वाराणसी, २१ अगस्त- बारिश से बुधवार को तालाब भी पूरे उफान पर थे। जिले के सारनाथ, लोहता व मिर्जामुराद क्षेत्रों में तालाब में डूबने से तीन जिंदगियां असमय ही काल के गाल में समा गई। हादसों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक चुरामनपुर गांव निवासी डल्लू प्रसाद गौड़ का पुत्र राजेश कुमार (२० वर्ष) नौकरी की तलाश मे बंगलूर गया था। नौकरी न मिलने पर दस दिन पूर्व ही वह वापस लौटा था। बुधवार को मां के मना करने के बावजूद वह दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित एक तालाब पर नहाने गया था। नहाते वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
जानकारी होने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। राजेश चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। उधर, लेढ़ूपुर गांव (सारनाथ) निवासी पिंटू (२० वर्ष) की पंचक्रोशी चौराहे पर चूड़ी की दुकान है। बुधवार को वह गांव के ही सोनू व अकबर के साथ तालाब पर मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मिर्जामुराद स्थित बीरबलपुर गांव निवासी कमलेश दूबे का पुत्र राज (९ वर्ष) शाम को दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब पर खेलने गया था। नहाने की इच्छा होने पर उसने मिट्टी के ढूहे से तालाब में छलांग लगाई। उसी दौरान तालाब में गिरे शीशम के पेड़ की जड़ में वह फंस गया। यह देख उसके दोस्त भाग खड़े हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन जब तक उसे तालाब से बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment