Aug 24, 2008

आंदोलनकारियों ने फूंका महबूबा मुफ्ती का पुतला

राजौरी, २४ अगस्त-नगर के साथ साथ अब गांवों में भी धरने प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। नगर में भी संघर्ष समिति के आह्वान पर कई क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया गया और महबूबा मुफ्ती का पुतला भी फूंका गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्य सचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि जमीन तो हर हालत में चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल है।
उन्होंने कहा कि आज पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। अलगाववादियों के कहने पर पुलिस साथ होकर हम लोगों की दुकानों को आग के हवाले करवा रही है और पुंछ में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सारा दिन हम लोगों की दुकानें लूटती रही और आग लगती रही, लेकिन पुलिस ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ साथ पुलिस भी अलगाववादियों के इशारों पर काम कर रही है।
उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि पुंछ के एसएसपी के साथ साथ जिला विकास आयुक्त को तुरंत हटाया जाए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारत भूषण वैद ने कहा कि हम लोग पुंछ में हिंदुओं के घरों पर जो हमले वह ठीक नहीं है। अल्पसंख्यक समुदाय की दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है और प्रशासन आंखें बंद करके तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा यहीं प्रयास है कि आपसी प्यार बना रहे क्योंकि वर्षों से एक-दूसरे के साथ रहते आए हैं लेकिन आज अलगाववादियों के दबाव में आकर कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।

No comments: