हैदराबाद, २३ अगस्त- हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) की शुक्रवार को शुरुआत होने के साथ ही इस शहर को महानगर का दर्जा मिल जाएगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के औपचारिक उद्घाटन करने के साथ ही एचएमडीए शहर के ३३ वर्ष पुराने हैदराबाद शहरी विकास प्राधिकरण का स्थान ले लेगा।
एचएमडीए का दायरा पांच पड़ोसी जिलों के ५४ मंडलों के १००० ग्रामों तक रहेगा। इससे यह बेंगलूर और दिल्ली के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण बन जाएगा। एचएमडीए के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे। वह माधापुर के हाईटेक्स ग्राउंड्स में प्राधिकरण के केंद्रीय कार्यालय के लिए शिलान्यास भी करेंगे। हैदराबाद शहर के तेजी से विकसित होने और इसका क्षेत्रफल ६८५० वर्ग किलोमीटर हो जाने के चलते राज्य सरकार ने पूर्व के प्राधिकरण के न्यायाधिकार क्षेत्र के विस्तार के लिए गत वर्ष आदेश जारी किए थे।
एचएमडीए के प्रमुख आयुक्त होंगे। यह प्राधिकरण शहरी वन क्षेत्र, तालाब और पर्यावरण अभियांत्रिकी से जुड़ी वित्तीय व्यवस्था, यातायात और परिवहन बुनियादी ढांचा तथा प्रशासन से जुड़ी योजनाएं बनाएगा। एचएमडीए के कार्यक्षेत्र के दायरे में हैदराबाद, मेडक, रंगा, रेड्डी, महबूबनगर और नलगोंडा जिले आएंगे।
No comments:
Post a Comment