Aug 31, 2008

आर्थिक विकास दर घटकर ७.५ फीसदी आएगी!

नई दिल्ली, ३१ अगस्त- अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाली सिटीग्रुप ने अनुमान व्यक्त किया है कि भारत में निवेश की रफ्तार मंद पड़ सकती है और कड़ी मौद्रिक नीति से विकास दर घटकर ७.५ फीसदी पर आ जाएगी।
उधर, निवेश बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन साक्स ने हालांकि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर ७.८ फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
उल्लेखनीय है कि बढ़ती ब्याज दरों की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर घटकर ७.९ फीसदी पर आ गई जो साढ़े तीन साल में किसी भी तिमाही में सबसे कम है।
सिटीग्रुप ने अपनी नवीनतम रपट इंडियन ईको फ्लैश में वर्ष २००८-०९ के लिए जीडीपी विकास दर पहले के ७.७ फीसदी के अनुमान से घटाकर ७.५ फीसदी कर दिया है। सिटीग्रुप की विश्लेषक रोहिणी मल्कानी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और बढ़ती ब्याज दरों से निवेश पर दोहरी मार पड़ी है।

No comments: