Aug 23, 2008

हैदराबाद को कल मिल जाएगा महानगर का दर्जा

हैदराबाद, २३ अगस्त- हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) की शुक्रवार को शुरुआत होने के साथ ही इस शहर को महानगर का दर्जा मिल जाएगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के औपचारिक उद्घाटन करने के साथ ही एचएमडीए शहर के ३३ वर्ष पुराने हैदराबाद शहरी विकास प्राधिकरण का स्थान ले लेगा।
एचएमडीए का दायरा पांच पड़ोसी जिलों के ५४ मंडलों के १००० ग्रामों तक रहेगा। इससे यह बेंगलूर और दिल्ली के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण बन जाएगा। एचएमडीए के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे। वह माधापुर के हाईटेक्स ग्राउंड्स में प्राधिकरण के केंद्रीय कार्यालय के लिए शिलान्यास भी करेंगे। हैदराबाद शहर के तेजी से विकसित होने और इसका क्षेत्रफल ६८५० वर्ग किलोमीटर हो जाने के चलते राज्य सरकार ने पूर्व के प्राधिकरण के न्यायाधिकार क्षेत्र के विस्तार के लिए गत वर्ष आदेश जारी किए थे।
एचएमडीए के प्रमुख आयुक्त होंगे। यह प्राधिकरण शहरी वन क्षेत्र, तालाब और पर्यावरण अभियांत्रिकी से जुड़ी वित्तीय व्यवस्था, यातायात और परिवहन बुनियादी ढांचा तथा प्रशासन से जुड़ी योजनाएं बनाएगा। एचएमडीए के कार्यक्षेत्र के दायरे में हैदराबाद, मेडक, रंगा, रेड्डी, महबूबनगर और नलगोंडा जिले आएंगे।

मुसर्रफ को हिरासत में रखा गया है

इस्लामाबाद, २३ अगस्त- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और जनरल परवेज मुशर्रफ को फिलहाल हिरासत में रखा गया है। उन्हें कहीं आने-जाने और किसी से मिलने-जुलने की भी आजादी नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि उन पर यह सख्ती एहतियातन की गई है। उन्हें देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने और बर्खास्त जजों की बहाली होने के बाद ही आजादी नसीब होगी।
एक अधिकारी ने बताया, 'मुशर्रफ को एहतियातन हिरासत में रखा गया है, लेकिन उन्हे मित्रों और संबंधियों से मुलाकात करने की छूट है।' उन्होंने बताया कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, 'एक बार नए राष्ट्रपति का चयन और मुशर्रफ द्वारा बर्खास्त न्यायाधीशों की बहाली हो जाए तो पूर्व राष्ट्रपति आजाद होंगे और उन्हें देश से बाहर जाने की भी इजाजत होगी।'
सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे के बाद मुशर्रफ अमेरिका जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हे रोक दिया। उन्हे बता दिया गया है कि राष्ट्रपति चुनावों के तीन-चार हफ्ते बाद ही वह देश से बाहर जा सकेंगे। राष्ट्रपति का चुनाव छह सितंबर को होना है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुशर्रफ को इस्लामाबाद में अपने पांच एकड़ के शानदार फार्महाउस में रहने की इजाजत नहीं होगी। यह फार्महाउस पिछले तीन सालों से सजाया-संवारा जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुशर्रफ ने ५० लाख डालर (३८.१५ करोड़ पाकिस्तानी रुपये) मूल्य की यह संपत्ति १९९९ में तख्तापलट कर सत्ता हथियाने के बाद खरीदी है। इस फार्महाउस में ऐश व आराम के तमाम साधन उपलब्ध हैं।
एक कर्मचारी ने बताया कि फार्म हाउस में ११ बेडरूम, फिश फार्म, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
अधिकारी ने यह तो बताया कि मुशर्रफ फार्महाउस में नहीं रह सकते, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या यह सरकार की मिल्कियत हो जाएगी। बहरहाल, यह जरूर बताया गया कि मुशर्रफ को सऊदी अरब भेजे जाने के सुझाव मिल रहे हैं।

जैव आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है : केन्द्र सरकार

नयी दिल्ली २२ अगस्त- (भाषा) मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते खतरों के बीच सरकार ने आज जैव आतंकवाद के प्रति आगाह करते हुए इससे निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों में बेहतर समन्वय की ज़रूरत बताई।
जैविक आपदा प्रबंधन से संबंधित राष्ट्रीय दिशा निर्देशिका जारी करने के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने आतंकवादियों द्वारा जैविक हथियार इस्तेमाल कर सकने की आशंका के प्रति सतर्क रहने को कहा।
जैविक आपदाओं के जंगल की आग जैसी तेजी से फैल सकने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग मानव जाति को नुकसान पंहुचान के लिए किया जा सकता है और एक विनाशकारी हथियार के रूप में इसका इस्मेमाल हो सकता है ।
उन्होंने कहा जैविक आपदाओं से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच उचित सहयोग होना चाहिए लेकिन अगर इसका प्रभावी ढंग से सामना करना है तो ज़िलों तथा स्थानीय निकायों के बीच समन्वय और भी आवश्यक है ।

पुत्र ने मां-बाप को गोली मारी, पिता की मौत माँ घायल

मेरठ, २३ अगस्त- हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में शुक्रवार सुबह रिश्तों को तार-तार करते हुए एक पुत्र ने मां-बाप को गोली मार दी। पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल मां को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बाद में हत्यारोपी पुत्र ने खुद ही थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या के पीछे घर में चारदीवारी का विरोध बताया जा रहा है।
दिल दहला देने वाली यह घटना सुबह करीब नौ बजे देशराज पुत्र रघुवीर के यहां घटित हुई। देशराज के सबसे छोटे पुत्र कृष्णपाल ने बताया वह पांच भाई थे जिनमें सबसे बड़े भाई की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उसके पिता ने अपनी साठ बीघा जमीन व मकान का बंटवारा छह हिस्सों में कर दिया था। चौथे नंबर का भाई पप्पू मेरठ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है। एक दिन पूर्व ही वह यहां आया था। कृष्णपाल ने बताया कि पप्पू अपने हिस्से के मकान की चारदीवारी करना चाहता था लेकिन मां-बाप उसका विरोध करते थे। वह बंटवारे में भी पक्षपात का आरोप लगाता रहता था। शुक्रवार सुबह पप्पू अपने हिस्से में बनी खोर तोड़ने लगा। पिता के मना करने पर उसकी कहासुनी हो गई और पप्पू ने तमंचे से पिता देशराज के सीने में गोली मार दी। यह दृश्य देख जैसे ही उसकी मां माया बीच बचाव में आयी तो उसने मां पर भी गोली चला दी जो उसकी कमर में जा लगी।
देशराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया और दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये लेकिन हत्या कर भाग रहे पप्पू को पकड़ने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल माया को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और देशराज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस को घटना स्थल से ३१५ बोर के दो खोखे मिले हैं। घटना के लगभग दो घंटे बाद पाली पहुंचे सीओ दिगंबर कुशवाहा ने भी मौका मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की।
इसी बीच दोपहर करीब एक बजे हत्यारोपी पप्पू ३१५ बोर के तमंचे के साथ थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ ने बताया कि पप्पू ने अपने मां-बाप को गोली मारना स्वीकार कर लिया है। कृष्णपाल ने अपने भाई पप्पू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। देर शाम एसपी देहात ने भी मौका मुआयना किया। उधर, मेरठ के दिव्य ज्योति नर्सिग होम में भर्ती माया की हालात गंभीर बताई गई है। डाक्टरों के अनुसार गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी थी जिसे निकाल दिया गया है लेकिन उसकी हालत अभी गंभीर है।

नारायण राणे नें सोनिया गाँधी से मुलाकात की

नई दिल्ली, २३ अगस्त- महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री नारायण राणे के इस्तीफे के चलते महाराष्ट्र कांग्रेस में छाया संकट संभवत: समाप्त हो गया है, क्योंकि शिवसेना के पूर्व नेता ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद शनिवार को कहा कि वे मंत्रिमंडल की भविष्य की बैठकों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के आलोचक राणे ने एक पखवाड़ा पहले वीडियोकॉन भूमि आवंटन मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था और बाद में कहा था कि उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गाँधी को भेज दिया है।
सोनिया के साथ ३० मिनट की बैठक के बाद राणे ने कहा कि वे बैठक से खुश हैं और उन्होंने सोनिया को महाराष्ट्र में पार्टी और सरकार की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं उनके दिशा-निर्देश के अनुरूप काम करूँगा।
राणे के साथ सोनिया से मुलाकात करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष गुरुदास कामत ने कहा कि पार्टी में एकता है।

नेट फ्रैन्ड से मिलने को चैट गर्ल ने छोड़ा घर

आगरा, २३ अगस्त- साइबर सिटी बंगलुरू की एक चैट गर्ल का दिल नहीं माना। वह सैकड़ों मील दूरी तय कर नेट फ्रैंड से मिलने जयपुर जा पहुंची। वहां उसके साथ तीन दिन बिताए। लौटते वक्त उसका पर्स खाली हो गया और वह गुरुवार रात्रि को आगरा में कैंट स्टेशन पर उतर गयी। वहां कुछ युवकों को उसके इर्द गिर्द मंडराता देख जीआरपी ने पूछताछ की। महिला हेल्पलाइन पहुंचा कर सुरक्षित किया। इसके बाद परिवारीजनों को सूचित किया है।
बंगलुरू के वानस बाड़ी की रहने वाली २२ वर्षीय निकिता ने बताया कि उसका ब्यूटी पार्लर है। नेट पर चैटिंग की शौकीन है। छह माह पूर्व चैटिंग के दौरान उसकी पहचान जयपुर के दीप नामक युवक से हुई। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दोनों के बीच घनिष्ठ मित्रता हो गई। दीप से डेटिंग पर चलने को कहा तो उसने आफिस में व्यस्तता बताकर कुछ समय प्रतीक्षा करने को कहा। इस पर उसने स्वयं जयपुर जाने का निर्णय लिया। नेट फ्रैंड संग डेटिंग के लिए १३ अगस्त को घर से बिना सोचे-समझे निकल पड़ी। जयपुर पहुंचकर दीप को फोन किया। वह उसे अपने साथ ले गया। कई दिन तक दोनों संग रहे। इस दौरान दीप ने उसे अपने मित्र की बहन के कमरे पर ठहराया। दीप के साथ घूम फिर कर घर वापस लौट रही थी। परंतु रास्ते में उसके सारे रुपये समाप्त हो गये।
बुधवार रात्रि वह कैंट स्टेशन पहुंची। वहां टिकिट विंडो पर पहुंची। वह बार-बार अलग-अलग ट्रेन और स्टेशन का किराया पूछ रही थी। अंतत: खिड़की पर बैठे कर्मचारी को संदेह हो गया। उसके जानकारी करने पर निकिता ने बंगलुरू जाना बताया। अपने पास मात्र २९० रुपए होने की बाबत जानकारी दी। इस पर क्लर्क ने उसे जीआरपी को सूचित कर दिया। उधर उसे अकेला देख कुछ युवक इर्द-गिर्द मंडरा रहे थे। वहां पहुंचे जीआरपी वाले निकिता को थाने ले आए। उसने पुलिस को सारी कहानी बताई। इंस्पेक्टर जीआरपी कैंट दिलीप मित्तल ने बताया निकिता को महिला हेल्पलाइन भेज परिजनों को सूचित कर दिया है। वह रविवार को यहां पहुंचेंगे।

टाटा के नैनों प्रजेक्ट को विलासराव देशमुख का न्यौता

मुंबई, २३ अगस्त- पश्चिम बंगाल में सिंगूर प्रोजेक्ट से हाथ खींचने की धमकी के बीच टाटा को अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देशमुख ने न्यौता दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा है कि अगर सिंगूर से टाटा अपना प्रोजेक्ट हटाते हैं तो वे महाराष्ट्र में उसका स्वागत करेंगे।
देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को टाटा के रास्ते की सभी दिक्कतें दूर करेगी और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी। बृहस्पतिवार को टाटा ने कहा था कि सिंगूर के हालात ठीक नहीं है और ऐसे में वे अपनी नैनों फैक्टरी वहां से हटा सकते हैं।

आज मना रहा है इस्कान जन्माष्टमी महामहोत्सव

वाराणसी, २३ अगस्त- अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन गुरुधाम चौराहा के समीप स्थित मंदिर में २३ से २५ अगस्त तक किया गया है। महोत्सव में प्रख्यात कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इस्कॉन की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष अधोक्षज दास व मंदिर से जुड़े प्रमुख उद्यमी अशोक गुप्ता ने बताया कि पहले दिन सायं ७ बजे से आरती, संकीर्तन व भागवत कथा होगी। रात्रि ८ :३० बजे से कानपुर की गायिका प्रियंका दीक्षित द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
दूसरे दिन सायंकाल छह बजे से आरती, संकीर्तन व कृष्ण कथा से कार्यक्रम शुरू होगा। रात्रि ८:३० बजे से कोलकाता की विख्यात संस्था 'अरजमा' के कलाकारों द्वारा अवतार कथा की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी। रात्रि ११ बजे से १०८ स्वर्ण व रजत कलशों से भगवान कृष्ण का अभिषेक, भोग अर्पण व महाआरती का कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन संध्या आरती, कृष्ण कथा के पश्चात रात्रि ८:३० बजे से आयोजित भजन संध्या में जय पांडेय, श्री पांडेय व उनके ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।

मीरा रोड में ससुरालवालों ने बहू को जलाया

मुंबई, २३ अगस्त- फ्लैट खरीदने के लिए बहू ने मायके से दो लाख रुपए नहीं लाए तो नाराज सास,ससुर एवं पति ने मिलकर गर्भवती बहू को जला दिया। पचास फीसदी जली बहू श्रुति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से पति, सास एवं ससुर फरार है। मीरा रोड पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कोलकाता निवासी २९ साल की श्रुति का दूसरा विवाह टाटा मोटर में सीनियर मैनिजर के रूप में कार्यरत गोविंद कुमार शास्त्री (३५) से हुआ था। श्रुति एवं गोविंद दोनों ही का यह दूसरा विवाह था और दोनों तलाकशुदा थे। शास्त्री दम्पति भाईंदर-पूर्व के हमीरमल अपार्टमन्ट में रहते थे।
श्रुति द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक कुछ माह पूर्व गोविंद कुमार व उसके माता-पिता ने भाईंदर में ही दूसरा नया फ्लैट लेना तय किया। सास-ससुर ने बहू से कहा कि वह अपने मायके से दो लाख रुपए लाए। अप्रैल २००८ में श्रुति अपने मायके गई लेकिन खाली हाथ वापस आई।