Aug 26, 2008

बच्चों को तत्काल रिहा करें माओवादी: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, २६ अगस्त- संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल सरकार से कहा है कि वह उन तीन हजार बच्चों को तुरंत रिहा करें जिनकी रिहाई सशस्त्र संघर्ष की समाप्ति के बावजूद भी नहीं हो सकी है और अभी भी माओवादी छावनियों में हैं।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की विशेष प्रतिनिधि (बच्चे और सशस्त्र संघर्ष) राधिका कुमारस्वामी ने बयान जारी कर कहा कि माओवादियों के साथ शांति समझौते के बाद उनकी छावनियों में रह रहे बच्चों को तुरंत रिहा कर दिया जाए। कुमारस्वामी ने कहा कि हालांकि अनौपचारिक रूप से कई बच्चों को रिहा कर दिया गया है लेकिन उनकी सुरक्षित औपचारिक रिहाई के बारे में कोई प्रगति नहीं हुई है।
पिछले साल नेपाल संयुक्त राष्ट्र दूतावास और युनिसेफ ने माओवादियों के शिविर में दो हजार ९७३ बच्चों की पहचान की जो माओवादी बल में शामिल हैं।

No comments: