Jul 29, 2008

मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन को हिरासत में लिया

मुंबई, २९ जुलाई- अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट की जांच में गुजरात पुलिस का सहयोग कर रहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही युवकों का संबंध कश्मीर से बताया जा रहा है जंहा के वे रहने वाले है। इन युवकों को पुलिस ने दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार में छापे के दौरान गिरफ्तार किया है और लगातार पूछताछ की जा रहीं तथा इस बात को जानने का प्रयास किया जा रहा है कि ये मुंबई क्यों आए थे। हालाकिं अभी तक इन युवकों का यहीं कहना है कि वो मुंबई में काम के सिलसिले में आए थे लेकिन वे यह नहीं बता पा रहें है कि किस काम के सिलसिले में आए थे।
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर और इन तिनों युवकों के पास एक लेपटॉप पाए जाने के बाद इनकों हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस केवल शक के आधार पर उनसें पूछताछ कर रहीं है अभी तक ऐसी कोई बड़ी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है जिसके आधार पर अहमदाबाद या बैंगलुरु धमाकों के तार इन युवकों से जुड़ते हो। ऐसा कहा जा रहा है कि आज दिन भर इन युवकों से पूछताछ होगी जब तक कि पुलिस को इनके बारें में सहीं सही जानकारी नहीं मिल जाती की उनकें मुंबई आने का मकसद क्या था और इनकीं प्रष्ठ भूमि क्या है।

No comments: