Jun 27, 2008

‘वांटेड : डेड एंड अलाइव’ अक्टूबर में प्रदर्शित करेंगे, एक गाने के लिए 95 लाख रुपए खर्च किए।

बोनी कपूर फिल्मों के मामले में कोई समझौता नहीं करते। अपनी फिल्म को बेहतर बनाने के लिए वे खूब पैसा खर्च करते हैं। ये बात और है कि उनकी ज्यादातर फिल्में असफल हुई हैं, लेकिन बोनी ने हिम्मत नहीं हारी है।
सलमान खान को लेकर बोनी इस समय एक भव्य‍ फिल्म ‘वांटेड : डेड एंड अलाइव’ बना रहे हैं, जिसे वे अक्टूबर में प्रदर्शित करेंगे। इस फिल्म के लिए पिछले दिनों बोनी ने एक गाने के लिए 95 लाख रुपए खर्च किए। इतना पैसा बोनी जैसा हिम्मत वाला निर्माता ही खर्च कर सकता है।
सलमान पर यह गाना फिल्माया गया, जिसमें उनके साथ लगभग 800 डांसर और जूनियर आर्टिस्ट थे। कहा जा रहा है कि यह गाना बेहद शानदार है और लोकप्रिय होगा।

रिलायंस का शारजाह की कंपनी से करार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी क्रिसेंट पेट्रो के साथ तेल और गैस के संयुक्त रूप से तेल शोधन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
लायंस इंडस्ट्रीज में पेट्रोलियम इंटरनेशलन बिजनेस के अध्यक्ष अतुल चंद्रा ने गल्फ न्यूज को बताया कि कंपनी का तेल शोधन करने वाली किसी क्षेत्रीय कंपनी के साथ यह पहला समझौता है। उन्होंने कहा कि शारजाह की इस कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद कंपनी क्रिसेंट के साथ मिलकर भविष्य में कारोबार को और बढ़ावा देने की इच्छुक है।
उन्होंने बताया कि इस समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर हुए हैं। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी की दुबई से अपनी वैश्विक गतिविधियों को फिर से चालू करने की योजना है और अगले एक दशक में कंपनी इस क्षेत्र में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 24 अरब डॉलर खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि दस वर्षों के दौरान कंपनी की क्षेत्र में 20 से 24 अरब डॉलर के निवेश की योजना है। अंबानी ने कहा था कि दुबई भविष्य के निवेश के लिए उनकी कंपनी का गेटवे साबित होगा और यह केंद्र कंपनी की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के संचालन की रीढ़ बनेगा।

बंद हो रहा है शाहरुख का शो?

शाहरुख खान के टीवी शो ‘क्या आप पाँचवीं पास से तेज हैं?’ के बारे में यह चर्चा तेजी से फैल रही है कि इस शो को बंद किया जा रहा है। इस शो को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली है, इस वजह से जुलाई के अंत में इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।
कार्यक्रम की असफलता की वजह इसका फॉर्मेट है जो दर्शकों को पसंद नहीं आया। इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न बेहद किताबी किस्म के हैं, जिसकी वहज से आम दर्शक इससे नहीं जुड़ पाएँ।
शाहरुख खान भी इसकी रेटिंग बढ़ाने में नाकामयाब रहें। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख से 52 एपिसोड्‍स का करार था, लेकिन 36 एपिसोड्‍स के बाद ही इसकी शूटिंग खत्म कर दी जाएगी। पहले यह माना गया था कि आईपीएल स्पर्धा की वजह से इसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है, लेकिन इस स्पर्धा के समाप्त होने के बावजूद इस शो की रेटिंग नहीं बढ़ी है।

शनिवार की रात सितारों के साथ

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्में ज़ी सिनेमा ने कुछ माह पूर्व ‘शनिवार की रात अमिताभ के साथ’ श्रृंखला के अंतर्गत दिखाई थीं। एक बार फिर ‘शनिवार की रात...’ सीरिज शुरु हो रही है।
इस बार इस श्रृंखला को नाम दिया गया है ‘शनिवार की रात सितारों के साथ’, जिसमें बॉलीवुड की हिट फिल्में प्रत्येक शनिवार रात आठ बजे दिखाई जाएँगी। इसमें ‘फूल एन फाइनल’, ‘जब वी मेट’, ‘विवाह’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी मेगा हिट फिल्में शामिल हैं।
इसके साथ ही ‘इमरान खान को जाने तू या जाने ना कॉन्टेस्ट’ भी दर्शकों के लिए आयोजित की जा रही है। दर्शकों को दो आसान सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए 57575 भेजना है। जिस कालेज से सबसे ज्यादा सही जवाब आएँगे, उस कॉलेज में इमरान जाएँगे।

समीरा भी टीवी पर!

छोटे परदे पर इस समय इतना ज्यादा पैसा दिया जा रहा है कि बड़े परदे के कलाकार इस ओर दौड़ लगा रहे हैं। कम समय में ज्यादा पैसा कूटने का उन्हें यह अच्छा अवसर मिला है। इसमें फिल्म के पिटने जैसी कोई रिस्क भी नहीं है।
टीवी की ओर दौड़ लगाने में अभिनेत्री समीरा रेड्डी का नाम भी शामिल हो गया है। खबरों के मुताबिक समीरा एक रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाएँगी। एकता कपूर के इस शो का नाम ‘कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट’ है।
समीरा की सेक्स अपील की वजह से उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। समीरा को देखने के लिए ही दर्शक इस कार्यक्रम को देख लिया करेंगे। इस बारे में अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सब कुछ तय माना जा रहा है।

एड्स बन गई महामारी

अंतरराष्ट्रीय राहत संस्थाओं रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट का कहना है कि अफ्रीका के दक्षिणी भाग में स्थित कुछ देशों में एड्स महामारी इतनी बढ़ गई है कि इसे अब आपदा की संज्ञा देना उचित होगा।
उनका कहना है कि ये संकट इतना बढ़ गया है कि ये संयुक्त राष्ट्र की आपदा की परिभाषा के तहत आता है। संयुक्त राष्ट्र उस स्थिति को आपदा की संज्ञा देता है, जिसका कोई भी समाज अपने आप सामना करने में सक्षम न हो।
रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट संघ ने अंतरराष्ट्रीय आपदाओं पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है विश्व स्तर पर एड्स का मुकाबला करने के लिए खर्च किए जा रहे अरबों डॉलर उन लोगों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं तो या तो इसके शिकार हैं या फिर जिन्हें एड्स होने का खतरा है। इस संदर्भ में विशेष तौर पर यौनकर्मियों और नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों का जिक्र किया गया है।
हर साल ढाई करोड़ की मौत : एचआईवी/एड्स के लिए रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट संघ के विशेष प्रतिनिधि डॉक्टर मुकेश कपिला का कहना है जब एचआईवी और एड्स का इतिहास लिखा जाएगा तो मुझे लगता है कि लोग कहेंगे कि हमने आसान विकल्प ही चुने।
उनका कहना है यौनकर्मी और सुई के जरिए नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोग जिन्हें इसके संक्रमण का ज्यादा खतरा है, उनके लिए कुछ करने में सरकारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस वार्षिक रिपोर्ट में इस बारे में भी चिंता जताई गई है कि एड्स राहत कार्य लड़ाई या फिर प्रकृतिक आपदाओं के समय पूरी तरह हाशिए पर पहुँच जाता है। एड्स महामारी एक आपदा का रूप ले चुकी है, क्योंकि इससे हर साल 2.5 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है। ये भी बताया गया है कि लगभग 3.3 करोड़ लोग एचआईवी या फिर एड्स से जूझ रहे हैं और लगभग 7हजार लोग हर रोज इससे संक्रमित हो रहे हैं।

पुष्कर तीर्थ पर 11 करोड़ खर्च होंगे

राजस्थान में अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर के विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों पर लगभग 11 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।कलेक्टर नवीन महाजन के अनुसार धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से पुष्कर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
पुष्कर में नया बस अड्डा बनाया जाएगा और पुराने बस अड्डे को पार्किंग स्थल में बदला जाएगा। इसी तरह नया मेला मैदान भी विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है।महाजन के अनुसार पुष्कर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ब्यावर रोड को केकडी से सीधे पुष्कर से जोड़ा जाएगा।

सचिन के ताज में एक और हीरा जड़ा

पहले कैस्ट्रॉल एशियाई क्रिकेट पुरस्कारों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को वन-डे के सर्वश्रेष्ट क्रिकेटर घोषित किया गया, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को गांगुली को 'एशियन बैट्‍समैन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड' से नवाजा गया है।
भारत के ही सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किए गए हैं। पता चला है कि सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली निजी व्यस्तताओं के कारण यहाँ होने वाले पहले कैस्ट्रॉल एशियाई क्रिकेट पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।
आयोजकों से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत के तीनों पूर्व कप्तानों ने समारोह में शिरकत नहीं कर पाने पर खेद जताया है। हालाँकि गांगुली की ओर से पुरस्कार लेने के लिए उनकी पत्नी के यहाँ पहुँचने की उम्मीद है।
सचिन इन दिनों फ्रांस में छुट्टियाँ मना रहे हैं, जबकि द्रविड़ बेंगलुरु में भारतीय टीम के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। गांगुली अपने पिता चंडीदास का उपचार करवाने के लिए लंदन गए हुए हैं।

दुर्रानी का नौकर राजकुमार गिरफ्तार

नई दिल्ली - सीबीआई ने शुक्रवार को नोएडा के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड मामले में दुर्रानी परिवार के घरेलू नौकर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि राजकुमार का 23 जून से 26 जून के बीच फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में झूठ पकड़ने की मशीन से जाँच, मनोवैज्ञानिक जाँच, ब्रेन मैपिंग तथा नार्को जाँच की गई थी।
उन्होंने बताया कि राजकुमार के धुले टीशर्ट की फॉरेंसिक जाँच के बाद उसमें मानव रक्त के अंश होने की बात सामने आने के मद्देनजर उसे गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि राजकुमार की टीशर्ट उसके घर से जब्त की गई थी। उन्होंने बताया कि कपड़े को आगे जाँच के लिए सीडीएफडी हैदराबाद भेजा गया है। राजकुमार को कल गाजियाबाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

शेयर बाजार 14 हजार के नीचे

मुंबई - महँगाई की आँच और कच्चे तेल के उबाल में आज देश के शेयर बाजार झुलस गए। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 620 अंक टूटकर 10 माह के बाद 14000 अंक से नीचे उतर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्‍टी ने 179 अंक की डुबकी लगाई।
अमेरिका के शेयर बाजारों में कल की भारी मंदी और एशियाई शेयर बाजारों के टूटने के कारण यहाँ भी कारोबार की शुरुआत से ही बिकवाली का दबाव था। पूरे सत्र के दौरान भारी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक को भी बढ़त नसीब नहीं हो सकी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 142 डॉलर प्रति बैरल के निकट पहुँच गईं। वहीं देश में महँगाई की दर 14 जून को समाप्त हुए सप्ताह में 0।37 प्रतिशत और बढ़कर अप्रैल 1995 के बाद के अधिकतम स्तर 11.42 प्रतिशत पर पहुँच गई। बाजार विशलेषक महँगाई की दर के 12 प्रतिशत से भी ऊपर निकल जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
बीएसई का सेंसेक्स कल के 14421।82 अंक की तुलना में 14127.76 अंक पर करीब तीन सौ अंक नीचा खुला और यही सत्र का अधिकतम स्तर भी रहा। इसके बाद सेंसेक्स निरंतर बिकवाली के दबाव में रहा और सत्र में नीचे में 13760.24 अंक तक लुढ़कने के बाद कुल 619.60 अंक अर्थात 4.30 प्रतिशत की डुबकी लगाकर 13802.22 अंक पर बंद हुआ।
सूचकांक का यह स्तर 21 अगस्त 2007 के 13989।11 अंक के बाद का न्यूतनम है।
एनएसई का निफ्टी 179।20 अंक अर्थात 4.15 प्रतिशत टूटकर 4136.65 अंक पर बंद हुआ। सत्र में यह नीचे में 4119.20 अंक तक गिरा। इससे पहले शुरुआत में निफ्टी कल के 4315.85 अंक की तुलना में 4315.30 अंक पर खुला और यही सत्र का उच्चतम स्तर भी रहा।
बीएसई में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि किसी भी वर्ग का सूचकांक बढ़त हासिल नहीं कर पाया। मिडकैप और स्मालकैप क्रमश: 3।19 तथा 2.68 प्रतिशत के नुकसान से क्रमश: 5558.75 तथा 6938.07 अंक पर बंद हुए। इनमें क्रमश: 183.29 तथा 191.01 अंक निकले।
अन्य सूचकांकों में धातु सूचकांक को 4।53 प्रतिशत अर्थात 630.96 अंक का झटका लगा। धातु सूचकांक 13292.45 अंक रह गया। कैपीटल गुड्स सूचकांक 4.09 अर्थात 445.09 अंक टूटा। बैंकेक्स 345.64 अंक, आइल एंड गैस 289.75 अंक, रियलटी 227.18 अंक और ऑटो 204.93 अंक नीचे आए।
एनएसई का निफ्टी मिडकैप 3।34 प्रतिशत गिरकर 2029.40 अंक रह गया। निफ्टी जूनियर 4.05 प्रतिशत के नुकसान से 6466.50 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में सत्र के दौरान कुल 2706 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 75।79 प्रतिशत अर्थात 2051 कंपनियों के शेयर घाटे में रहे, जबकि 601 अथवा 22.21 प्रतिशत में फायदा तथा 54 में स्थिरता रही।
सेंसेक्स से जुड़ी तीस कंपनियों में सबसे अधिक घाटा ऑटोमोबाइल वर्ग की अग्रणी टाटा मोटर्स के शेयर में 8।24 प्रतिशत हुआ। कंपनी का शेयर 40.35 रुपए के नुकसान से 445.05 रुपए रह गया। आवास ऋण उपलब्ध कराने वाली अग्रणी एचडीएफसी का शेयर 8.15 प्रतिशत अर्थात 182.15 रुपए गिरकर 2028.15 रुपए रह गया।
रियलटी कंपनी डीएलएफ का शेयर 5।70 प्रतिशत यानी 25.65 रुपए गिरकर 420 रुपए रह गया। सेंसेक्स के नुकसान वाले पहले 20 शेयरों में चार प्रतिशत और इससे अधिक की गिरावट रही। शानदार परिणाम के बावजूद टाटा स्टील का शेयर 4.01 रुपए अर्थात 30.35 रुपए गिरकर 721.15 रुपए रह गया।
प्रो लिमिटेड, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, अम्बुजा सीमेंट, जयप्रकाश एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, मारुति सुजूकी, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, सत्यम कंप्यूटर, इन्फोसिस, हिंडाल्को, भेल और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सेंसेक्स के नुकसान वाले पहले बीस शेयरों में शामिल थे।