Jul 27, 2008

नाटो नें अफगानिस्तान में ७० तालिबानियों को मार गिराया

खोस्त/अफगानिस्तान, २७ जुलाई- अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में स्थित खोस्त प्रांत में रविवार को नाटो के हवाई हमले में करीब ७० तालिबानी आतंकी मारे गए।
स्थानीय गवर्नर अरसल जमाल ने बताया कि पाकिस्तान से सटी सीमा पर स्थित सपेरा जिले में आतंकियों के हमले के जवाब में सेना ने धावा बोला। उन्होंने कहा कि तालिबानी आतंकियों ने तड़के जिला मुख्यालय पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी तथा इमारत को तहस नहस कर दिया।
जमाल ने कहा कि उस वक्त हमारे पास कम सैनिक थे, इसलिए हमने नाटो की हवाई सहायता ली। इस हमले में ५० से ७० तालिबानी मारे गए। उधर, तालिबान ने कहा कि उसके संगठन का कोई सदस्य नहीं मारा गया, जबकि जिला मुख्यालय पर हमले में उसके लड़ाकु ओं ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।

No comments: