Aug 2, 2008

तालिबान नें जवाहिरी के जिन्दा होने का दावा किया

इस्लामाबाद, 03 अगस्त- तालिबान ने अमरीकी मीडिया की उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें इस हफ्ते एक मिसाइल हमले में अल कायदा के दूसरे नंबर के नेता अमान अल जवाहिरी के मारे जाने या घायल होने की अटकलें लगायी गयी हैं ।
तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता मौलवी उमर ने कहा॥यह पूरी तरह बेबुनियाद है । अमरीकी मीडिया का दावा झूठा है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है । पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसके पास अमरीका की उस रिपोर्ट के बारे में कोई सूचना नहीं है जिसमें तालिबान क मांडर ने एक व्यक्ति के इलाज के लिए डाक्टर की मांग की है ।
उमर ने कहा॥बैतुल्ला महसूद ने किसी व्यक्ति को कोई पत्र नहीं लिखा है । उसने किसी से कोई सहायता नहीं मांगी है । गौरतलब है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने पहले कहा था कि दक्षिणी वजीरिस्तान के कबीलायी क्षेत्र में गत २८ जुलाई को एक मिसाइल हमले में रसायनिक एवं जैविक हथियारों का अल कायदा का विशेषज्ञ मारा गया है । अमरीकी टेलीविजन ने खबर दी कि इस हमले में जवाहिरी भी मारा गया है ।

बेलगाम से सिमी कार्यकर्ता गिरफ्तार

बेलगाम, २ अगस्त- कर्नाटक के बेलगाम में पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित संगठन ' स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया ' ( सिमी ) के कार्यकर्ता और संदिग्ध आतंकवादी तनवीर अब्दुलसत्तार मुल्ला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक सिलेंडर बरामद किया। वह इसका उपयोग बम बनाने में करता था।
पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से तीन सीडी बरामद हुई है जिनमें बम बनाने की जानकारी, जेहादी सामग्री, भडकाऊ भाषण और अफगानिस्तान में ट्रेनिंग के तरीके शामिल हैं। उसने पूछताछ में बताया कि वह एक बम बना चुका है और शिहनौली गांव में उसका सफल टेस्ट किया जा चुका है। वह पहले भी १४ मई को तीन सिमी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के प्रथम दृष्टया सबूतों के अभाव में छोड दिया गया था।
इन्दौर में गिरफ्तार डा.मुनरोज द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस छह अन्य स्थानीय नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुल्ला ने कथित रूप से यह भी स्वीकार किया है कि वह कुवैत जा चुका है और वहां एक होटल में एक वेटर के रूप में काम किया था। पुलिस उसके विदेशी संबंधों और हाल ही में अहमदाबाद और बेंगलुरु में हुए बम धमाकों की जांच कर रही है। इन्दौर में गिरफ्तार डा.मुनरोज द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस छह अन्य स्थानीय नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुल्ला ने कथित रूप से यह भी स्वीकार किया है कि वह कुवैत जा चुका है और वहां एक होटल में एक वेटर के रूप में काम किया था। पुलिस उसके विदेशी संबंधों और हाल ही में अहमदाबाद और बेंगलुरु में हुए बम धमाकों की जांच कर रही है।

छिंदवाडा पुलिस का दावा, आश्रम में छात्रों के मौत के मामले में अहम सुराग मिले

छिंदवाड़ा, २ अगस्त- पुलिस ने आशंका जताई है कि संत आसाराम बापू के आश्रम में दो बच्चों की मौत की वजह हत्या हो सकती है। पुलिस ने पूरे मामले का एक-दो दिन में खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस महानिरीक्षक एमआर कृष्णा ने शनिवार को यहां बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी और जांच में बच्चों के साथियों, स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, सुरक्षा स्टाफ व छात्रावास में रहने वाले छात्रों सहित करीब २०० व्यक्तियों से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है लेकिन उन्होंने इसमें शामिल लोगों की संख्या बताने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही संदिग्धों का खुलासा हो सकेगा। बालकों के शव परीक्षण की प्रथम रिपोर्ट में भी डाक्टरों ने मौत को स्वाभाविक नहीं माना है। डीएम ने भी मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं और यह जांच अलग से चलेगी।

मैक्सिको में कल से अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन

नयी दिल्ली, २ अगस्त- अगस्त-अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन 2008 आईएसी कल से मैक्सिको शहर में शुरू हो रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सूत्रों के अनुसार मैक्सिको शहर में कल से शुरू हो रहे इस छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन...२००८ में दुनिया भर से आये करीब २५ हजार वैज्ञानिक सरकारी प्रतिनिधि स्वास्थ्य कार्यकर्ता कारर्पोरेट अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता और एचआईवी/एड्स से प्रभावित लोग शामिल हो रहे है।
साल में दो बार आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का इस बार मुख्य विषय अब वैश्विक कार्यवाही है जिसमें निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित समस्त हिस्सेदारों की प्रतिबद्धता जारी रखने पर विशेष जोर दिया गया है।
सम्मेलन में एचआईवी..एड्स नियंत्रण के लिए हुए वैज्ञानिक अनुसंधानों और अनुभवों का आदान प्रदान होगा। इसके अलावा जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जानी है उनमें विकासशील देशों में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत बनाने और एचआईवी/एड्स के खतरे को बढावा देने वाली सामाजिक असमानता को दूर करना और अन्य मुद्दों में गरीबी लिंग असमानता यौन स्थिति नशीले पदार्थो को सेवन आदि शामिल हैं।
डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष २००७ के अंत तक दुनिया में एचआईवी/एड्स नियंत्रण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये गये जिनके अच्छे परिणाम सामने आये है। एड्स को महामारी बनने से रोकने के लिए इस अवधि तक मध्यम और कम आयवर्ग के करीबन ३० लाख एड्स पीडित रोगियों को एंटी रैट्रोवायरल थैरेपी एआरटीं दी जा रही थी। जिसमें गर्भवती महिलाओं की संख्या पांच लाख से अधिक है।

माकपा नेता हरकिशन सुरजीत का निधन

नोएडा, १ अगस्त- भारतीय राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृध्द नेता एवं पूर्व महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत का आज यहां निधन हो गया। उनके निधन की खबर आते ही नोएडा के मेट्रो अस्पताल में उनके अंतिम दर्शन के लिए गणमान्य नेताओं का तांता लग गया। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी तथा सुश्री वृंदा करात एवं पार्टी महासचिव प्रकाश करात अस्पताल पहुंचे। पोलित ब्यूरो के सदस्य एस। आर। पिल्लई और पार्टी की केन्द्रीय समिति के सदस्य नीलोत्पल बसु भी अस्पताल पहुंच गए।
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय ए.के. गोपालन भवन पर पार्टी का झंडा झुका दिया गया है। अस्तपाल में सबसे पहले पहुंचे येचुरी ने २३ मार्च, १९१६ को जालंधर के बादला गांव में जन्मे सुरजीत को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत में साम्यवादी राजनीति धारा के शलाका पुरुषों में से एक बताते हुए कहा कि उनके निधन से माकपा ही नहीं, देश के राजनीतिक परिद्यश्य पर जो शून्य पैदा हुआ है, वह अपूरणीय है। लम्बे अर्से से बीमार चल रहे ९२ वर्षीय सुरजीत को सांस की तकलीफ के बाद सात जुलाई को फिर यहां मेट्रो अस्पताल में दाखिल कराया गया।
उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। आज अपराह्न एक बजकर ३२ मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल में सुरजीत का इलाज करने वाले डाक्टरों ने बताया कि गंभीर हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यसभा भाकपा के नेता डी. राजा ने सुरजीत को महान देशभक्त क्रान्तिकारी एवं प्रखर साम्यवादी नेता बताते हुए कहा कि माकपा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कम्युनिस्ट आंदोलन के वह अग्रणी नायकों में एक थे।

मंगल ग्रह पर पानी मिला

लॉस एंजिल्स, २ अगस्त- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनके पास मंगल ग्रह पर जल होने के पुख्ता सबूत हैं। अंतरिक्ष यान ‘फीनिक्स मार्स लेंडर’ को गत जून में ग्रह पर मिली बर्फ के परीक्षणों के बाद यह बात सामने आई है।
फीनिक्स पर लगी ऊष्मा एवं गैस विश्लेषक प्रणाली के प्रमुख तथा एरिजोना विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक विलियम बायंटन ने को कहा, “मंगल पर पानी है। हमें ग्रह पर इस बर्फीले पानी के प्रमाण पहले भी मिले हैं लेकिन पहली बार मंगल के जल का स्पर्श और परीक्षण किया गया है”।
इसके साथ ही नासा ने मंगल पर फीनिक्स के अभियान को पांच सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है।
नासा का कहना है कि अब फीनिक्स मंगल पर जल की खोज से आगे जाकर इस बात का पता लगाएगा कि क्या इस लाल ग्रह पर कभी जीवन था।
बायंटन ने कहा कि फीनिक्स की यांत्रिक भुजा ने बुधवार को मंगल की सतह से उठाए गए मिट्टी के नमूने को एक ऐसे यंत्र पर रखा, जो जल की वाष्पित बूंदों की पहचान करता है। इस प्रयोग का परिणाम सकारात्मक रहा है।

उमा भारती, ऋतंभरा जम्मू में गिरफ्तार

जम्मू, २ अगस्त- हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर साध्वी ऋतंभरा और भारतीय जनशक्ति पार्टी की नेता उमा भारती को शनिवार को जम्मू में गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड को आवंटित भूमि वापस लिए जाने के विरोध में शुक्रवार को क्षेत्र में भड़की ताजा हिंसा में दो लोग मारे गए थे। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा को जम्मू हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें ऐतिहात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। यद्यपि सूत्रों ने कहा कि दोनों को उधमपुर की ओर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि शहर में इन दोनों की उपस्थिति से समस्या बढ़ सकती थी। साध्वी और उमा भारती आज जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करने वाली थीं। इससे पहले धारा 144 के तहत इनके शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि शहर की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया। शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है।

अमेरिकी हमले में अल जवाहिरी मारा गया

इस्लामाबाद, २ अगस्त- ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा के दूसरे सबसे ताकतवर नेता अयमान अल जवाहिरी की हालिया अमेरिकी मिसाइल हमले में मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कबायली इलाके में हुए इस मिसाइल हमले में अल जवाहिरी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
सीबीएस न्यूज ने खबर दी है कि पाकिस्तान स्थित उसके सूत्रों को एक खत की कापी हाथ लगी है, जिसमें एक डाक्टर से अल जवाहिरी का तत्काल इलाज करने की गुजारिश की गई है। सीबीएस न्यूज का कहना है कि पाकिस्तानी तालिबान के मुखिया बैतुल्ला महसूद द्वारा लिखे गए इस खत में अल जवाहिरी का उसके नाम के साथ उल्लेख है। खत में अल जवाहिरी की गंभीर हालत का भी जिक्र है। इसमें तालिबान का लोगो व महसूद की मुहर भी लगी है।
खत में २९ जुलाई की तारीख पड़ी है। इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान इलाके में अमेरिकी मिसाइलें दागी गई थीं। इस हमले में अल कायदा का हथियार विशेषज्ञ अबू खबाब अल मसरी और अरब मूल के पांच आतंकी मारे गए थे।
५७ वर्षीय जवाहिरी पर २५० लाख डालर [करीब एक अरब पांच करोड़ रुपये] का ईनाम था। २००१ में अफगानिस्तान के तोरा-बोरा इलाके में अमेरिकी विमानों की बमबारी में वह बच कर भाग निकला था। लेकिन, इस हमले में उसकी बीबी और बच्चे मारे गए थे।
इस बीच पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान के स्थानीय प्रवक्ता ने जवाहिरी के मारे जाने की रिपोर्टो का खंडन किया है। प्रवक्ता मौलवी उमर ने सेटेलाइट फोन पर बताया कि अमेरिकी मीडिया में आई खबरें बेबुनियाद हैं।