Oct 3, 2008

पाक के उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी हमला २१ मरे

वजीरिस्तान, ४ अगस्त- इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके में आज हुये अमेरिकी मिसाइल हमले में २१ लोगों की मौत हो गयी।
पाकिस्तानी समाचार चैनल “डॉन न्यूज” पर प्रसारित रिपोर्ट में खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में हुये इस मिसाइल हमले में १६ विदेशियों सहित २१ लोग मारे गये। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मिरानशाह से ३० किमी पश्चिम में स्थित मोहम्मदखेल गांव में यह हमला हुआ।
हालांकि इस बीच सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने खुफिया जानकारी का खंडन करते हुये अफगान सीमा में इस मिसाइल हमले की बात कही थी। पाकिस्तानी सीमा में इस तरह के किसी हमले की जानकारी मिलने से उन्होंने इंकार किया था।
जबकि खुफिया अधिकारियों ने इस हमले के बारे में पुख्ता जानकारी देते हुये कबालियों के घरों को हमले का निशाना बनाने की जानकारी दी है। फिलहाल सरकार की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है।
पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में मिरानशाह से ६० किमी पश्चिम में स्थित दत्ताखेल गांव में यह हमला हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कबायली इलाके में हुये इस हमले में कुछ लोग घायल भी हुये हैं।
गौरतलब है कि तालिबान और अलकायदा की सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले इस इलाके को आंतकवादियों से खाली कराने के लिये इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अमेरिकी मिसाइल हमले हो रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इन हमलों का सख्त विरोध करते हुये इस क्षेत्र में अपने स्तर पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने की बात कही है।

भारत में ३७ हजार महीने की मोटी कमाई करने वाले पिछडे लोग

नई दिल्ली, ३ अक्टूबर- सरकार ने क्रीमी लेयर के लिए आय की अधिकतम सीमा को ढाई लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर साढ़े चार लाख रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय किया। इससे अन्य पिछड़े वर्ग के और ज्यादा लोग आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रिय रंजन दासमुंशी ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया मंत्रिमंडल ने क्रीमी लेयर के लिए आय की सीमा को मौजूदा ढाई लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर साढ़े चार लाख रुपये प्रतिवर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों के आधार पर यह प्रस्ताव किया था। कैबिनेट के फैसले के आधार पर समुचित आदेश जारी करने के लिए इस फैसले से मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को अवगत कराया जाएगा।
ओबीसी आरक्षण पर क्रीमी लेयर के लिए सबसे पहले १९९३ में एक लाख रुपये की वार्षिक आयसीमा तय की गई थी जिसे २००४ में बढ़ाकर ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष किया गया था।

नैनो प्लांट को रतन टाटा सिंगूर से हटाने का एलान किया

कोलकाता, ३ अगस्त- टाटा मोटर्स के प्रमुख रतन टाटा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में कोई सर्वमान्य हल नहीं निकलने के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित छोटी कार नैनो का संयंत्र सिंगुर से हटाने की घोषणा की।
सूत्रों के अनुसार जहां तक नैनो प्रोजेक्ट अब गुजरात या महाराष्ट्र में स्थापित हो सकती है और गुजरात में नैनों प्रोजेक्ट लगाने को लेकर रतन टाटा गुजरात के मुख्यमंत्री से जल्द ही मुलाकात करेंगे ऐसा माना जा रहा है।
गौरतलब है कि नैनो प्रोजेक्ट को लेकर सिंगूर में काफी समय से विवाद चल रहा था और काफी प्रयासों के बावजूद भी इसका समाधान नहीं निकल पाया। जिसे देखते हुए रतन टाटा ने इस बात की घोषणा कर दी कि अब नैनो प्रोजेक्ट को सिंगूर में नहीं कहीं दूसरी जगह स्थापित करेंगे।
नैनो कार परियोजना से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के कारण संयंत्र का कामकाज २९ अगस्त से ही ठप पड़ा हुआ था।
राज्य सरकार ने टाटा मोटर्स को काम शुरू करने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन रतन टाटा ने कहा कि पुलिस संरक्षण में काम कर पाना संभव नहीं है जिसके बाद रतन टाटा ने हालात सामान्य नहीं होने की दशा में नैनो कार परियोजना को राज्य से बाहर ले जाने की बात कही थी और आज अंततः वो दिन आ गया जब रतन टाटा ने सिंगूर को टाटा कह ही दिया

भुजबल नें वापस लिया मानहानि का मुकद्दमा

मुंबई, ३ अक्टूबर- ताजा जानकारी के मुताबिक एनसीपी नेता छगन भुजबल ने शि‍वसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ लगाया गया मानहानि का मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि १९९७ में भुजबल ने 'सामना' में अपने खिलाफ छपे एक लेख पर शिकायत दर्ज कर बाल ठाकरे पर मानहानि का दावा लगाया था, लेकिन आज भुजबल ने बाल ठाकरे की उम्र का हवाला देते हुए मुकदमा वापस ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार भुजबल कोर्ट में मुकदमा वापस लेने की अर्जी देकर स‍ीधे ठाकरे के निवास 'मातोश्री' पर पहुँचे, जहाँ उन्‍होंने ठाकरे से मुलाकात की। अटकलें लगाई जा रही हैं कि भुजबल की शि‍वसेना में वापसी हो सकती है।