Jul 24, 2008

वामपंथी बसपा एवं यूएनपीए छेड़ेंगे संप्रग के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान

नयी दिल्ली २४ जुलाई- वाम पार्टियां यूएनपीए और बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मनमोहन सरकार की जीत को अनैतिर्कं करार देते हुए आज कहा कि वे परमाणु करार मूल्यवृद्धि और कृषि संकट पर एक राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ेंगे।
वाम पार्टियों तेलुगू देशम पार्टी टीआरएस रालोद और जनता दल समेत अनेक पार्टियों की बैठक के बाद बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कल जो कुछ हुआ उसके लिए शायद संप्रग सरकार अपनी पीठ खुद ही ठोक रही होगी। लेकिन लोकतंत्र के लिए यह हार है ।
माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि संप्रग सरकार भले ही कल लोकसभा में मत जीत लिया लेकिन उसने राष्ट्र का विश्वास खो दिया है ।
करात ने कहा मनमोहन सरकार ने अपना नैतिक प्राधिकार खो दिया है। बैठक में मौजूद तमाम राजनीतिक दलों ने लोगों के आवश्यक मुद्दों पर एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान छेड़ने का फैसला किया है ।

No comments: