Aug 31, 2008

२१ वी सदी के सबसे भयानक तूफान का कहर

वाशिंगटन, ३१ अगस्त- कैरेबियाई खाड़ी से उठने वाले समुद्री झंझावात हैरिकेन का वर्ष २००८ के संस्करण "चक्रवात गुस्ताव" ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। डोमिनिक रिपब्लिक, हैती, जमैका को उजाड़ते हुए गुस्ताव ने रविवार सुबह ९ बजकर ३० मिनट (भारतीयसमयानुसार) पर क्यूबा में दस्तक दी। यहां उसने जमकर कहर ढाया। ८ १ लोगों को लील गया। सदी का सबसे भयानक तूफान बताए जा रहे गुस्ताव का रूख अमरीकी तट की ओर है।
अमरीकी सरकार का आंकलन है कि करीब १.५ करोड़ अमरीकी इस तूफान की चपेट में आएंगे। अभी तक यह अगस्त २००५ में आए "कैटरीना" से भयानक रूप धारण कर चुका है। इसके और भयावह होने की आशंका है। अमरीका के तटीय राज्य लूइसियाना, मिसीसिपी और टेक्सास में सरकार ने लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया है।
लूइसियाना के न्यूओरलियांस में राज्य सरकार ने आपातकाल जारी कर दिया है। लोगों की सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। तूफान से २५० किलोमीटर से भी तेज हवाएं चलेंगी। १८ फीट से ऊंची लहरे उठेंगी।

No comments: