Jul 29, 2008

कलावती की मदद के लिए आगे आई महाराष्ट्र सरकार

मुंबई 2९ जुलाई- महाराष्ट्र सरकार कलावती बांदुरकर की मदद के लिए आगे आई है जिसका जिक्र कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने २२ जुलाई को लोकसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान किया था। कलावती ने आत्महत्या की धमकी दी थी।
कलावती द्वारा आत्महत्या की धमकी दिये जाने से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने विधानभवन में संवाददाताओं को बताया हमने यवतमाल जिलाधीश से कलावती की पूरी स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
यवतमाल में पांधरकावड़ा तहसील कार्यालय के सामने गत २५ जुलाई को एक बैठक को संबोधित करते हुए कलावती ने कहा था कि यदि प्रशासन उसे वित्तिय राहत प्रदान नहीं करता है तो वह भी अपने पति के नक्शे कदम पर चल कर आत्महत्या कर लेगी।
कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने विदर्भ दौरे के समय १८ जुलाई को कलावती से मुलाकात की थी। विश्वास मत पर अपने भाषण में उन्होंने कलावती का जिक्र किया था।

No comments: