्रधार मुफ्ती अबुल बशर कासमी के प्रमुख सूत्रधार होने की बातें पुष्ट होने पर खुफिया तंत्रों ने भदोही के सिमी नेटवर्क की निगरानी तेज कर दी है। पूर्व में सिमी से जुड़े लोगों के आवागमन एवं उनकी गतिविधियों पर खुफिया तंत्र पैनी नजर रख रहा है।
बम विस्फोट में स्टूडेट्स इस्लामिक मूवमेन्ट आफ इंडिया (सिमी) की संलिप्तता का पुष्ट प्रमाण मिलने पर इस संगठन को लेकर लगभग हर संप्रदाय के लोग सख्ते में है। कभी सिमी के गढ़ रहे भदोही में संगठन से जुड़े लोगों की भारी तादात है। अहमदाबाद बम विस्फोट मामले के प्रमुख सूत्रधार मुफ्ती अबुल बशर कासमी की आजमगढ़ से गिरफ्तारी के बाद सिमी की संलिप्तता सिलसिलेवार बम विस्फोटों में स्पष्ट हो गयी है।
बम विस्फोट में सिमी का नाम आने के बाद खुफिया तंत्र कालीनों की नगरी भदोही में इस संगठन से जुड़े सदस्यों की निगरानी में लग गया है। खुफिया विभाग के सूत्रों की मानें तो उनकी दिनचर्या व गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

सेंसेक्स १२२ अंक निचे लुढ़का

मुंबई, १८ अगस्त- निधियों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को आरंभिक कारोबार में १२२ अंक गिर गया।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स १२२.०६ अंक गिरकर १४ ,६०२.१२ अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४६.०५ अंक गिरकर ४,३८४.६५ अंक पर पहुंच गया।