Aug 29, 2008

उड़ीसा में कर्फ्यू किंतु हिंसा जारी

भुवनेश्वर, २९ अगस्त- उड़ीसा के हिंसाग्रस्त कंधमाल जिले में आज कर्फ्यू के बावजूद छिटपुट हिंसक घटनाएं जारी हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक वरिष्ठ नेता समेत पांच लोगों की हत्या के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने आज आईएएनएस को बताया कि कंधमाल के विभिन्न इलाकों से छिटपुट हिंसा की खबरें आई हैं। कंधमाल जिले के फिरिंगिया, टिकाबाली और उदयगीरी इलाकों से हिंसक घटनाओं की खबरें मिली हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में उग्र भीड़ ने विभिन्न जगहों पर सड़कों पर जाम लगाया।
उन्होंने कहा कि कंधमाल जिले में चार हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां कम से कम १३७ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार राज्य के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार से हो रही हिंसा में अब तक ११ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्थानीय समाचार चैनलों और समाचार पत्रों के अनुसार सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम १७ लोग मारे गए हैं, जिनमें १३ शव बरामद किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को कंधमाल जिले के एक आश्रम में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान विहिप की केंद्रीय सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

No comments: