Aug 8, 2008

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद

गिरिडीह/झारखंड, ८ अगस्त- गिरिडीह के लक्ष्मणटोला में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए।
पुलिस अधीक्षक एम एल मीना ने संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार को माओवादियों ने २४ घंटे के उत्तारी छोटानागपुर बंद का आह्वान किया था। माओवादियों ने बृहस्पतिवार देर रात पुलिस गश्ती दल पर गोलीबारी की। इसके बाद दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलीबारी हुई।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में उत्ताराखंड के श्रीराम सिंह और हरियाणा के विजेंद्र सिंह को गोलियां लगी। श्रीराम सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि विजेंद्र को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मीना ने कहा कि नक्सलियों की ओर से किसी के हताहत होने के कोई संकेत नहीं हैं।

चीन को इस्लामिक आतंकवादियों की धमकी

दुबई, ८ अगस्त- चीन के एक छोटे मुस्लिम विद्रोही संगठन ने ओलंपिक खेलों के दौरान हमले की धमकी दी है। उसने मुसलमानों से खेलों से जुड़ी किसी भी गतिविधियों से दूरी बनाए रखने को कहा है। इंटेल सेंटर के मुताबिक अमेरिका से संचालित इस विद्रोही संगठन तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी (टीआईपी) ने वीडियो टेप जारी कर मुसलमानों से कहा है कि वे इस दौरान उन बसों, रेलगाड़ियों, हवाई जहाजों और भवनों में मौजूद नहीं रहें जिसमें चीनी लोग हों।
पिछले महीने चीनी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया था कि ओलंपिक के पूर्व देश में शंघाई और कुनमिंग में किए गए श्रृंखलाबद्घ बम विस्फोटों के पीछे टीआईपी का हाथ था। हालांकि टीआईपी ने कहा है कि ये हमले उसने ही करवाए थे।
संगठन की ओर से जारी वीडियो टेप में एके-४७ राइफल थामे और काली पगड़ी पहले एक शख्‍स को यह बोलते दिखाया गया है वीडियो में कहा गया है कि चीन ने पूर्वी तुर्कमेनिस्तान में मुसलमानों पर जो अत्याचार किए है उसका बदला लिया जाएगा। टेप में बीजिंग ओलंपिक खेलों के शुभंकर को आग में जलता दिखाया गया है।