Aug 31, 2008

आर्थिक विकास दर घटकर ७.५ फीसदी आएगी!

नई दिल्ली, ३१ अगस्त- अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाली सिटीग्रुप ने अनुमान व्यक्त किया है कि भारत में निवेश की रफ्तार मंद पड़ सकती है और कड़ी मौद्रिक नीति से विकास दर घटकर ७.५ फीसदी पर आ जाएगी।
उधर, निवेश बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन साक्स ने हालांकि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर ७.८ फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
उल्लेखनीय है कि बढ़ती ब्याज दरों की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर घटकर ७.९ फीसदी पर आ गई जो साढ़े तीन साल में किसी भी तिमाही में सबसे कम है।
सिटीग्रुप ने अपनी नवीनतम रपट इंडियन ईको फ्लैश में वर्ष २००८-०९ के लिए जीडीपी विकास दर पहले के ७.७ फीसदी के अनुमान से घटाकर ७.५ फीसदी कर दिया है। सिटीग्रुप की विश्लेषक रोहिणी मल्कानी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और बढ़ती ब्याज दरों से निवेश पर दोहरी मार पड़ी है।

२१ वी सदी के सबसे भयानक तूफान का कहर

वाशिंगटन, ३१ अगस्त- कैरेबियाई खाड़ी से उठने वाले समुद्री झंझावात हैरिकेन का वर्ष २००८ के संस्करण "चक्रवात गुस्ताव" ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। डोमिनिक रिपब्लिक, हैती, जमैका को उजाड़ते हुए गुस्ताव ने रविवार सुबह ९ बजकर ३० मिनट (भारतीयसमयानुसार) पर क्यूबा में दस्तक दी। यहां उसने जमकर कहर ढाया। ८ १ लोगों को लील गया। सदी का सबसे भयानक तूफान बताए जा रहे गुस्ताव का रूख अमरीकी तट की ओर है।
अमरीकी सरकार का आंकलन है कि करीब १.५ करोड़ अमरीकी इस तूफान की चपेट में आएंगे। अभी तक यह अगस्त २००५ में आए "कैटरीना" से भयानक रूप धारण कर चुका है। इसके और भयावह होने की आशंका है। अमरीका के तटीय राज्य लूइसियाना, मिसीसिपी और टेक्सास में सरकार ने लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया है।
लूइसियाना के न्यूओरलियांस में राज्य सरकार ने आपातकाल जारी कर दिया है। लोगों की सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। तूफान से २५० किलोमीटर से भी तेज हवाएं चलेंगी। १८ फीट से ऊंची लहरे उठेंगी।

केंद्र ने बिहार में भेजे अतिरिक्त हेलीकाप्टर नौका

नयी दिल्ली ३१ अगस्त-केंद्र ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत कार्यों में राज्य सरकार की मदद के लिये सेना की एक कालम और तीन स्वास्थ्य दल को आज वहां के लिये रवाना किया।
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया।
अधिकारिक रूप से बताया गया है कि वहां दो और हेलीकाप्टर भेजे गये हैं। पांच हेलीकाप्टर पहले से ही राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में ८४ नाव और भेजी गयी हैं जबकि ११८ नौका पहले से ही राहत कार्य में लगी हैं।
राज्य सरकार ने और तिरपाल और लोहे की चादरें भेजे जाने का अनुरोध किया है । ०९७ टेंट भेजे जा चुके हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर बिहार के पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल झारखंड और उड़ीसा के राहत आयुक्त नौका और टेंट जैसे राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं।
गुजरात राहत आयुक्त ने चालक दल के साथ १२ मोटर नौका राज्य सरकार को देने की पेशकश की है।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिये १० करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

शाखा के स्थापना दिवस पर एड्स जागरुकता रैली निकली

वाराणसी, ३१ अगस्त- इंडियन रेडक्रास सोसायटी की वाराणसी शाखा के ७४ वें स्थापना दिवस पर शनिवार को सम्मान समारोह व एड्स जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान एड्स पर नियंत्रण व पीड़ितों की सेवा का संकल्प लिया गया। आईएमए भवन से निकली रैली में तीस सौ से अधिक पीयर एजुकेटर्स शामिल हुए। नारा लगा रहे एजुकेटर्स के हाथों में एड्स जागरुकता से संबंधित तख्तियां, पोस्टर व बैनर थे। रैली बेनियाबाग स्थित रेडक्रास भवन पहुंच कर समाप्त हुई जहां ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व लहुराबीर स्थित आईएमए भवन में मुख्य अतिथि एडीएम सिटी नलिन अवस्थी, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ।आर.एस.वर्मा ने रेडक्रास के संस्थापक हेनरी ड्यून्ट के चित्र पर माल्यार्पण किया।
रेडक्रास के चेयरमैन विजय शाह ने अतिथियों स्वागत किया। सचिव डॉ.संजय राय ने विगत नौ माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान यूथ पीयर एजुकेशन प्रोग्राम के तहत एचआईवी व एड्स जागरुकता अभियान से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त १९ स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यो व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यूथ पीयर एजुकेशन के अश्विनी कुमार झा, फुजैल अशरफ, अनुराधा श्रीवास्तव, अमित कुमार पाण्डेय, बजरंगी प्रजापति को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। धन्यवाद प्रकाश डॉ.शेषनाथ राय ने किया।

इलाहाबादः बस पलटी, ३ मरे, २७ घायल

इलाहाबाद, ३१ अगस्त- उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले में रविवार को एक निजी बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस एक्सीडेंट में २७ सवार घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद बस के चालक समेत दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के उपचार के लिए राहत कार्य जारी हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी घायलों तथा उनके परिजनों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए नवाबगंज थाना-प्रभारी ने मीडिया को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब गुजोर कस्बे से इलाहाबाद जा रही यात्री बस लालगोपालगंज कस्बे के निकट पलट गई।

मधुमेह से ग्रसित विश्व में हर चौथा व्यक्ति भारतीय

लखनऊ, ३१ अगस्त शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर सीधा प्रभाव डालने वाली बीमारी मधुमेह के रोगियों की संख्या में हाल के वर्षो में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और इस रोग से ग्रसित विश्व का हर चौथा व्यक्ति भारतीय है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकडों के अनुसार भी विश्व में सबसे अधिक मधुमेह रोगी भारत में है और इस बीमारी से पीडित प्रत्येक चौथा व्यक्ति भारतीय है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तीन करोड तीस लाख मधुमेह रोगी भारत में है और २०३० तक यह दर अनुमानित आठ करोड तक पहुंच जायेगी । संगठन के अनुसार विश्व में लगभग १७ करोड लोगों को मधुमेह है तथा वर्ष २०३० तक इसकी संख्या दोगुनी होने का अनुमान है । भारत के बाद मधुमेह रोगियों का दूसरा बडा देश अमरीका है जहां दो करोड ८० लाख लोग इससे पीडित है ।
आंकडों के अनुसार विश्वव्यापी स्तर पर प्रत्येक वर्ष ३.२ करोड लोगों की मृत्यु मधुमेह के कारण होती है । ३५ से ६४ वर्ष की आयु में कम से कम दस में से एक व्यक्ति की मौत का कारण डाइबिटिज है ।

पाक में जरदारी का पलडा भारी हुआ

इस्लामाबाद, ३१ अगस्त- पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार आसिफ् अली जरदारी को दो और पार्टियों का समर्थन मिलने के बाद उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है । पाकिस्तान की कट्टर इस्लामी पार्टी जमात उलेमा ए इस्लाम और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी एस ने जरदारी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है ।
जमात उलेमा ए इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फ्जलुर रहमान ने कहा है कि उनके सांसद और विधायक जरदारी का समर्थन करेंगे । जमात के नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली में कुल ४८ सदस्य है । राष्ट्रपति पद के चुनाव में कुल ११७० विधायक और सांसद हिस्सा लेंगे । पाकिस्तान के उच्च सदन.सीनेट.में सौ सदस्य है जबकि नेशनल असेंबली में ३४२ सदस्य है । पंजाब प्रांतीय असेंबली में ३७१ सिंध असेंबली में १६८ पश्चिमोत्तर सीमावर्ती प्रांत में १२४ और बलूचिस्तान असेंबली में ६५ सदस्य है ।

Aug 30, 2008

कोसी का कहर झेल रहा है बिहार

बिहार, ३० अगस्त-कोसी नदी में आई भयानक बाढ़ में सेना की एक बचाव नौका डूब गई। इस नाव पर सवार पचास लोगों में से कम से कम 15 के डूब जाने की आशंका है । मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक ओपी भास्कर ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि सेना की यह नाव बाढ़ में घिरे लोगों से भरी थी और इसके डूब जाने से कम से कम पंद्रह लोग डूब गए हैं, जिनके जीवित बचने की संभावना नहीं है ।
भास्कर ने बताया, "मुरलीगंज़ थाने के अंतर्गत मीरगंज इलाक़े में सेना की नाव लोगों को बचाने के लिए गई थी, वहाँ धारा बहुत तेज़ थी, नाव उलट गई और बहाव में कई लोग बह गए, हमने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया और लगभग ३० लोगों को निकाल लिया गया लेकिन पंद्रह के क़रीब लोगों को नहीं बचाया जा सका।"
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाव पर लगभग ५० लोग सवार थे, यह घटना भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे के आसपास हुई। उन्होंने बताया कि बचाव दल में शामिल सेना के एक हवालदार और एक पदाधिकारी के डूब जाने की भी आशंका है ।
ख़राब मौसम के कारण बचाव और राहत कार्यों में ख़ासी दिक्कत आ रही है और सैकड़ों गाँव बाढ़ के पानी की चपेट में हैं । उधर भारत के प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर चुके हैं और उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुँचाने के लिए १००० करोड़ के पैकेज की घोषणा की है ।
कोसी नदी का तटबंध टूटने के बाद आई इस बाढ़ ने भारत के बिहार राज्य के १५ ज़िलों को अपनी चपेट में ले लिया है और इससे २५ लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। लेकिन चार ज़िलों, सुपौल, सहरसा, अररिया और मधेपुरा में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है ।
सेना की मदद से प्रशासन लोगों को बचाने और राहत पहुँचाने में लगा हुआ है और अब तक एक लाख २४ हज़ार लोगों को बाढ़ के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा चुका है. लेकिन मौसम विभाग ने अगले ४८ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और इससे प्रशासन और परेशान हो गया है ।
हेलिकॉप्टर से खाद्य पैकेट गिराए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी याद में ऐसी भयंकर बाढ़ नहीं देखी है। माना जा रहा है कि कोसी नदी ने अपनी धारा बदल ली है और अब वह उस रास्ते से बह रही है जहाँ से दो सौ साल पहले बहा करती थी और इसी के कारण बाढ़ उन इलाक़ों तक पहुँच गई है जहाँ पहले बाढ़ नहीं आती थी ।
प्रशासन ने ३९६ मोटर बोट और नावों से लोगों को बचाने का काम जारी रखा हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने और बोट मंगवा ली हैं और जल्दी ही ७०० बोट और नावें लोगों को बचाने में लगा दी जाएँगीं।
राज्य सरकार के अनुसार बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित चार ज़िलों में अब तक ६५ हज़ार से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है और सभी १५ ज़िलों में एक लाख २४ हज़ार लोग बचाए जा चुके हैं।
फ़िलहाल प्रशासन तीन हेलिकॉप्टरों की मदद से बाढ़ में फँसे हुए लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री गिराने के काम में लगा हुआ है। लेकिन केंद्र सरकार ने अधिक क्षमता वाले बड़े हेलिकॉप्टर देने का आश्वासन भी दिया है।

आसाराम बापू और उनके बेटे आरोपों से बरी

इंदौर, ३० अगस्त- विवादों में घिरे संत आसाराम बापू और उनके पुत्र नारायण सांई को आज उस समय बड़ी राहत मिली जब गुजरात सरकार ने यहां उच्च न्यायालय में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि दोनों के खिलाफ कोई फौजदारी प्रकरण है ही नहीं।
न्यायाधीश डब्ल्यू.ए.शाह की अदालत में गत १३ अगस्त को नारायण सांई की ओर से अभिभाषक पी.के.सक्सेना ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इस याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने गुजरात सरकार को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा था।
आज गुजरात सरकार की ओर से दिए गए जवाब पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश महोदय ने यह कहकर नारायण सांई की अग्रिम जमानत की अर्जी निरस्त कर दी कि जब इन दोनों के खिलाफ कोई प्रकरण ही नहीं तो जमानत की क्या अवश्यकता है ।
नारायण सांई की अग्रिम जमानत की अर्जी में कहा गया था कि गुजरात पुलिस और सीआईडी उन्हें अहमदाबाद स्थित उनके पिता के आश्रम में हुई दो बच्चों की मौत के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
इन्दौर उच्च न्यायालय को गुजरात सरकार द्वारा भेजे गए जवाब में कहा गया कि न तो आश्रम में हुई दो बच्चों की मौत या अन्य किसी भी मामले में नारायण सांई या आसाराम बापू के विरुद्ध कोई प्रकरण दर्ज है।
गुजरात पुलिस की ओर से प्रस्तुत इस जवाब के बाद न्यायालय ने नारायण सांई की अग्रिम जमानत की अर्जी निरस्त कर दी। नारायण सांई के अभिभाषक पी.के.सक्सेना ने यहां यूनीवार्ता को बताया कि कल न्यायालय में नारायाण सांई स्वयं भी उपस्थित हुए थे।

Aug 29, 2008

झारखंड: शिबू सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया

रांची, २९ अगस्त- झारखंड में तीन दिन पुरानी शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ३४ मतों के मुकाबले ४२ मतों से विश्वास मत हासिल कर लिया।
विश्वासमत के लिए विधानसभा का शुक्रवार को विशेष सत्र बुलाया गया था और छह घंटे चली बहस के बाद मतदान शुरू हुआ।
सदन में सदस्यों की संख्या ८१ है। एक महीने पूर्व जनता दल (एकीकृत) के विधायक रमेश सिंह मुंडा की माओवादियों द्वारा की गई हत्या के बाद से एक सीट रिक्त है।
सभापति आलमगीर आलम ने इस विश्वासमत के लिए भारतीय जनता पार्टी के दो निलंबित विधायकों विष्णु भैया और मनोहर टेकरीवाल को कल मताधिकार से वंचित कर दिया था। इसके अलावा एक निलंबित भाजपा विधायक कुंती सिंह मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।
११ मार्च २००५ में बहुमत जुटानें में नाकाम रहे सोरेन ने शुक्रवार को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। सोरेन और उनके ११ सहयोगियों को २७ अगस्त को शपथ दिलाई गई थी।

प्रसिद्ध अभिनेत्री जयश्री गडकर का निधन

मुंबई, २९ अगस्त- हिन्दी और मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री जयश्री गडकर उम्र ६६ का आज यहां निधन हो गया ।
श्रीमती गडकर कुछ समय से बीमार थी उनके परिवार में अभिनेता पति बाल धुरी और एक पुत्र हैं ।
श्रीमती गडकर ने चार दशक से भी लम्बे फिल्मी कैरियर में २५० से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया जिनमें कई पौराणिक फिल्में भी शामिल हैं । उन्होंने ने बाल नृत्य कलाकार के रूप में फिल्मों में अपने केरियर का आगाज किया । मानिनी, वेजन्ता, सवाल माझा आईका, और साधी मनसा फिल्मों के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।
मराठी फिल्मों में उनकी राजा गोसावी के साथ जोडी बनी और दोनों ने आलिया भोगसी, उतवला आवारा, याला, जीवन ऐसे नवरा, अवागाकी संसार और पैसाचा पाउस जैसी कई सफले फिल्में दी । उन्हें तमाशा और लावणी जैसे लोकनृत्य पर आधारित फिल्मों से काफी लोकप्रियता मिली ।

टाटा की सिंगूर स्थित कंपनी में कम ठप्प

सिंगूर, २९ अगस्त- तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई घेराबंदी के छठे दिन टाटा मोटर्स की कार परियोजना में आज काम बंद रहा। कल रात कर्मचारियों को हुई दिक्कत के कारण कंपनी ने निर्णय लिया कि किसी शिफ्ट में काम नहीं होगा।
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने यहां कहा कि कंपनी के कमचारी और ठेके पर काम करने वाले श्रमिक कल देर रात संयंत्र से गए इसलिए यह कंपनी का फैसला है कि आज की तीनों शिफ्ट में परियोजना स्थल पर कोई कर्मचारी नहीं होगा।
ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 24 अगस्त से उस संयंत्र का घेराव किया हुआ है जिसकी स्थापना विश्व की सबसे सस्ती कार का विनिर्माण के लिए किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता परियोजना के लिए आवंटित कृषियोज्ञ भूमि के कुछ हिस्से को वापस करने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन से फैक्ट्री का कामकाज पर असर हुआ है।
अनुराधा तलवार के नेतृत्व वाले किसानों के मंच खेत मजदूर समिति के समर्थकों ने कथित तौर पर देर रात तक संयंत्र के मजदूरों को जाने नहीं दिया। फैक्ट्री के मुख्य द्वार के सामने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। कल ठेके पर काम करने वाले सिर्फ १५ फीसदी मजदूर काम पर आए जबकि इंजीनियरों की भी उपस्थिति भी कम रही।

भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर कमी आयी

नई दिल्ली, २९ अगस्त- भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष २००८-०९ की पहली तिमाही में ७.९ प्रतिशत रही है । पिछले साल की पहली तिमाही में ये ८.८ प्रतिशत थी और उससे एक साल पहले विकास दर ९.२ प्रतिशत थी.
पर्यवेक्षकों के अनुसार ये पिछले तीन साल में अर्थव्यवस्था के विकास की सबसे धीमी गति है।
ये माना जा रहा है कि आर्थिक विकास दर का धीमा होना तय था क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने महँगाई को नियंत्रण में करने के लिए हाल में ब्याज दर बढ़ाया था। इसी के साथ तेल, खाद्य सामग्री की कीमतें भी बढ़ी थी और महँगाई पिछले १३ साल में सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गई थी । महत्वपूर्ण है कि केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि यदि सकल घरेलु उत्पाद पहली तिमाही के मुताबिक ही बाक़ी के साल में भी रहता है तो अर्थव्यवस्था की विकास दर लगभग आठ प्रतिशत ही रहेगी।
भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक वर्ष २००६-०७ में भारत की सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर ९.६ प्रतिशत थी जो पिछले १८ साल में सबसे ज़्यादा थी ।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सौमेत्र चौधरी ने कहा है, "इन आँकड़ों से कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जब आप वित्तीय स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश करते है तो विकास दर घटती ही है । लेकिन विकास दर बहुत ज़्यादा नहीं गिरी है क्योंकि पीछे का इतिहास देखा जाए तो ७.९ की विकास दर काफ़ी ऊँची है।"
निर्माण क्षेत्र की विकास दर लगभग आधी होकर ५.६ प्रतिशत हो गई जबकि इससे पहले ये १०.९ प्रतिशत थी। ११.८ प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में विकास दर ७.३ प्रतिशत थी । कृषि और संबंधित क्षेत्रों में विकास दर पिछले साल के ४.४ प्रतिशत से घटकर तीन प्रतिशत रह गई ।
बिजली, गैस और पानी की सप्लाई अन्य प्रमुख क्षेत्र है जिनकी विकास दर में कमी आई है। पहले ये ७.९ प्रतिशत थी और अब ये घटकर २.६ प्रतिशत हो गई है ।
सेवा क्षेत्र, होटल, यातायात और संचार सेवाओं की विकास दर ज़्यादा नहीं घटी और ये पिछले साल के १३.१ के मुकाबले में ११.२ प्रतिशत थी. वित्तीय क्षेत्र, बीमा, व्यावसायिक सेवाओं की विकास दर १२.६ प्रतिशत के घट कर ९.३ प्रतिशत हो गई है ।

आज सम्मानित होंगे महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली, २९ अगस्त- राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल शुक्रवार की शाम देश के सबसे बड़े खेल सम्मान 'राजीव गाँधी खेल रत्न' से भारतीय वन-डे क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पुरस्कृत करेंगी।
इसके अलावा वे अन्य खेल हस्तियों और प्रशिक्षकों को भी अर्जुन पुरस्कार व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। धोनी चूँकि श्रीलंका में वन-डे श्रृंखला खेलने में व्यस्त हैं इसलिए उनकी ओर से उनके माता-पिता पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
भारतीय हॉकी को शिखर पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेजर ध्यानचंद की याद में शुरू किए गए ध्यानचंद पुरस्कार से भी राष्ट्रपति तीन पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। स्व. ध्यानचंद के जन्म दिन के मौके पर देश भर में 'खेल दिवस' मनाया जाता है। इसी खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति देश के तमाम वर्तमान व पूर्व खिलाड़ियों सहित प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगी।

नया कंपनी विधेयक संसद के आगामी सत्र में. मंत्रिमंडल

नई दिल्ली, २९ अगस्त- सरकार कंपनियों के प्रमोटरों के लिए शेयर खरीदने के नियम कायदे कडे करने और अन्य प्रावधानों वाला नया कंपनी विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश करेगी ।
प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में नए कंपनी विधेयक २००८ को मंजूरी दी गई जो १९५६ के कंपनी कानून का स्थान लेगा ।
विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं को बताया कि नए विधेयक में कंपनियों से जुडे विवादों के निबटारे के लिए विशेष अदालतें गठित करने का प्रावधान भी होगा ।
नए विधेयक के तहत एक ही व्यक्ति कंपनी की स्थापना कर सकेगा तथा कंपनी मालिकों को डिस्काउन्ट पर शेयर जारी करने की मनाही होगी ।
इसमें कंपनी भागीदारों की संख्या पर लगी रोक हटाई जाएगी तथा कंपनी के बोर्ड में कम से कम ३३ प्रतिशत स्वतंत्र निदेशकों की मौजूदगी अनिवार्य होगी ।
यह ध्यान दिलाने पर कि क्या विधेयक के प्रावधान सेबी के सिफारिशों के विपरीत नही हैं जिनमें हर सूचीबद्ध कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या कम से कम ५० प्रतिशत रखने की बात है।मंत्री ने कहा कि कंपनी विधेयक २००८ विशेष कानून होगा ।
इस सवाल पर कि क्या विधेयक संसद के १७ अक्टूबर से शुर हो रहे सत्र में पेश किया जाएगा श्री सिब्बल ने कहा मंत्रिमंडल ने ऐसा ही तय किया है1

उड़ीसा में कर्फ्यू किंतु हिंसा जारी

भुवनेश्वर, २९ अगस्त- उड़ीसा के हिंसाग्रस्त कंधमाल जिले में आज कर्फ्यू के बावजूद छिटपुट हिंसक घटनाएं जारी हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक वरिष्ठ नेता समेत पांच लोगों की हत्या के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने आज आईएएनएस को बताया कि कंधमाल के विभिन्न इलाकों से छिटपुट हिंसा की खबरें आई हैं। कंधमाल जिले के फिरिंगिया, टिकाबाली और उदयगीरी इलाकों से हिंसक घटनाओं की खबरें मिली हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में उग्र भीड़ ने विभिन्न जगहों पर सड़कों पर जाम लगाया।
उन्होंने कहा कि कंधमाल जिले में चार हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां कम से कम १३७ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार राज्य के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार से हो रही हिंसा में अब तक ११ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्थानीय समाचार चैनलों और समाचार पत्रों के अनुसार सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम १७ लोग मारे गए हैं, जिनमें १३ शव बरामद किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को कंधमाल जिले के एक आश्रम में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान विहिप की केंद्रीय सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बिहार में बाढ़ से स्थिति और भी भयावह

पटना, २९ अगस्त- बिहार में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से राज्य में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। कोसी नदी अब मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया और फारबिसगंज के नए क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले रही है।
उधर, नई दिल्ली में राजद प्रमुख व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विहार में आई प्रलयकारी बाढ़ को देखते हुए वहां सेना के तीनों अंगो को अबिलम्ब तैनात करने की पीएम से मांग की है। बृहस्पतिवार को लालू यादव ने प्रधानमंत्री के साथ बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। रेलमंत्री ने प्रधानमंत्री से अ‌र्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां, मोटर वोट, हेलीकाप्टर एवं अन्य जरुरी सामग्री उपलब्ध कराने की भी मांग की। उन्होने कहा कि राज्य में अभी भी लोग फंसे पड़े है उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना आवश्यक है। लालू यादव ने गृहमंत्री शिवराज पाटिल तथा कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर से भी बिहार में आई बाढ़ के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव को निर्देश दिया कि बिहार की बाढ़ के मामलों में बिना विलम्ब किए कार्रवाई की जाए।
वहीं राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार अब तक बाढ़ में २० लाख लोग फंसे हुए है। सेना की मदद से अब तक डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। पूर्णिया जिले के बीकोठी, बनमनखी, रूपौली और धमदाहा प्रखंडों में कोसी का कहर जारी है। जलस्तर में वृद्धि बीकोठी की ढीबराधनी, भनसारा व लतहारा पंचायतों में कई लोग प्रभावित है। बनमनखी-मुरलीगंज सीमा पर चैनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-१०७ का आधा हिस्सा पानी में बह गया है।
अररिया के नरपतगंज प्रखंड के कई नए गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुपौल जिले के वीरपुर, बलुआ, छातापुर, त्रिवेणीगंज के इलाके में पानी का दबाव बढ़ा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव आर के सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में निजी नाव वाले लोगों को बाहर निकालने की एवज में दो-तीन हजार रुपए ले रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी नावों को जप्त किया जाएगा।
सिंह ने बताया कि प्रभावित इलाकों में २३४ नावें और ५० से अधिक मोटरबोट चल रही है तथा २५० नाव और भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सेना की एक-एक टुकड़ी अररिया, सुपौल और मधेपुरा में लगी हुई है और हेलीकाप्टर के जरिए अब तक २३ हजार खाने के पॉकेट गिराए जा चुके है।
उधर, जलसंसाधन विभाग, मोतिहारी के मुख्य अभियंता श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि पिछले २४ घंटे के दौरान नेपाल के पाखरा और भैरहवां में लगातार बारिश होने के कारण वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से पिछले २४ घंटे में दो लाख ५० हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है।

Aug 28, 2008

राहुल गाँधी नें मायावती को निशाने लिया

इलाहाबाद, २९ अगस्त-उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि वे केंद्र की मदद वाली गरीबों से संबंधित योजनाओं को कार्यान्वित नहीं कर रही हैं।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गरीबों के कल्याण से संबंधित योजनाओं के लिए संप्रग सरकार द्वारा पर्याप्त धनराधि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद इनका ईमानदारी से कार्यान्वयन नहीं किया जा रहा है।
शहर की अपनी पहली राजनीतिक यात्रा के दौरान राहुल ने कहा कि धन दिल्ली से लखनऊ तक तो पहुँच जाता है, लेकिन आप तक नहीं पहुँचता।
कांग्रेस महासचिव की इलाहाबाद यात्रा के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने महँगाई और अन्य मुद्दों को लेकर बहुत से स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए।

हापुड़ में नाबालिंग लड़की के साथ बलात्कार

हापुड़, २९ अगस्त- हापुड़ में एक किशोरी के साथ नशेड़ी ने बलात्कार किया। किशोरी को गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल जांच में भी किशोरी के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है। हापुड़ के एक मोहल्ले में १४ साल की किशोरी बुधवार शाम को अपने घर में अकेली थी।
इसी बीच, पड़ोस में रहने वाला गुड्डू नाम का युवक उसके घर आ गया। नशे में धुत गुड्डू सुमन को जबरन अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में वह सुमन को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। देर शाम तक जब सुमन घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। सुमन बेहोशी की हालत में गुड्डू के घर में मिली।
होश में आने पर उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

महंगाई दर ०.२३ प्रतिशत घटकर १२.४० प्रतिशत पर

नई दिल्ली, २८ अगस्त- थोक मूल्य सूचकांक की वार्षिक वृद्धि पर आधारित मुद्रास्फीति की दर गत १६ अगस्त को समाप्त सप्ताह में ०.२३ प्रतिशत घटकर १२.४० प्रतिशत रह गई।
यहां जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खनिज और ईधन के दाम कम रहने से मुद्रास्फीति दर में गिरावट आई है। एक सप्ताह पहले यह १२.६३ प्रतिशत थी। पिछले १६ वर्षो में यह मुद्रास्फीति का सर्वोच्च आंकड़ा रहा है।
खनिजों, ईधन, ऊर्जा, प्रकाश एवं लुब्रीकेंट्स के मंदा होने से महंगाई की दर पर असर रहा। २८ सप्ताह के बाद महंगाई की दर में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। पिछले चार सप्ताह से महंगाई की दर १२ प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। पिछले साल आलोच्य अवधि में महंगाई मात्र ३.९९ प्रतिशत थी।
अंतिम आंकड़ों की प्राप्ति पर २१ जून को समाप्त सप्ताह में महंगाई की दर पहले के अनंतिम ११.६३ प्रतिशत के मुकाबले ११.९१ प्रतिशत पर स्थाई हो गई। विभिन्न अनुमानों में महंगाई की दर के बढ़कर १२.८० प्रतिशत से ऊपर निकलने की संभावना जताई गई थी।

आगरा में एक पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या

आगरा, २८ अगस्त-आगरा के संजय प्लेस क्षेत्र में गुरुवार को एक पत्रकार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि पत्रकार का एक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
हत्यारे घटना के बाद से फरार हैं। महेश शर्मा एक स्थानीय दैनिक में क्राइम रिपोर्टर थे। गुरुवार को दोपहर १ बजे के लगभग वे संजय प्लेस से गुजर रहे थे कि वह घात लगाए बैठे ३-४ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उधर, से गुजर रहे लोगों ने हमलावरों का पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकले।
बुरी तरह घायल महेश तथा उसके साथी को तुरन्त जीजी नर्सिम होम संजय प्लेस में भर्ती कराया गया, लेकिन लगभग २ घंटे के बाद महेश की मृत्यु हो गई। एसएसपी आगरा रघुवीर लाल ने बताया कि हत्यारों के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य को पकड़े के प्रयास जारी हैं।

राष्ट्रीय आपदा है बिहार की बाढ़: प्रधानमंत्री

बिहार, २८ अगस्त-कोसी नदी के कहर से अब तक ४० लाख लोग विस्थापित माने जा रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग फंसे पड़े हैं, जिनको निकालने की कोशिशें जारी हैं। १४ जिलों के दूरदराज के इलाके बिल्कुल अलग-थलग पड़े हैं। नावों की संख्या बढ़ाने का दबाव लगातार बना हुआ है।
हालांकि केंद्र सरकार ने बिहार को १००० करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन कई दिनों से फंसे लोगों को मदद पहुंचाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। खाने के सामान के पैकेट बांटे जा रहे हैं, लेकिन ये सभी पीड़ितों की पहुंच से अभी भी बाहर है। राहत के पैकेट में चूड़ा, चीनी, सत्तू दिया जा रहा है। साथ ही नमक और माचिस की डिब्बी भी बांटी जा रही है। बिहार के विस्थापित लाखों लोगों को बड़े पैमाने पर मदद की जरूरत है।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथसंप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, रसायन और उर्वरक मंत्री रामविलास पासवान तथा केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे।
प्रधानमंत्री ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को निकालने और पीड़ितों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए उच्च क्षमता वाले हेलीकॉप्टरों को लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

भदोही बन रही है संदिग्धों की पनाहगाह

भदोही, २८ अगस्त-आतंकवादियों की शरण स्थली के रूप में बदनाम हो रही कालीन नगरी ने क्या जाने-अनजाने उन बंग्लादेशी घुसपैठियों को भी पनाह दे डाली है जो समय बीतने के साथ यहां के सरकारी अभिलेखों में अपना नाम दर्ज कराकर स्थायी निवासी बन चुके है। यदि इसका खुलासा समय रहते नहीं किया गया तो संभव है निकट भविष्य में कालीन नगरी आतंकवादियों की शरण स्थली के रूप में कलंकित हो सकती है।
देश की खुफिया एजेंसियों के हवाले से यह बात कई बार सामने आ चुकी है कि पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिये बांग्लादेश की सीमा एक सुरक्षित रास्ता है। जहां से वे आसानी से सीमा पार कर देश में प्रवेश कर जाते है और देश के विभिन्न स्थानों पर झोपड़ी बनाकर या फिर किराये पर मकान लेकर बस जाते है। पश्चिम बंगाल व बंग्लादेशियों के बीच अन्तर कर पाना लोगों के लिये मुमकिन नहीं होता। लिहाजा खुद को पश्चिम बंगाल का बताकर बंग्लादेशी आसानी से देश के विभिन्न हिस्सों सहित भदोही में भी रह रहे है।
बताते चलें कि गत पांच वर्ष पूर्व स्थानीय अधिसूचना इकाई द्वारा की गयी जांच में सैकड़ों ऐसे संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया था जो खुद को पश्चिम बंगाल का बताते है। खुफिया विभाग को इसका सत्यापन पश्चिम बंगाल सरकार से कराना था जो एसपी के माध्यम से संभव था। समय बीतने के साथ यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सत्यापन कार्य में लंबा समय बीतने के साथ ही चिन्हित तमाम संदिग्ध बकायदा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ ही राशन कार्ड बनवाकर स्थायी निवासी का भी अधिकार हासिल कर चुके है।
करीब चार माह पूर्व जागरण द्वारा खमरिया में लगाये गये नागरिक समस्या शिविर में एक और भी चौकाने वाला मामला सामने आया था जिसमें वोट पाने के खातिर नगर पंचायत के अधिकारी की मुहर लगी हुई हस्ताक्षर युक्त सादा निवास प्रमाण पत्र पकड़ में आया था जो चुनाव के दौरान किसी का भी नाम भरकर दे दिया जाता था। इसके आलावा भदोही-औराई रोड पर स्थित सर्रोई बाजार में एक मिशन के रूप में बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा है । प्रशासन की उदासीनता व खुफिया तंत्र के शांत बैठने से ना जाने कितने संदिग्ध चेहरों को कालीन नगरी पनाह देने को मजबूर हो गयी है।
ऐसे लोगों के स्थायी निवास के सत्यापन व क्रियाकलापों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आतंकवाद के नाम पर हाशियें पर आयी कालीन नगरी की फिजा ही बदल सकती है। हालांकि इस मामले में बुधवार को मंडल के डीआईजी चंद्रदेव तिवारी ने पत्रकारों के सवाल पर इस बात को स्वीकार करते हुये सत्यापन जांच रिपोर्ट तलब करने की बात कही है।

बम्बई उच्‍च न्‍यायालय की महाराष्‍ट्र सरकार को फटकार

मुंबई, २८ अगस्त- बंबई उच्‍च न्‍यायालय ने आज मराठी बोर्ड लगाने के मामले पर राज्‍य की विलासराव देशमुख सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि राज्‍य सरकार ने कहा कि दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान क्‍यों नहीं की? मराठी में दुकानों के सामने तख्तियां लगाने के मुद्दे पर मुम्‍बई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की गुंडागर्दी जारी है। मनसे ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदारों में मराठी में तख्तियां नहीं लगाई तो वह अपने तरफ से व्‍यापारियों को सबक सिखाएगी।
इसी के बाद कुछ व्‍यापारियों ने बंबई उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दाखिल की। अदालत ने इस मामले में गृह सचिव को तलब किया है। अब इस मामले पर सुनवाई दोपहर 3बजे होने की संभावना है। इस वक्‍त राज्‍य सरकार अदालत में अपना पक्ष प्रस्‍तुत करेगी।
इसके पूर्व भी व्‍यापारियों की एक बैठक में मनसे कार्यकर्ता उत्‍पाद मचा चुके हैं। इस बैठक में मौजूद फिल्‍म निर्देशक महेश भट्ट और जाने माने वकील मजीद मेनन से मनसे कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की थी।
इधर राज्‍य की विलासराव देशमुख सरकार इस मामले में ढीला रवैया अपना रही है। उसने एक तरह से मनसे कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी मचाने की खुली छूट दे रखी है।

इग्नू पूर्वोत्तर में तीन नये संस्थान खोलेगा

शिलांग, २८ अगस्त- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने दूरदराज इलाकों में रहने वाली जनता को शिक्षित करने के मकसद से पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र समेत तीन नये संस्थान खोलने का निर्णय लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघालय की राजधानी शिलांग में व्यावसायिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल कंपीटेंसी एण्ड अडवांसमेंट आफ टीचिंग तथा पूर्वोत्तर अनुसंधान एवं विकास केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव है ।
क्षेत्र की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए इग्नू के यहां नये संस्थान खोलने की योजना के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहमत हो गया है । इग्नू फिलहाल ये संस्थान स्थापित करने के लिये जगह के चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रुप दे रहा है ।

Aug 27, 2008

मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे को चतावनी दी

मुम्बई, २७ अगस्त- मुम्बई पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने आज स्पष्ट किया है कि दुकानों पर “मराठी साईन बोर्ड” के मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
भारती ने यह बात मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुलिस थानों को भेजे गए एक कथित “पत्र” के बारे में सवाल पूछने पर कही। उन्होंने ऐसे किसी पत्र की जानकारी होने से इंकार किया और कहा कि कानून अपना काम करेगा।
इस कथित पत्र में राज ठाकरे ने पुलिसकर्मियों को “मराठी भाषी ” होने का वास्ता देते हुए उनसे “अपील” की है कि मुम्बई की दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साईन बोर्ड मराठी में करने के मुद्दे पर अगर मनसे कार्यकर्ता कल से आंदोलन करें, तो पुलिस उनके प्रति नरमी बरते।
उल्लेखनीय है कि मनसे ने साईन बोर्ड मराठी में करने को लेकर मुम्बई के व्यापारियों और व्यावसाइयों को २८ अगस्त तक की “अंतिम तिथी” दी हुई है और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मुद्दे पर मंगलवार को दक्षिण मुम्बई के कफ परेड इलाके में भी मनसे कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया था।
व्यापारियों ने इस संदर्भ में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के निर्णय कि “साईन बोर्ड मराठी में आवश्यक है” को बॉम्बे उच्च न्यायालय में चुनौती दी हुई है, जिसपर कल सुनवाई होनी है।
व्यावसाइयों का कहना है कि २००१ में भी ऐसी कोशिश की गई थी लेकिन उच्च न्यायालय ने तब इस मुद्दे पर स्थगन दे दिया था।

शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

रांची, २७ अगस्त- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
यहां ऐतिहासिक मोराबादी मैदान पर सोरेन के अलावा ११ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।
राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
झारखंड राज्य का १५ नवम्बर २००० को गठन होने के बाद वे राज्य के छठे मुख्यमंत्री हैं।
शपथ लेने वाले मंत्रियों में स्टीफन मरांडी (निर्दलीय), सुधीर महतो (झामुमो), कमलेश कुमार सिंह (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), अनोस इक्का (निर्दलीय), हरिनारायण राय (निर्दलीय), जोबा माझी (निर्दलीय), नलिन सोरेन (झामुमो), बंधु तिर्के (निर्दलीय), अपर्णा सेनगुप्ता (फॉरवर्ड ब्लॉक), दुलाल भुइया (झामुमो) और भानू प्रताप साही (निर्दलीय) शामिल हैं।

बेटे की जिंदगी के लिए माँ ने लोगों से गुहार लगाई

सीतामढ़ी, २७ अगस्त- 'कोई मेरे लाल की जिंदगी बचा ले।' ममता का आंचल फैलाये एक मां कुछ ऐसे ही अपने पुत्र की जिंदगी की भीख मांगती फिर रही है। वहीं गरीब पिता अपने पुत्र की ईलाज के लिए सहयोग व जिंदगी बचाने के लिए 'खून' मांगता दर-दर खाक छानता फिर रहा है। बावजूद इसके न कोई मसीहा मिल रहा है और नहीं कोई रहनुमा ही।
यहां तक स्वयंसेवी संस्था व सरकारी सहायता के लिए जटिल कागजी प्रक्रिया से गरीब पिता के कदम लड़खड़ाने लगी है वहीं मासूम की जिंदगी खतरे में पड़ती दिख रही है। डुमरा रोड स्थित सीतांजलि सर्विसिंग सेंटर नामक दुकान के छोटे कमरे में फर्स पर लेटा १४ वर्षीय गौरव जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। जहां बैठी उसकी मां कभी पुत्र को देखती है तो कभी पति पारस प्रसाद को। उसके पुत्र को बोन मैरो प्लास्टिक एनीमिया नामक गंभीर बीमारी है। इसके इलाज पर १५ से २० लाख रुपये खर्च आता है।
लखनऊ में इस बीमारी की पुष्टि होने के बाद पैसों के अभाव में पुत्र को लेकर श्री प्रसाद वापस आ गये। जहां पुत्र की जिंदगी व मौत के बीच जद्दोजहद जारी है। हर सप्ताह गौरव को एक बैग ओ पोजेटिव खून चढ़ानी पड़ती है। खुले बाजार में इसकी कीमत ८५० रुपये चुकानी पड़ती है। यहां ब्लड बैंक नाकारा है। लिहाजा खून मिलना संभव नहीं है। स्वयंसेरी संगठन भी हाथ खड़े कर चुके हैं।
लाचार मां-बाप के पास न तो पैसे हैं और न खून मिल रहा है। हालांकि डीएम विजय कुमार ने ईलाज की व्यवस्था की बात कही है। लेकिन इसके लाभ के लिए कागजी प्रक्रिया की जटिलता तत्काल समस्या का समाधान नहीं करती दिख रही है। ऐसे में इंतजार है एक फरिश्ते की जो मासूम गौरव की जिंदगी बचा एक मां के आंचल को गुलजार रहने दे।

जम्मू में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ ४ की मौत

जम्मू, २७ अगस्त- जम्मू जिले में एक घर में घुसे आतंकियों के साथ गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया और एक आतंकी समेत दो अन्य लोग मारे गए। सुरक्षाबलों ने घर को चारों ओर से घेर रखा है और उनकी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। घर के अंदर आतंकियों ने आठ लोगों को बंधक बना कर रखा हुआ है। आतंकी पाकिस्तानी से भारत में घुसपैठ में घुसे थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानाचक सीमा से मंगलवार को जम्मू में घुस आए तीन आतंकी जम्मू के चिनौर स्थित एक घर में घुसे हुए हैं। इन आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने एक महिला और बच्चों को बंदी बना रखा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी पक्ष की ओर से गोलीबारी का लाभ उठाते हुए चार आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुस आया था जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने उनकी तलाश के लिए एक व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है। शहर के बाहरी मिश्रीवाला इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकियों के हमले में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया हालांकि सुरक्षाबलों ने खाकी वर्दी में आए आतंकियों के हमले का जवाब दिया लेकिन वे एक आटो में भाग निकले। भागने से पहले उन्होंने आटो चालक की हत्या कर दी। बाद में उन्होंने एक नागरिक की हत्या कर दी और दो मजदूरों को घायल कर दिया।

Aug 26, 2008

भोजपुरी स्टार निरहुआ करेगा 'नरसंहार'

मुंबई, २६ अगस्त- भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया करने की चाहत रखनेवाले भोजपुरी के सिल्वर जुबली सिल्वर स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ" लगता है मुख्यधारा के फिल्म स्टार कमल हासन और आमिर खान की तरह परफेक्शनिस्ट बनना चाहते हैं।
वे दृश्यों को जीवंत करने के लिए कठिन से कठिन और खतरनाक स्टंट खुद करते हैं। इस बार भोजपुरी फिल्मों की शैली के विपरीत उन्होंने अपने गेटअप में वास्तविकता लाने के लिए सर भी मुंडवा डाला।
अपने चरित्र को भी जीवंत करने के लिए ‘नरसंहार" के रूप में एक नया किरदार निभाने जा रहे है। ‘निरहुआ" को पूरा यकीन है कि ‘नरसंहार" का यह किरदार भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर बनकर उभरेगा। यह न केवल भोजपुरी के लिए अनूठा है बल्कि दिलचस्प भी है।
फिल्म के एक दृश्य में इस नायक के पूरे परिवार की हत्या कर दी जाती है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद फिल्म की कहानी पूरी इसी घटनाचक्र के आसपास घूमती रहती है। नायक अपने पूरे परिवार के दाह - संस्कार के बाद सामाजिक व धार्मिक मर्यादा के अनुसार बालों का मुंडन करवाता है।
वैसे इसे किसी और तरीके से भी फिल्माया जा सकता था मगर इस दृश्य को जीवंत करने के लिए निरहुआ ने ज़िद करके सचमुच का मुंडन करवाया। अब ऐसा करना तो अभिनय के प्रति पागलपन या जुनून ही माना जा सकता है। शायद इसी कारण निरहुआ आज आम दर्शको की पहली पसंद बने हुए हैं।
‘निरहुआ" का मानना है कि, “सौ फिल्में करने से अच्छा है कि एक ही फिल्म करो जो इतिहास बन जाए। लोगों का मानना है कि यह घटना इस बात का संकेत है कि अब वो दिन दूर नहीं जब भोजपुरी सिनेमा के अन्य निर्माता – निर्देशक भी कुछ नया करने की चाहत में लीक से हटकर फिल्म बनाना शुरू कर देंगे।

उ.प्रः डुमरियागंज जालीनोट कांड में थानाध्यक्ष बर्खास्त

सिद्धार्थनगर, २६ अगस्त- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा में हुए जाली नोट कांड के सिलसिले में वहां के थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के. के. त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।
इस मामले का खुलासा होने पर पहले श्री सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। इसके बाद गत रविवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया था और आज सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के।के. त्रिपाठी ने बताया कि थानाध्यक्ष पर इस मामले के प्रमुख आरोपी बैंक के कैशियर सुधाकर त्रिपाठी के घर से बरामद रुपयों में से चार लाख रुपयों के हड़पने का भी आरोप है।
सेवा से निलंबित सुधाकर त्रिपाठी इन दिनों जेल में है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि गत २९ जुलाई को छापेमारी के दौरान एस.टी.एफ. द्वारा सुधाकर त्रिपाठी के आवास पर छोड़े गए चार लाख रुपए को शमशेर बहादुर सिंह ने एक अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक की इटावा शाखा के अपने खाते में जमा कर लिया और १९ अगस्त को विधानसभा में मामले के उठने के बाद बैंक के खाते में जमा ८.१३ लाख रुपए को निकाल लिया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि विभागीय जांच में मामले के सही पाए जाने के बाद शमशेर बहादुर सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि बैंक के चेस्ट में रखे एक अरब ८४ करोड़ रुपयों में से करीब तीन करोड़ रुपए जाली पाए गए थे तथा ७० लाख रुपए गायब थे।

गुजरात: लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार

वडोदरा, २६ अगस्त- नर्मदा जिले के मोती भामरी गांव में १७ साल की एक लड़की को पेड़ में बांधकर उसके साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर सहित पांच युवकों ने २१ अगस्त को लड़की का अपहरण कर लिया और पास के जंगल में उसके साथ रेप किया। पुलिस के अनुसार अपहरण के पहले उनमें से एक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था। लड़की का नगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

बिहार में कोसी नदी उफान पर ४० लोगों की मौत

बिहार, २६ अगस्त- बिहार में कोसी नदी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है अधिकारियों का कहना है कि राज्य के तीन ज़िलों में आई बाढ़ में कम से कम ४० लोगों की मौत हो गई है जबकि १० लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
नेपाल से सटे अररिया, सुपॉल और मधेपुरा ज़िलों में सबसे ज़्यादा नुकसान पहुँचा है। राज्य में नेपाल से आने वाली कोसी नदी के तटबंध टूट गए थे जिसकी वजह से नदी में उफ़ान आया है। इस इलाक़े में आमतौर पर बाढ़ नहीं आती है। आख़िरी बार १९५२ में यहाँ बाढ़ आई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने स्थिति को भयावह बताया है।
अधिकारियों ने कहा है कि हालात ख़राब हैं और बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य चलाए गए हैं। बचाव कार्य के लिए २०० कश्तियाँ और २५ मोटर वाली नावें इस्मेताल की जा रही है। प्रभावित इलाक़ों तक खाने के पैकेट पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि ५० से ज़्यादा शिविर लगाए गए हैं। बाढ़ से बचने के लिए लोगों ने हाइवे और ऊँची इमारतों में शरण ली है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति संजीव कुमार ने बताया, "करीब ७००-८०० घरों को नुकसान पहुँचा है। लोग किसी तरह लकड़ियों और घरों की छतों पर टिके हुए हैं। जिन घरों की छतों को नुकसान पहुँचा है उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें।"
मंगलवार सुबह बिहार के दो जेलों में से १०० क़ैदियों को दूसरे सुरक्षित जेलों में ले जाया गया। रिपोर्टों के मुताबिक बाढ़ के कारण हज़ारों हेक्टेयर भूमि पर खड़ी फसलों को नुकसान पहुँचा है। बिहार सरकार ने राहत एजेंसियों से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित इलाक़ों तक राहत पहुँचाने में मदद करें। हालांकि बहुत से लोगों का कहना है कि अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है।
बाढ़ से प्रभावित जुगत लाल ने रॉयॉर्स को बताया, "किसी तरह का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया है। हम नदी के पास ही रहते हैं, जब प्यास लगती है तो इसी का पानी पीते हैं हालांकि इसी नदी के कारण लोगों की मौत भी होती है।" इस बीच पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में जून के बाद से भारी बारिश और बाढ़ के चलते ७०० लोग मारे जा चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक ज़्यादातर मौतें घर ढहने से हुई हैं।

प्रियंका चोपड़ा का पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार

मुंबई, २६ अगस्त- बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पूर्व निजी सचिव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मध्य प्रदेश के मऊ में की। पुलिस को यह कामयाबी दो साल बाद मिली है। प्रकाश जाजू पर प्रियंका को धमकी भरे और अश्लील संदेश भेजने का आरोप है।
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने बताया कि जाजू को अपराध शाखा की टीम ने इंदौर के मऊ में कोदरिया इलाके के एक मकान से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जाजू पर प्रियंका चोपड़ा को धमकी देने का आरोप है कि अगर उसे नौकरी पर दोबारा नहीं रखा गया तो इसके नतीजे गंभीर होंगे।
जाजू जून २००२ से जुलाई २००४ तक प्रियंका का सेक्रेटरी रहा था। वित्तीय धोखाधड़ी करने पर प्रियंका ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद वह कथित तौर पर प्रियंका को धमकी भरे, भद्दे और अश्लील एसएमएस भेजने लगा। यही नहीं, जाजू पर आरोप है कि वह प्रियंका से करीबी बढ़ाने की कोशिश में था। उसने प्रियंका को किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत बंद करने की मांग को लेकर भी धमकी भरे एसएमएस भेजने शुरू कर दिए।
जाजू ने कथित तौर पर प्रियंका को धमकी दी थी कि अगर वह उससे शादी नहीं करती हैं, तो वह उन्हें निजी तौर पर करियर में नुकसान पहुंचाएगा। जाजू ने प्रियंका के बैंक खाते से कथित रूप से ओवरड्राफ्ट लिया और प्रियंका की जानकारी के बिना फिल्म प्लान के लिए निर्माता संजय गुप्ता से भी १० लाख रुपये ले लिए।

बच्चों को तत्काल रिहा करें माओवादी: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, २६ अगस्त- संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल सरकार से कहा है कि वह उन तीन हजार बच्चों को तुरंत रिहा करें जिनकी रिहाई सशस्त्र संघर्ष की समाप्ति के बावजूद भी नहीं हो सकी है और अभी भी माओवादी छावनियों में हैं।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की विशेष प्रतिनिधि (बच्चे और सशस्त्र संघर्ष) राधिका कुमारस्वामी ने बयान जारी कर कहा कि माओवादियों के साथ शांति समझौते के बाद उनकी छावनियों में रह रहे बच्चों को तुरंत रिहा कर दिया जाए। कुमारस्वामी ने कहा कि हालांकि अनौपचारिक रूप से कई बच्चों को रिहा कर दिया गया है लेकिन उनकी सुरक्षित औपचारिक रिहाई के बारे में कोई प्रगति नहीं हुई है।
पिछले साल नेपाल संयुक्त राष्ट्र दूतावास और युनिसेफ ने माओवादियों के शिविर में दो हजार ९७३ बच्चों की पहचान की जो माओवादी बल में शामिल हैं।

NSG की नई शर्ते मान्य नहीं: अनिल काकोडकर

चेन्नै / मुंबई, २६ अगस्त- भारत ने सोमवार को न्यूक्लियर सप्लाई ग्रुप की अगले महीने होने वाली बैठक में अंतरराष्ट्रीय व्यापार में छूट से संबंधित समझौता पारित होने की उम्मीद जताई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम. के. नारायणन ने कहा कि भारत को छूट मिलने की पूरी उम्मीद है।
उधर संशोधित मसौदे में देश पर बंधन लादने वाली कंडीशंस के शामिल होने की आशंकाओं के बीच परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोडकर ने कहा कि हम असैन्य परमाणु सहयोग चाहते हैं लेकिन किसी भी कीमत पर नहीं।
उन्होंने दावा किया कि भारत कोई शर्त स्वीकार नहीं करेगा। काकोडकर ने स्पष्ट किया कि भारत परमाणु करार पर अपने को दबाव में नहीं आने देगा और छूट समझौता तभी स्वीकार करेगा जब यह १८ जुलाई २००५ के भारत अमेरिका संयुक्त बयान के दायरे में हो।
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में एक कार्यक्रम के बाद काकोडकर ने पत्रकारों से कहा कि भारत किसी अतिरिक्त शर्त के बिना स्वीकार्य एनएसजी छूट स्पष्ट छूट की उम्मीद कर रहा है तथा इसका दायरा अमेरिका के साथ १८ जुलाई २००५ को हुई सहमति के दायरे के भीतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि असैन्य परमाणु सहयोग जरूरी है लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि यह किसी भी कीमत पर हो।

Aug 25, 2008

पाकिस्तान नें तालिबान पर प्रतिबंध लगाया

इस्लामाबाद, २५ अगस्त- पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पर प्रतिबंध लगा दिया तथा उसके सभी खातों और संपत्तियों को जब्त कर लिया।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने बताया कि सभी संबद्ध विभागों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को टीटीपी पर प्रतिबंध संबंधी अधिसूचना की औपचारिक जानकारी दे दी गई है। इसके साथ प्रतिबंधित संगठन से जुड़े सभी लोगों के आने जाने पर भी रोक लगाई गई है।
पाकिस्तान सरकार ने कुख्यात आतंकी बैतुल्ला महसूद के संगठन टीटीपी से जुड़े लोगों एवं संगठनों को चेतावनी भी जारी की है और यह भी कहा है कि ये प्रतिबंध टीटीपी के सार्वजनिक बयानों और मीडिया प्रतिनिधियों पर भी लागू होंगे। टीटीपी सरकारी दफ्तरों और सुरक्षा बलों पर हमले करता रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार की इस कार्रवाई से पहले सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने टीटीपी पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की जरूरत व्यक्त की थी।

उड़ीसा में चार विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की हत्या

भुवनेश्वर, २४ अगस्त-उड़ीसा के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंधमाल जिले में जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान एक कन्या आश्रम पर शनिवार रात संदिग्ध माओवादियों ने हमला कर विहिप के चार नेताओं समेत कम से कम पाँच लोगों की हत्या कर दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब ३० सशस्त्र लोगों ने कंधमाल जिला मुख्यालय शहर फूलबनी से करीब १२७ किलोमीटर दूर तुमुदीबंध प्रखंड के जालेस्पता स्थित आश्रम पर रात सवा नौ बजे हमला कर गोलियों की बौछार कर दी।
मरने वालों में विहिप नेता लक्ष्मणनंदा सरस्वती के अतिरिक्त अरूपनंदा, चिन्मयानंद और माता भक्तिमयी तथा एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
आश्रम पर हमले के बाद आदिवासी बहुल जिले में कुछ स्थानों पर तनाव व्याप्त हो गया। तुमुदीबंध को जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया और जिले में सांप्रदायिक उन्माद फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं। इलाके में सीआरपीएफ समेत अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
राज्य के गृह सचिव टीके मिश्रा ने कहा कि कंधमाल में सुरक्षा कड़ी करने के अतिरिक्त हमले केंद्र से अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की माँग की है। केन्द्र से माँग की गई है कि वह सीआरपीएफ की सात कंपनियों को यहाँ बने रहने दे।
८५ वर्षीय लक्ष्मणनंदा सरस्वती पिछले साल क्रिसमस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के समय से ही विवादों के केंद्र में थे। वे पिछले करीब चार दशक से कंधमाल जिले में आदिवासियों के बीच काम कर रहे थे।

मैं भारत से प्‍यार करती हूँ-तसलीमा नसरीन

कोलकाता, २५ अगस्त-विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि भारत छोड़कर जाने की उनकी कोई योजना नहीं है। तसलीमा इस माह के शुरू में ही स्वीडन से भारत लौटी हैं। तसलीमा ने कहा कि मैं इस देश से प्यार करती हूँ। मैं यहाँ के लोगों के साथ रहना चाहती हूँ। इस देश को छोड़ने की मेरी कोई योजना नहीं है।
हाल ही में यह खबरें आईं थीं कि तसलीमा सुरक्षा संबंधी कारणों से यूरोप जाने के बारे में सोच रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके वीजा की अवधि बढ़ाई जाएगी ४५ वर्षीय तसलीमा ने कहा कि भारत सरकार मेरा वीजा छह माह के लिए बढ़ा चुकी है।
इस्लामी कट्टरपंथियों से खतरे के कारण भारत आई तसलीमा से भारत की नागरिकता के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब था कि मैं इस देश की लोकतांत्रिक परंपरा और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती हूँ।
मुझे यह भी उम्मीद है कि एक दिन स्थायी नागरिकता की मेरी अपील जरूर मानी जाएगी। तसलीमा चार माह से अधिक समय तक दिल्ली में एक सुरक्षित स्थान पर रखे जाने के बाद १८ मार्च को स्वीडन चली गई थीं।

आखिरकार भदोही से जुड़ ही गए आतंकियों के तार

लखनऊ, २५ अगस्त- आखिरकार आतंकियों के तार पूर्वी उत्तर प्रदेश के भदोही से जुड़ ही गए पिछले दिनों डीएनएस के माध्यम से दिनांक १८ अगस्त एक ख़बर दी गयी थी सिमी को लेकर भदोही में खुफिया तंत्र सक्रिय खुफिया तंत्र को आख़िर कामयाबी मिली आखिकार शहवाज अहमद नामक एक व्यक्ति को जयपुर धमाकों के शिलशिले में गिरफ्तार करके लखनऊ के एक अदालत में पेश किया गया ।
इसे उत्तर प्रदेश के भदोही का बताया जा रहा है । जयपुर पुलिस के हवाले से बताया गया है कि सहवाज अहमद जयपुर धमाकों में इस्तेमाल की गयी सायकिलें एवं विस्फोटक की सप्लाई इसी व्यक्ति ने की थी । यह व्यक्ति जयपुर धमाकों का की परसन है यह लखनऊ में एक कम्प्यूटर इंस्टीट्युट चलाता है ।
सहवाज अहमद के सिमी में महत्व को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका संपर्क सिमी के स्लीपिंग सेल से लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई तक से लगातार रहता था । इतना ही नहीं यह सिमी के मुखपत्र अख़बार जिसे मुंबई से उर्दू भाषा में प्रकाशित किया जाता है उसके इंग्लिश वर्जन का आडिटर भी बताया जा रहा है कुल मिलाकर यह व्यक्ति सिमी का नंबर टू माना जा रहा है ।

कराची में अमेरिकी सेना का वाहन जलाया गया

कराची, २५ अगस्त- पाकिस्तान के सबसे बड़े औद्योगिक शहर कराची में कुछ बंदूकधारियों ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के लिए भेजी जा रहीं दो बख्तरबंद गाड़ियों को आग लगा दी।
ऐसी खबरें हैं कि इस्लामिक आतंकवादियों ने अफगानिस्तान में तैनात विदेशी सेनाओं की आपूर्ति लाइन पर और भी हमले करने की धमकी दी है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेनाओं के लिए रसद एवं अन्य आपूर्ति कराची तक जलमार्ग से और फिर ट्रकों के जरिए वहां भिजवाई जाती हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फैजल नूर ने रॉयटर्स को बताया कि ये बख्तरबंद वाहन एक लॉरी पर लदे थे, जो देशव्यापी ट्रक हड़ताल के कारण मुख्यमार्ग पर कहीं खड़ी थी।
उन्होंने बताया कि करीब २४-२५ सशस्त्र लोगों ने लॉरी को घेर लिया। फिर पहले उनपर गोलियों की बौछार की तथा बाद में आग लगा दी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह काम तालिबानियों का हो सकता है, तो नूर ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

उडीसा में विहिप नेता की हत्या के खिलाफ बंद से जनजीवन अस्तव्यस्त

भुवनेश्वर २५ अगस्त-विश्व हिन्दू परिषद विहिप के वरिष्ठ नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और चार अन्यों की हत्या के खिलाफ विहिप के आज दिनभर के उडीसा बंद से राज्य में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया ।
राज्य में व्यापक हिंसा तथा मकानों और चर्चो में आग लगाये जाने के मद्देनजर कल कंधमाल के तीन संवदेनशील ब्लाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। बंद के दौरान व्यापक हिंसा की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने कंधमाल में निषेधाज्ञा आदेशों को पहले ही लागू कर दिया था और सभी संवदेनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया था ।
उल्लेखनीय है कि कालाहांडी और कंधमाल सीमा पर स्थित जलेसपेटा आश्रम में २३ अगस्त की रात कुछ सशस्त्र हमलावरों ने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और चार अन्य की हत्या कर दी थी ।
इन हत्याओं के विरोध में राज्य में तनाव उत्पन्न हो गया और उग्र विहिप कार्यकर्ताओं ने सुंदरगढ। कंधमाल रायागडा और कोरापुट जिलों में मकानों और चर्चों पर हमला किया । बंद से लगभग सभी जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । कई रेलवे स्टेशनों पर बंद समर्थको के धरने पर बैठने के बद ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से बाधित हो गई है । पूर्वी तटीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और कई स्टेशनों पर लम्बी दूरी की ट्रेनों का समय बदला .

घाटी के निवासी राष्ट्रीय टीवी चैनलों से नाराज

श्रीनगर, २४ अगस्त- कश्मीर में स्थानीय केबल टीवी चैनलों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है लेकिन राष्ट्रीय टीवी न्यूज चैनलों का प्रतिनिधित्व करने वाले पत्रकार आंदोलनकारियों की नाराजगी महसूस कर रहे हैं। इन पत्रकारों पर घाटी और जम्मू के घटनाक्रमों की भेदभावपूर्ण रिपोर्टिंग करने के आरोप लग रहे हैं।
घाटी में जून के आखिरी सप्ताह से अमरनाथ भूमि विवाद को लेकर आंदोलन शुरू हुआ है। तब से ही स्थानीय केबल चैनलों की खबरों को ही यहां के निवासी सही मान रहे हैं।
लाल चौक निवासी अब्दुल गनी भट ने कहा स्थानीय चैनल जनता तक नेतृत्व का संदेश पहुंचाने में अच्छा काम कर रहे हैं। वे घटनाक्रमों की असली तस्वीर दिखा रहे है ।
भट ने कहा कि स्थानीय चैनलों के पास प्रत्येक घटना की विस्तृत रिपोर्ट होती है। वे लोगों के नजरिये और साक्षात्कार भी प्रसारित करते हैं चाहे वह सरकार पर हो या पुलिस पर या फिर अलगाववादियों पर।
घाटी में कम से कम आधा दर्जन केबल टीवी नेटवर्क सक्रिय हैं। प्रत्येक के पास खबरों और समसामयिक कार्यक्रमों के लिए तीन घंटे से अधिक का टाइम स्लाट है।

Aug 24, 2008

ब्रिटेन के अगले सम्राट बनेगे प्रिंस विलियम सम्राट

लंदन, २४ अगस्त-प्रिंस विलियम को अगले ब्रिटिश सम्राट के तौर पर एक व्यवस्था के तहत तैयार किया जा रहा है जिसमें कतार में पहले से मौजूद प्रिंस चार्ल्स उन्हें रास्ता दे सकते हैं।
प्रिंस विलियम को अगले ब्रिटिश सम्राट के तौर पर एक व्यवस्था के तहत तैयार किया जा रहा है जिसमें कतार में पहले से मौजूद प्रिंस चार्ल्स उन्हें रास्ता दे सकते हैं।डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि बकिंघम पैलेस के शाही दरबारी प्रिंस चार्ल्स को महारानी के बाद राजा बनते ही हटने के लिए रजामंद करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे राजगद्दी पर बैठने का विलियम का रास्ता साफ होगा। उनके अनुसार राजशाही के एक और पीढ़ी तक बचे रहने की एकमात्र उम्मीद २६ वर्षीय प्रिंस विलियम हैं। विलियम अपनी गर्लफ्रेंड केट मिडलटोन को अपनी रानी बनाएंगे।
प्रिंस ऑफ वेल्स के नजदीकी सहयोगी के हवाले से ब्रिटिश अखबार ने कहा कि वह सही उम्र में, सही व्यक्ति हैं और समय के इंतजार में उनके सर्वश्रेष्ठ साल बरबाद होने से पहले काम के लिए यह सही वक्त है।
वास्तव में नवंबर में पड़ने वाले प्रिंस चार्ल्स के ६० वें जन्मदिन से पहले व्यवस्था को हिस्सों में आगे बढ़ाया जा रहा है। नवंबर में चार्ल्स आधिकारिक तौर पर सिंहासन के अब तक के सबसे बुजुर्ग वारिस बन जाएंगे। अनाम सहयोगी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का इतना ज्यादा समय इंतजार में बिता दिया। वह अपने पुत्र पर यह नहीं थोपेंगे। सहयोगी को चिंता है कि प्रिंस विलियम के स्वर्णिम वर्ष ब्रिटिश सम्राट बनने की प्रतीक्षा में न बरबाद हों।

मध्यप्रदेश के १४ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा

भोपाल २३ अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में इस वर्ष एक जून से २० अगस्त तक प्रदेश के १४ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है जबकि इस अवधि में प्रदेश के १९ जिलों में सामान्य वर्षा हुई है। भोपाल सहित प्रदेश के १७ जिले कम वर्ष वाले जिलों में शामिल है। प्रदेश में कोई भी जिला अल्प वर्षा की श्रेणी में नहीं है।
सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में जबलपुर सागर टीकमगढ दमोह छतरपुर ग्वालियर गुना अशोकनगर शिवपुरी दतिया भिण्ड मुरैना श्योपुरकलां और विदिशा शामिल हैं।
सामान्य वर्षा वाले जिलों में रीवा सतना सीधी शहडोल अनूपपुर उमरिया सिंगरोली कटनी सिवनी बालाघाट नरसिंहपुर मंडला डिंडोरी पन्ना रायसेन राजगढ मंदसौर नीमच और खण्डवा शामिल हैं।
इस वर्षाकाल में अब तक कम वर्षा वाले जिले छिंदवाडा भोपाल सीहोर बैतूल होशंगाबाद हरदा उज्जैन शाजापुर देवास रतलाम इन्दौर बुरहानपुर खरगौन बडवानी धार झबुआ और अलीराजपुर हैं।

..गोविंदा आला रे... तेरी मटकी संभाल ब्रिजबाला.. की गूज

मुंबई, २४ अगस्त- अहमदाबाद और बेंगलूर में हाल में बम धमाके गोविंदाओं के जोश को कम नहीं कर सके और कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में आज गली गली में गोविंदा आला रे..... के गगनभेदी नारों के साथ दही हंडी उत्सव मनाया गया।
मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले में लगभग २५० गोविंदा मंडल पंजीकृत हैं और पिछले कुछ वर्षो से तो गोपिकाएं भी मटकी फोड़ने लगी हैं जिससे आज जगह-जगह आठ से दस मंजिला मानवीय पिरामिड दही की मटकी फोड़ने में व्यस्त दिखे। यही नहीं इन गोविंदाओं और गोपिकाओं के जोश का इम्तिहान लेने के लिए इमारतों से लोग पानी बरसाते रहे, लेकिन उससे गोविंदाओं और गोपिकाओं का जोश घटने के बजाय दुगना होता गया। गोपिकाओं में एक समूह स्पेन का भी था।
जन्माष्टमी के साथ मनाए जाने वाले इस त्यौहार में मटकी फोड़ने वाली टोलियों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के मुखियाओं की ओर से दी जाने वाली इनामी राशि पांच से बारह लाख तक जा पहुंची है। पुलिस ने इस अवसर पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी और तमाम जगह वीडियोग्राफी तक की गई।

आंदोलनकारियों ने फूंका महबूबा मुफ्ती का पुतला

राजौरी, २४ अगस्त-नगर के साथ साथ अब गांवों में भी धरने प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। नगर में भी संघर्ष समिति के आह्वान पर कई क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया गया और महबूबा मुफ्ती का पुतला भी फूंका गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्य सचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि जमीन तो हर हालत में चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल है।
उन्होंने कहा कि आज पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। अलगाववादियों के कहने पर पुलिस साथ होकर हम लोगों की दुकानों को आग के हवाले करवा रही है और पुंछ में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सारा दिन हम लोगों की दुकानें लूटती रही और आग लगती रही, लेकिन पुलिस ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ साथ पुलिस भी अलगाववादियों के इशारों पर काम कर रही है।
उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि पुंछ के एसएसपी के साथ साथ जिला विकास आयुक्त को तुरंत हटाया जाए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारत भूषण वैद ने कहा कि हम लोग पुंछ में हिंदुओं के घरों पर जो हमले वह ठीक नहीं है। अल्पसंख्यक समुदाय की दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है और प्रशासन आंखें बंद करके तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा यहीं प्रयास है कि आपसी प्यार बना रहे क्योंकि वर्षों से एक-दूसरे के साथ रहते आए हैं लेकिन आज अलगाववादियों के दबाव में आकर कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।

शिवराज सिंह चौहान नें भी 'नैनों' को निमंत्रण दिया

भोपाल, २४ अगस्त- मघ्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टाटा मोटर्स कंपनी को नैनो कार परियोजना ग्वालियर क्षेत्र में स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा है कि राज्य सरकार परियोजना के लिए आवश्यक भूमि सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार टाटा समूह ने पश्चिम बंगाल के सिंगुर में लगातार उपद्रव और हिंसा के कारण अपनी यह परियोजना किसी दूसरे राज्य में लगाने की इच्छा व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर के महाराजवाडा में कल आयोजित एक समारोह में कहा कि राज्य सरकार औद्योगीकरण की दिशा में बढ़ रही है तथा सरकार राज्य में नए रोजगार पैदा करने के लिए कृतसंकल्प है।

लखनऊ में किया गया आशा सम्मलेन का आयोजन

लखनऊ, २४ अगस्त- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा दिवस पर २३ अगस्त को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें चार सौ से अधिक आशा कार्यकर्तियों ने भाग लिया।
कानपुर रोड के सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित इस सम्मेलन में शामिल हुए प्रतिनिधियों से मिशन के तहत मातृ एवं शिशु कल्याण संबंधी गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपील की। यह अपील लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा। एके शुक्ला ने की। कार्यक्रम में कार्यकर्तियों के अलावा १६ ग्राम प्रधान और २० एएनएम ने भी भाग लिया। इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती छेदाना गौतम थीं।
सम्मेलन में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा कार्यकर्तियों द्वारा पृथक समूहों गीत, नाट्य व जागरूकता सम्बंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर केयर व वात्सल्य संस्थाओं द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात आशा कार्यकर्तियों में सर्वोत्तम कार्य करने वाली आशा को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य डा. आई एस श्रीवास्तव, महानिदेशक परिवार कल्याण एमएल खट्टर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Aug 23, 2008

हैदराबाद को कल मिल जाएगा महानगर का दर्जा

हैदराबाद, २३ अगस्त- हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) की शुक्रवार को शुरुआत होने के साथ ही इस शहर को महानगर का दर्जा मिल जाएगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के औपचारिक उद्घाटन करने के साथ ही एचएमडीए शहर के ३३ वर्ष पुराने हैदराबाद शहरी विकास प्राधिकरण का स्थान ले लेगा।
एचएमडीए का दायरा पांच पड़ोसी जिलों के ५४ मंडलों के १००० ग्रामों तक रहेगा। इससे यह बेंगलूर और दिल्ली के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण बन जाएगा। एचएमडीए के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे। वह माधापुर के हाईटेक्स ग्राउंड्स में प्राधिकरण के केंद्रीय कार्यालय के लिए शिलान्यास भी करेंगे। हैदराबाद शहर के तेजी से विकसित होने और इसका क्षेत्रफल ६८५० वर्ग किलोमीटर हो जाने के चलते राज्य सरकार ने पूर्व के प्राधिकरण के न्यायाधिकार क्षेत्र के विस्तार के लिए गत वर्ष आदेश जारी किए थे।
एचएमडीए के प्रमुख आयुक्त होंगे। यह प्राधिकरण शहरी वन क्षेत्र, तालाब और पर्यावरण अभियांत्रिकी से जुड़ी वित्तीय व्यवस्था, यातायात और परिवहन बुनियादी ढांचा तथा प्रशासन से जुड़ी योजनाएं बनाएगा। एचएमडीए के कार्यक्षेत्र के दायरे में हैदराबाद, मेडक, रंगा, रेड्डी, महबूबनगर और नलगोंडा जिले आएंगे।

मुसर्रफ को हिरासत में रखा गया है

इस्लामाबाद, २३ अगस्त- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और जनरल परवेज मुशर्रफ को फिलहाल हिरासत में रखा गया है। उन्हें कहीं आने-जाने और किसी से मिलने-जुलने की भी आजादी नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि उन पर यह सख्ती एहतियातन की गई है। उन्हें देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने और बर्खास्त जजों की बहाली होने के बाद ही आजादी नसीब होगी।
एक अधिकारी ने बताया, 'मुशर्रफ को एहतियातन हिरासत में रखा गया है, लेकिन उन्हे मित्रों और संबंधियों से मुलाकात करने की छूट है।' उन्होंने बताया कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, 'एक बार नए राष्ट्रपति का चयन और मुशर्रफ द्वारा बर्खास्त न्यायाधीशों की बहाली हो जाए तो पूर्व राष्ट्रपति आजाद होंगे और उन्हें देश से बाहर जाने की भी इजाजत होगी।'
सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे के बाद मुशर्रफ अमेरिका जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हे रोक दिया। उन्हे बता दिया गया है कि राष्ट्रपति चुनावों के तीन-चार हफ्ते बाद ही वह देश से बाहर जा सकेंगे। राष्ट्रपति का चुनाव छह सितंबर को होना है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुशर्रफ को इस्लामाबाद में अपने पांच एकड़ के शानदार फार्महाउस में रहने की इजाजत नहीं होगी। यह फार्महाउस पिछले तीन सालों से सजाया-संवारा जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुशर्रफ ने ५० लाख डालर (३८.१५ करोड़ पाकिस्तानी रुपये) मूल्य की यह संपत्ति १९९९ में तख्तापलट कर सत्ता हथियाने के बाद खरीदी है। इस फार्महाउस में ऐश व आराम के तमाम साधन उपलब्ध हैं।
एक कर्मचारी ने बताया कि फार्म हाउस में ११ बेडरूम, फिश फार्म, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
अधिकारी ने यह तो बताया कि मुशर्रफ फार्महाउस में नहीं रह सकते, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या यह सरकार की मिल्कियत हो जाएगी। बहरहाल, यह जरूर बताया गया कि मुशर्रफ को सऊदी अरब भेजे जाने के सुझाव मिल रहे हैं।

जैव आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है : केन्द्र सरकार

नयी दिल्ली २२ अगस्त- (भाषा) मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते खतरों के बीच सरकार ने आज जैव आतंकवाद के प्रति आगाह करते हुए इससे निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों में बेहतर समन्वय की ज़रूरत बताई।
जैविक आपदा प्रबंधन से संबंधित राष्ट्रीय दिशा निर्देशिका जारी करने के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने आतंकवादियों द्वारा जैविक हथियार इस्तेमाल कर सकने की आशंका के प्रति सतर्क रहने को कहा।
जैविक आपदाओं के जंगल की आग जैसी तेजी से फैल सकने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग मानव जाति को नुकसान पंहुचान के लिए किया जा सकता है और एक विनाशकारी हथियार के रूप में इसका इस्मेमाल हो सकता है ।
उन्होंने कहा जैविक आपदाओं से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच उचित सहयोग होना चाहिए लेकिन अगर इसका प्रभावी ढंग से सामना करना है तो ज़िलों तथा स्थानीय निकायों के बीच समन्वय और भी आवश्यक है ।

पुत्र ने मां-बाप को गोली मारी, पिता की मौत माँ घायल

मेरठ, २३ अगस्त- हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में शुक्रवार सुबह रिश्तों को तार-तार करते हुए एक पुत्र ने मां-बाप को गोली मार दी। पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल मां को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बाद में हत्यारोपी पुत्र ने खुद ही थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या के पीछे घर में चारदीवारी का विरोध बताया जा रहा है।
दिल दहला देने वाली यह घटना सुबह करीब नौ बजे देशराज पुत्र रघुवीर के यहां घटित हुई। देशराज के सबसे छोटे पुत्र कृष्णपाल ने बताया वह पांच भाई थे जिनमें सबसे बड़े भाई की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उसके पिता ने अपनी साठ बीघा जमीन व मकान का बंटवारा छह हिस्सों में कर दिया था। चौथे नंबर का भाई पप्पू मेरठ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है। एक दिन पूर्व ही वह यहां आया था। कृष्णपाल ने बताया कि पप्पू अपने हिस्से के मकान की चारदीवारी करना चाहता था लेकिन मां-बाप उसका विरोध करते थे। वह बंटवारे में भी पक्षपात का आरोप लगाता रहता था। शुक्रवार सुबह पप्पू अपने हिस्से में बनी खोर तोड़ने लगा। पिता के मना करने पर उसकी कहासुनी हो गई और पप्पू ने तमंचे से पिता देशराज के सीने में गोली मार दी। यह दृश्य देख जैसे ही उसकी मां माया बीच बचाव में आयी तो उसने मां पर भी गोली चला दी जो उसकी कमर में जा लगी।
देशराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया और दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये लेकिन हत्या कर भाग रहे पप्पू को पकड़ने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल माया को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और देशराज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस को घटना स्थल से ३१५ बोर के दो खोखे मिले हैं। घटना के लगभग दो घंटे बाद पाली पहुंचे सीओ दिगंबर कुशवाहा ने भी मौका मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की।
इसी बीच दोपहर करीब एक बजे हत्यारोपी पप्पू ३१५ बोर के तमंचे के साथ थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ ने बताया कि पप्पू ने अपने मां-बाप को गोली मारना स्वीकार कर लिया है। कृष्णपाल ने अपने भाई पप्पू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। देर शाम एसपी देहात ने भी मौका मुआयना किया। उधर, मेरठ के दिव्य ज्योति नर्सिग होम में भर्ती माया की हालात गंभीर बताई गई है। डाक्टरों के अनुसार गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी थी जिसे निकाल दिया गया है लेकिन उसकी हालत अभी गंभीर है।

नारायण राणे नें सोनिया गाँधी से मुलाकात की

नई दिल्ली, २३ अगस्त- महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री नारायण राणे के इस्तीफे के चलते महाराष्ट्र कांग्रेस में छाया संकट संभवत: समाप्त हो गया है, क्योंकि शिवसेना के पूर्व नेता ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद शनिवार को कहा कि वे मंत्रिमंडल की भविष्य की बैठकों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के आलोचक राणे ने एक पखवाड़ा पहले वीडियोकॉन भूमि आवंटन मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था और बाद में कहा था कि उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गाँधी को भेज दिया है।
सोनिया के साथ ३० मिनट की बैठक के बाद राणे ने कहा कि वे बैठक से खुश हैं और उन्होंने सोनिया को महाराष्ट्र में पार्टी और सरकार की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं उनके दिशा-निर्देश के अनुरूप काम करूँगा।
राणे के साथ सोनिया से मुलाकात करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष गुरुदास कामत ने कहा कि पार्टी में एकता है।

नेट फ्रैन्ड से मिलने को चैट गर्ल ने छोड़ा घर

आगरा, २३ अगस्त- साइबर सिटी बंगलुरू की एक चैट गर्ल का दिल नहीं माना। वह सैकड़ों मील दूरी तय कर नेट फ्रैंड से मिलने जयपुर जा पहुंची। वहां उसके साथ तीन दिन बिताए। लौटते वक्त उसका पर्स खाली हो गया और वह गुरुवार रात्रि को आगरा में कैंट स्टेशन पर उतर गयी। वहां कुछ युवकों को उसके इर्द गिर्द मंडराता देख जीआरपी ने पूछताछ की। महिला हेल्पलाइन पहुंचा कर सुरक्षित किया। इसके बाद परिवारीजनों को सूचित किया है।
बंगलुरू के वानस बाड़ी की रहने वाली २२ वर्षीय निकिता ने बताया कि उसका ब्यूटी पार्लर है। नेट पर चैटिंग की शौकीन है। छह माह पूर्व चैटिंग के दौरान उसकी पहचान जयपुर के दीप नामक युवक से हुई। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दोनों के बीच घनिष्ठ मित्रता हो गई। दीप से डेटिंग पर चलने को कहा तो उसने आफिस में व्यस्तता बताकर कुछ समय प्रतीक्षा करने को कहा। इस पर उसने स्वयं जयपुर जाने का निर्णय लिया। नेट फ्रैंड संग डेटिंग के लिए १३ अगस्त को घर से बिना सोचे-समझे निकल पड़ी। जयपुर पहुंचकर दीप को फोन किया। वह उसे अपने साथ ले गया। कई दिन तक दोनों संग रहे। इस दौरान दीप ने उसे अपने मित्र की बहन के कमरे पर ठहराया। दीप के साथ घूम फिर कर घर वापस लौट रही थी। परंतु रास्ते में उसके सारे रुपये समाप्त हो गये।
बुधवार रात्रि वह कैंट स्टेशन पहुंची। वहां टिकिट विंडो पर पहुंची। वह बार-बार अलग-अलग ट्रेन और स्टेशन का किराया पूछ रही थी। अंतत: खिड़की पर बैठे कर्मचारी को संदेह हो गया। उसके जानकारी करने पर निकिता ने बंगलुरू जाना बताया। अपने पास मात्र २९० रुपए होने की बाबत जानकारी दी। इस पर क्लर्क ने उसे जीआरपी को सूचित कर दिया। उधर उसे अकेला देख कुछ युवक इर्द-गिर्द मंडरा रहे थे। वहां पहुंचे जीआरपी वाले निकिता को थाने ले आए। उसने पुलिस को सारी कहानी बताई। इंस्पेक्टर जीआरपी कैंट दिलीप मित्तल ने बताया निकिता को महिला हेल्पलाइन भेज परिजनों को सूचित कर दिया है। वह रविवार को यहां पहुंचेंगे।

टाटा के नैनों प्रजेक्ट को विलासराव देशमुख का न्यौता

मुंबई, २३ अगस्त- पश्चिम बंगाल में सिंगूर प्रोजेक्ट से हाथ खींचने की धमकी के बीच टाटा को अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देशमुख ने न्यौता दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा है कि अगर सिंगूर से टाटा अपना प्रोजेक्ट हटाते हैं तो वे महाराष्ट्र में उसका स्वागत करेंगे।
देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को टाटा के रास्ते की सभी दिक्कतें दूर करेगी और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी। बृहस्पतिवार को टाटा ने कहा था कि सिंगूर के हालात ठीक नहीं है और ऐसे में वे अपनी नैनों फैक्टरी वहां से हटा सकते हैं।

आज मना रहा है इस्कान जन्माष्टमी महामहोत्सव

वाराणसी, २३ अगस्त- अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन गुरुधाम चौराहा के समीप स्थित मंदिर में २३ से २५ अगस्त तक किया गया है। महोत्सव में प्रख्यात कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इस्कॉन की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष अधोक्षज दास व मंदिर से जुड़े प्रमुख उद्यमी अशोक गुप्ता ने बताया कि पहले दिन सायं ७ बजे से आरती, संकीर्तन व भागवत कथा होगी। रात्रि ८ :३० बजे से कानपुर की गायिका प्रियंका दीक्षित द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
दूसरे दिन सायंकाल छह बजे से आरती, संकीर्तन व कृष्ण कथा से कार्यक्रम शुरू होगा। रात्रि ८:३० बजे से कोलकाता की विख्यात संस्था 'अरजमा' के कलाकारों द्वारा अवतार कथा की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी। रात्रि ११ बजे से १०८ स्वर्ण व रजत कलशों से भगवान कृष्ण का अभिषेक, भोग अर्पण व महाआरती का कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन संध्या आरती, कृष्ण कथा के पश्चात रात्रि ८:३० बजे से आयोजित भजन संध्या में जय पांडेय, श्री पांडेय व उनके ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।

मीरा रोड में ससुरालवालों ने बहू को जलाया

मुंबई, २३ अगस्त- फ्लैट खरीदने के लिए बहू ने मायके से दो लाख रुपए नहीं लाए तो नाराज सास,ससुर एवं पति ने मिलकर गर्भवती बहू को जला दिया। पचास फीसदी जली बहू श्रुति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से पति, सास एवं ससुर फरार है। मीरा रोड पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कोलकाता निवासी २९ साल की श्रुति का दूसरा विवाह टाटा मोटर में सीनियर मैनिजर के रूप में कार्यरत गोविंद कुमार शास्त्री (३५) से हुआ था। श्रुति एवं गोविंद दोनों ही का यह दूसरा विवाह था और दोनों तलाकशुदा थे। शास्त्री दम्पति भाईंदर-पूर्व के हमीरमल अपार्टमन्ट में रहते थे।
श्रुति द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक कुछ माह पूर्व गोविंद कुमार व उसके माता-पिता ने भाईंदर में ही दूसरा नया फ्लैट लेना तय किया। सास-ससुर ने बहू से कहा कि वह अपने मायके से दो लाख रुपए लाए। अप्रैल २००८ में श्रुति अपने मायके गई लेकिन खाली हाथ वापस आई।

Aug 22, 2008

अफगानिस्तान में ३० आतंकवादी ढेर

काबुल, 22 अगस्त- अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने पश्चिमी अफगानिस्तान में एक परिसर पर धावा बोलकर ३० आतंकवादियों को मार गिराया।
गठबंधन सेना के प्रवक्ता फर्स्ट लेफ्टिनेंट नाथन पैरी ने कहा कि पश्चिमी हेरात प्रांत के शिन्दांद जिले में स्थित एक परिसर में तालिबान नेताओं की बैठक हो रही थी। सेना ने उस परिसर पर हमला किया और ३० आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। सेना ने संघर्ष के दौरान हवाई मदद भी ली।
पेरी ने कहा कि संघर्ष में ३० आतंकवादी मारे गए जबकि पांच अन्य को हिरासत में लिया गया। परिसर से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद जहीर आजिमी ने संघर्ष की पुष्टि की लेकिन मृतकों की संख्या अलग बताई।
आजिमी ने कहा कि संघर्ष और हवाई हमले में २५ आतंकवादी और पांच नागरिक मारे गएआजिमी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उस परिसर में तालिबान कमांडर मुल्ला सिद्दीक आंतकवादियों के साथ बैठक कर रहा है। इस सूचना के बाद परिसर पर धावा बोला गया। हमले में मुल्ला भी मारा गया।

अंसल बन्धुओं को सुप्रीम कोर्ट नें गिरफ्तार करने का आदेश दिया

नई दिल्ली, २२ अगस्त- सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को उपहार अग्नि कांड मामले में अंसल बंधुओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बीएन। अग्रवाल की खंडपीठ ने सीबीआई को आदेश दिया कि वह बिना देर किए गोपाल अंसल और सुशील अंसल को गिरफ्तार करे।
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में १३ जून १९९७ में आग लग जाने से ५९ लोगों की मौत हो गई थी और १०० से अधिक घायल हुए थे।
नीलम कृष्णमूर्ति की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह गोपाल और सुशील अंसल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

अमरनाथ यात्रा समिति के सदस्य गिरफ्तार रिहा

विजयवाड़ा २२ अगस्त- भारतीय जनता पार्टी के विजयवाड़ा इकाई के श्री अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति के लगभग २० कार्यकर्ताओं को आज गिरफ्तार कर लिया गया। वह उप समाहर्ता कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे थे।
पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि अमरनाथ भूमि विवाद मामले में ये सदस्य अपना देशव्यापी जेल भरो आंदोलर्नं चला रहे थे।
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें समिति के विजयवाड़ा इकाई के समन्वययक यू श्रीनिवास राजू भाजपा शहर के पूर्व अध्यक्ष एल आर के प्रसाद तथा भाजपा शहर महिला शाखा की अध्यक्ष बी नागलक्षमी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि हालांकि उन्हें को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मुम्बईवासी खुद ही निपटेंगे आतंकवाद से

मुम्बई, २२ अगस्त- आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुम्बई में कई सालों से मीरा रोड का इलाका आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाए जाने वाले गढ़ के तौर पर बदनाम है। लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोगों ने ठाना है कि अब वे अपनी पहचान ‘संदिग्ध’ के तौर पर नहीं होने देंगे।
नयानगर में रहने वाले अचल सम्पत्ति क्षेत्र के एजेंट अहमद चौगले ने बताया कि, “हमने पूरे इलाके में पर्चे बांटे है और लोगों से कहा कि वे अपने आस-पड़ोस के माहौल में किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें।”
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद गुलाम ने बताया कि, “हमारे लोगों का एक दल नयानगर इलाके में अक्सर गश्त लगा कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहा है।”
दरअसल, मीरा रोड के नयानगर इलाके के निवासियों ने इलाके में छिपकर साजिश रचने वाले आतंकियों के सफाए का अभियान छेड़ दिया है।
गौरतलब है कि लगभग सात संदिग्ध आतंकियों को पहले ही मीरा रोड से गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि अहमदाबाद धमाके के मास्टरमाइंड तौकीर कुरेशी का ताल्लुक भी इसी इलाके से है। अब मीरा रोड इलाके के लोग खुद ही कुछ नियम कानून बनाकर बदनामी के इस कलंक को मिटाने की कोशिश में जुट गए हैं।
लेकिन ये कानून महज पर्चों तक सीमित नहीं है। इस इलाके के युवा अलग-अलग गुटों में लगातार पूरी रात सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हैं। यहां के स्थानीय निवासियों का पूरा विवरण रजिस्टरों में दर्ज किया जा रहा है, और इनके यहां आने वाले रिश्तेदारों का भी पूरा ब्यौरा रखा जा रहा है। इलाके के गुमशुदा लोगों से संबंधित खोजबीन की जा रही है।
इस्लाम का नाम बदनाम करने वाले कुछ संगठनों से निपटने के लिए छेड़े गए इस ‘सतर्कता अभियान’ में स्थानीय मस्जिदों और धार्मिक विदों की भी मदद ली जा रही है। मीरा रोड इलाके के मस्जिद इमाम मौलाना मंसूर अहमद का कहना है कि, “कुछ लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जो इस्लाम के खिलाफ है।”
इस बीच, आतंकी धमकियों से निपटने के लिए अत्यधिक दबाव झेल रही पुलिस ने भी स्थानीय लोगों के पहरेदारी करने की इस अनोखी पहल का स्वागत किया है।

जैव आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है : केन्द्र सरकार

नयी दिल्ली, 22 अगस्त- मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते खतरों के बीच सरकार ने आज जैव आतंकवाद के प्रति आगाह करते हुए इससे निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों में बेहतर समन्वय की ज़रूरत बताई।
जैविक आपदा प्रबंधन से संबंधित राष्ट्रीय दिशा निर्देशिका जारी करने के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने आतंकवादियों द्वारा जैविक हथियार इस्तेमाल कर सकने की आशंका के प्रति सतर्क रहने को कहा।
जैविक आपदाओं के जंगल की आग जैसी तेजी से फैल सकने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग मानव जाति को नुकसान पंहुचान के लिए किया जा सकता है और एक विनाशकारी हथियार के रूप में इसका इस्मेमाल हो सकता है ।
उन्होंने कहा जैविक आपदाओं से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच उचित सहयोग होना चाहिए लेकिन अगर इसका प्रभावी ढंग से सामना करना है तो ज़िलों तथा स्थानीय निकायों के बीच समन्वय और भी आवश्यक है ।

विस्फोट से सिलीगुडी में दहशत फैली

सिलीगुडी, २२ अगस्त- पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी शहर में कल देर रात एक विस्फोट की आवाज से बागडोगरा हवाईअड्डे के निकट कुछ समय के लिए दहशत फैल गई ।
पुलिस ने आज बताया कि बांगडुबी सैन्य अड्डे और वायु सेना स्टेशन आईएएफ के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले इन इलाकों में दहशत फैलाने के लिए विस्फोट किया गया था । हालांकि विस्फोट से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है ।

Aug 21, 2008

बारिस में जलजमाव के कारण मकानों के ढहने का शिलशिला जारी

भदोही, २२ अगस्त- पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश व उससे बने जलजमाव से मकानों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार की रात व गुरुवार को गिरे दर्जनों मकानों से जहां लाखों रुपये की सम्पत्ति दबकर नष्ट हो गयी वही कई लोग घायल भी हो गये। मकान गिर जाने से कई परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गये है। डीघ विकास खण्ड क्षेत्र के मैलौना में सलीम का कच्चा मकान तेज बारिश के चलते धराशायी हो गया। जिसके मलबे में दबकर रुक्शाना (१६ वर्ष) नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसका दाहिना पैर टूट गया है। इसी तरह दरवांसी गांव निवासी अवधेश पटेल का मकान धराशायी हो गया।
कोनिया क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है। इससे कई क्षेत्रों में जहां जलजमाव बना हुआ है वहीं मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र के दुगुना ग्राम में कन्हैया लाल शर्मा, कलेक्टर यादव व छविनाथ यादव का कच्चा मकान गिर गया। इसी तरह डीघ ग्राम में पन्ना दलित का कच्चा मकान गिर गया जिसमें दबकर उसकी दो बकरियां मर गयी। इसी तरह भोला दलित, गुरुनाथ दलित, पप्पू दलित, इटहरा के मनीपुर में कालू पाल व रामरक्षा पाल, कटरा बाजार में सूबेदार, बाबाराम यादव, बाबा दीना यादव का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया।
चौरी क्षेत्र के कोल्हण ग्राम में रमेश, कैलाश , रामप्यारे व सुख्खू,अनेगपुर में रामचन्द्र सीताराम, अमवांखुर्द में शीतला प्रजापति, मुन्नीलाल, जोखई का कच्चा मकान गिर गया। चौरी-भदोही मार्ग पर आवागमन में कठिनाई हो रही है। वरुणा नदी पर बना पुल तथा कंधिया से मई सम्पर्क मार्ग पर बना पुल ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है।
सुरियावां के भिखमापुर गांव में राजकुमार बिंद व लालमनि बिंद व कनकपुर गांव के सत्य नरायन बिंद का कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया।
भदोही क्षेत्र के मूंसीलाटपुर में छह दर्जन मकान धराशायी हो गये। पीड़ितों में बनियापुर पाही के नन्दलाल पाल की विधवा, मौजी पाल, मंगलेश यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा व अमरनाथ यादव, पितईपुर के राकेश राय, राजकुमार विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, रामधनी कहार व हंसलाल राय आदि शामिल हैं। रामरायपुर में पक्के मकान की दीवार फट गयी।
खमहरियां के दलपतपुर गांव में जयशंकर पाण्डेय, नागेंद्र पाण्डेय एवं श्यामाकांत पाण्डेय का मकान बारिश के चलते गिर पड़ा जिससे प्रत्येक परिवारों की हजारों रुपये की सम्पत्ति दबकर नष्ट हो गयी।
दुर्गागंज क्षेत्र के घटमापुर में अवध नारायण यादव,बृजमोहन यादव, आपरेटर तिवारी तथा सरायहोला गांव निवासी बाउल गौतम, सत्यनारायन सरोज व मुनीब अली का मकान धराशायी हो गया।

भाजपा ढूंढ़ रही है शीला दीक्षित के विरुद्ध दमदार उम्मीदवार

नई दिल्ली, २१ अगस्त-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई पूरे जोर शोर से कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ दमदार उम्मीदवार की तलाश कर रही है। इसके लिए वह स्थानीय नेताओं के साथ ही छोटे पर्दे के किसी उभरते सितारे को उनके खिलाफ खड़ा करने पर विचार कर रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह इस बार दीक्षित को वाकओवर नहीं देना चाहता, इसलिए यह तय कर लिया गया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जहां से दीक्षित का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, भाजपा मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।
इसी क्रम में पार्टी के आला नेताओं के बीच इस बात की भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए छोटे पर्दे के किसी बड़े स्टार को उतारा जाए। हालांकि स्थानीय स्तर के भाजपा नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को संकेत दिए हैं कि पार्टी के ही किसी जमीन से जुड़े नेता को कांग्रेस की आला नेता से चुनावी रण में भिड़ने का मौका दिया जाना चाहिए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार स्थानीय नेताओं में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रामभज और पार्षद व पूर्व मंत्री जगदीश ममगई के नाम स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से प्रमुखता से आगे आ रहे हैं। वैसे रामभज का नाम मालवीय नगर विधानसभा सीट के संभावित उम्मीदवारों की दौड़ में भी आगे है।
गौरतलब है कि परिसीमन से पूर्व 2003 के विधानसभा चुनावों में दीक्षित गोल मार्किट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थीं। परिसीमन के बाद इस सीट का नया नाम अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र हो गया है। इसमें लगभग दो लाख मतदाता हैं और यहां उत्तरांचल के मूल निवासियों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत है। पहाड़ के इन मतदाताओं में अच्छी पैठ रखने के कारण ममगई का दावा भी इस सीट पर मजबूत माना जा रहा है।
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, "इस बारे में पार्टी एक राय है कि शीला दीक्षित को उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरने में जो भी उम्मीदवार सबसे मजबूत और सक्षम होगा टिकट उसे ही मिलेगा।
पहली प्राथमिकता स्थानीय नेताओं को दी जाएगी क्योंकि उन्हें कार्यकर्ताओं का सीधा समर्थन हासिल है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो किसी बाहरी उम्मीदवार को भी यहां से चुनाव लड़वाया जा सकता है।"

नारायणन ने वोहरा से किया विचार विमर्श

श्रीनगर, २० अगस्त- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य के मौजूदा हालात पर विचार विमर्श किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नारायणन के साथ गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक पी सी हालदर और केंद्रीय गृहमंत्रालय के अन्य अधिकारी थे। नारायणन के साथ ब्ठाैक में वोहरा और उनके तीन सलाहकारों के साथ अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान पृथकतावादियों के शुक्रवार को ईदगाह तक प्रस्तावित मार्च पर भी विचार विमर्श हुआ। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मौजूदा दौरे से दो दिन पहले ही सैकड़ों लोग संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय कार्यालय के नजदीक इकट्ठा हुए थे।

मुंबई १९९३ बम ब्लास्ट का आरोपी करीमुल्लाह गिरफ्तार

मुम्बई, २१ अगस्त- १९९३ में मुम्बई में हुए बम विस्फोटों में एक अहम आरोपी करीमुल्लाह (करीमुल्ला खान ओसान खान) को आज मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
लगभग ४६-४७ वर्षीय करीमुल्लाह खान को मुम्बई बम धमाके के मामले में पुलिस को लम्बे अरसे से तलाश थी और उसपर ५ लाख रुपए का ईनाम भी था। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस निदेशक राकेश मारिया ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये तमाम जानकारी दी है।
१२ मार्च १९९३ को मुम्बई में १३ सिलसिलेवार भीषण बम धमाके हुए थे जिनमें २७५ लोग मारे गए थे और ७१३ लोग घायल हुए थे। उन धमाकों में पहली बार “आर डी एक्स” जैसे भयावह विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
मुम्बई के उन धमाकों का मुख्य आरोपी माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके साथी थे। धमाकों के मामले में जो मुकदमा चला, उसमें कुल १९३ आरोपी थे जिनमें से २९ को अदालत ने बरी कर दिया, कुल १०० लोगों को सजा सुनाई गई थी।
करीमुल्लाह खान को एजाज पठान का दायां हाथ माना जाता है। करीमुल्लाह खान पर आरोप है कि उसने १९९३ बम विस्फोट के पहले शेखाड़ी मसला में उतारे गए आर।डी.एक्स और हथियारों को पहले मुंब्रा लाया और फिर उसे मुंब्रा से मुम्बई तक पहुंचाया।
जून १९९३ में फरार करीमुल्लाह खान के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था। माना जा रहा था कि करीमुल्लाह खान पहले दुबई गया और फिर वहां से कराची गया जहां वो कुछ समय तक इलियाज पठान के साथ रहा। बाद में वो दाऊद इब्राहिम और अनीस के गैंग में शामिल होकर कराची में ही रहा।
इसके बाद, फरवरी २००६ में वो कराची से काठमांडू (नेपाल) गया और फिर वहां से राजमार्ग के जरिए वापस भारत पहुंचा। इसके बाद वो पहले एक साल तक मीरा रोड में रहा, और फिर पिछले दो सालों से वो नालासोपारा में रह रहा था।
करीमुल्लाह खान पर १९९३ बम धमाके के पहले कुछ लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए पाकिस्तान भेजने का भी आरोप है।

अहमदाबाद क्राईम ब्रांच का खुलासा सूरत में भी बशीर ने रखे बम !

अहमदाबाद, २१ अगस्त- गुजरात के अहमदाबाद में गत २६ जुलाई को सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अबू बशीर ने ही सूरत में भी बम प्लान्ट किए थे। अहमदाबाद धमाकों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का मानना है कि ब्लास्ट के आरोप में संदेह के आधार पर अब तक जो सिमी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं उनका हाथ सूरत में धमाकों की साजिश के पीछे भी हो सकता है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि मुफ्ती अबू बशीर और अन्य नौ सिमी कार्यकर्ताओं पर सूरत में बम प्लान्ट करने का भी संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना मुश्किल है। इन सभी से पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि २६ जुलाईको अहमदाबाद में १६ धमाके हुए थे। जिसमें ५५ से भी अधिक लोग मारे गए जबकि लगभग १५० लोग घायल हुए। अहमदाबाद धमाकों के बाद से ही सूरत में जिंदा बमों के मिलने का सिलसिला जारी हो गया। जहां धमाकों के अगले ही दिन सूरत में विस्फोटकों से लदी दो कारें बरामद हुई। वहीं, केवल तीन दिन में शहर के विभिन्न इलाकों में २५ से भी अधिक जिंदा बम बरामद हुए थे। हालांकि, चिप में खराबी और आम लोगों की सर्तकता के कारण कोईभी बम फट नहीं सका था।

प्रीति जिंटा मिडिया से नाराज

मुंबई, २१ अगस्त- जिंटा इन दिनों मीडिया से बेहद नाराज हैं। कारण? प्रीति के मुताबिक नेस और उनके अलगाव की बातों को मीडिया ने खूब उछाला, जबकि उनके बीच मधुर संबंध हैं। मीडिया ने यह अफवाह भी फैलाई कि नेस वाडिया की मम्मी प्रीति जिंटा को पसंद नहीं करती हैं।
प्रीति के मुताबिक इन बातों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। नेस और उनकी मम्मी मौरीन वाडिया से मेरे अच्छे संबंध हैं और खराब होने का तो सवाल ही नहीं उठता। वे आईपीएल स्पर्धा में व्यस्त थीं, इस वजह से इन अफवाहों की ओर ध्यान नहीं दे पाईं, जिससे इन्हें बल मिला।
प्रीति इन दिनों काफी कम फिल्में कर रही हैं। बजाय ग्लैमरस रोल निभाने के वे दीपा मेहता, जहानू बरुआ और रितुपर्णो घोष जैसे निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं, जो कला फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। शायद प्रीति ने यह मान लिया है कि ग्लैमरस रोल निभाने की अब उनकी उम्र नहीं रही है।

मंगल ग्रह का धरती के करीब आने की ख़बर अफवाह थी

अबु धाबी, २१ अगस्त- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खगोलविदों ने इन खबरों को गलत बताया है कि इस महीने की २९ तारीख को मंगल ग्रह धरती के करीब आ जाएगा और आसमान में दूसरे चंद्रमा की तरह दिखाई देगा।
अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी “वैम” ने खबर दी है कि “अमीरात एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी” और “इस्लामिक मून ऑब्जर्वेटरी प्रोजेक्ट” ने कुछ प्रमुख अरब समाचार पत्रों में प्रकाशित इन खबरों को "गलत खगोलशास्त्र" करार दिया है।
कई ई-मेल भेजे जा रहे हैं कि मंगल ग्रह २७ अगस्त को बेहद चमकीला दिखाई देगा और पूर्ण चंद्रमा जैसा आभास देगा तथा आसमान पर दो चंद्रमाओं को देखने का यह दुर्लभ अवसर होगा।
इस्लामिक मून ऑब्जर्वेटरी प्रॉजेक्ट के अध्यक्ष और अमीरात एस्ट्रोनोमिकल सोसायटी के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद शौकत ओधा ने बताया कि इस अफवाह का आधार यह तथ्य है कि धरती और सूर्य के बीच चक्कर लगाते हुए मंगल ग्रह हर ७८० दिन बाद ज्यादा चमकदार बन जाता है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह ग्रह बिना उपकरणों की मदद से यानी नंगी आंखों से देखने पर सामान्य आकार से बड़ा नहीं देखेगा।
उन्होंने कहा कि “इंशाल्लाह ऐसा २२८७ ईसापूर्व में हो सकता है, जब मंगल आसमान में पूर्ण चंद्रमा की तरह दिखाई देगा, जिससे धरतीवासियों को ऐसा लगेगा, मानो दो आसमान में दो-दो चांद हैं, एक पूर्व में तो दूसरा पश्चिम में।”

विमान दुर्घटना में १५३ लोग मारे गए

मेड्रिड, २१ अगस्त- स्पेन की राजधानी मेड्रिड के हवाई अड्डे पर बुधवार को स्पेन एयर के एक यात्री विमान के उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से १५३ यात्री मारे गए।
स्पेन के विकास मामलों के मंत्री मैगडेलना अल्वारेज के अनुसार विमान में करीब 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में १९ लोग बच गए हैं।
आपात सेवा विभाग के प्रमुख एरविगियो कोरेल ने कहा कि कैनेरी द्वीप स्थित लॉस पालमास जा रहे विमान ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न पौने तीन बजे उड़ान भरी। उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई और एक भीषण विस्फोट के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में कई बच्चे और महिलाएँ भी शामिल हैं। दुर्घटना में बचे लोगों को तत्काल दुर्घटनास्थल से हटाया गया, ताकि उन्हें वहाँ उठ रही आग की लपटों से बचाया जा सके।
कोरेल ने बताया कि उड़ान भरने में कुछ खामी के कारण यह दुर्घटना हुई। हालाँकि स्पेन मीडिया के अनुसार आग विमान के बाएँ इंजन में गड़बड़ी के कारण लगी।

बारिस के उफान के कारण तीन की डूबकर मौत

वाराणसी, २१ अगस्त- बारिश से बुधवार को तालाब भी पूरे उफान पर थे। जिले के सारनाथ, लोहता व मिर्जामुराद क्षेत्रों में तालाब में डूबने से तीन जिंदगियां असमय ही काल के गाल में समा गई। हादसों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक चुरामनपुर गांव निवासी डल्लू प्रसाद गौड़ का पुत्र राजेश कुमार (२० वर्ष) नौकरी की तलाश मे बंगलूर गया था। नौकरी न मिलने पर दस दिन पूर्व ही वह वापस लौटा था। बुधवार को मां के मना करने के बावजूद वह दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित एक तालाब पर नहाने गया था। नहाते वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
जानकारी होने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। राजेश चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। उधर, लेढ़ूपुर गांव (सारनाथ) निवासी पिंटू (२० वर्ष) की पंचक्रोशी चौराहे पर चूड़ी की दुकान है। बुधवार को वह गांव के ही सोनू व अकबर के साथ तालाब पर मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मिर्जामुराद स्थित बीरबलपुर गांव निवासी कमलेश दूबे का पुत्र राज (९ वर्ष) शाम को दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब पर खेलने गया था। नहाने की इच्छा होने पर उसने मिट्टी के ढूहे से तालाब में छलांग लगाई। उसी दौरान तालाब में गिरे शीशम के पेड़ की जड़ में वह फंस गया। यह देख उसके दोस्त भाग खड़े हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन जब तक उसे तालाब से बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।