Aug 21, 2008

भाजपा ढूंढ़ रही है शीला दीक्षित के विरुद्ध दमदार उम्मीदवार

नई दिल्ली, २१ अगस्त-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई पूरे जोर शोर से कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ दमदार उम्मीदवार की तलाश कर रही है। इसके लिए वह स्थानीय नेताओं के साथ ही छोटे पर्दे के किसी उभरते सितारे को उनके खिलाफ खड़ा करने पर विचार कर रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह इस बार दीक्षित को वाकओवर नहीं देना चाहता, इसलिए यह तय कर लिया गया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जहां से दीक्षित का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, भाजपा मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।
इसी क्रम में पार्टी के आला नेताओं के बीच इस बात की भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए छोटे पर्दे के किसी बड़े स्टार को उतारा जाए। हालांकि स्थानीय स्तर के भाजपा नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को संकेत दिए हैं कि पार्टी के ही किसी जमीन से जुड़े नेता को कांग्रेस की आला नेता से चुनावी रण में भिड़ने का मौका दिया जाना चाहिए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार स्थानीय नेताओं में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रामभज और पार्षद व पूर्व मंत्री जगदीश ममगई के नाम स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से प्रमुखता से आगे आ रहे हैं। वैसे रामभज का नाम मालवीय नगर विधानसभा सीट के संभावित उम्मीदवारों की दौड़ में भी आगे है।
गौरतलब है कि परिसीमन से पूर्व 2003 के विधानसभा चुनावों में दीक्षित गोल मार्किट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थीं। परिसीमन के बाद इस सीट का नया नाम अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र हो गया है। इसमें लगभग दो लाख मतदाता हैं और यहां उत्तरांचल के मूल निवासियों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत है। पहाड़ के इन मतदाताओं में अच्छी पैठ रखने के कारण ममगई का दावा भी इस सीट पर मजबूत माना जा रहा है।
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, "इस बारे में पार्टी एक राय है कि शीला दीक्षित को उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरने में जो भी उम्मीदवार सबसे मजबूत और सक्षम होगा टिकट उसे ही मिलेगा।
पहली प्राथमिकता स्थानीय नेताओं को दी जाएगी क्योंकि उन्हें कार्यकर्ताओं का सीधा समर्थन हासिल है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो किसी बाहरी उम्मीदवार को भी यहां से चुनाव लड़वाया जा सकता है।"

No comments: