Aug 21, 2008

मंगल ग्रह का धरती के करीब आने की ख़बर अफवाह थी

अबु धाबी, २१ अगस्त- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खगोलविदों ने इन खबरों को गलत बताया है कि इस महीने की २९ तारीख को मंगल ग्रह धरती के करीब आ जाएगा और आसमान में दूसरे चंद्रमा की तरह दिखाई देगा।
अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी “वैम” ने खबर दी है कि “अमीरात एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी” और “इस्लामिक मून ऑब्जर्वेटरी प्रोजेक्ट” ने कुछ प्रमुख अरब समाचार पत्रों में प्रकाशित इन खबरों को "गलत खगोलशास्त्र" करार दिया है।
कई ई-मेल भेजे जा रहे हैं कि मंगल ग्रह २७ अगस्त को बेहद चमकीला दिखाई देगा और पूर्ण चंद्रमा जैसा आभास देगा तथा आसमान पर दो चंद्रमाओं को देखने का यह दुर्लभ अवसर होगा।
इस्लामिक मून ऑब्जर्वेटरी प्रॉजेक्ट के अध्यक्ष और अमीरात एस्ट्रोनोमिकल सोसायटी के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद शौकत ओधा ने बताया कि इस अफवाह का आधार यह तथ्य है कि धरती और सूर्य के बीच चक्कर लगाते हुए मंगल ग्रह हर ७८० दिन बाद ज्यादा चमकदार बन जाता है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह ग्रह बिना उपकरणों की मदद से यानी नंगी आंखों से देखने पर सामान्य आकार से बड़ा नहीं देखेगा।
उन्होंने कहा कि “इंशाल्लाह ऐसा २२८७ ईसापूर्व में हो सकता है, जब मंगल आसमान में पूर्ण चंद्रमा की तरह दिखाई देगा, जिससे धरतीवासियों को ऐसा लगेगा, मानो दो आसमान में दो-दो चांद हैं, एक पूर्व में तो दूसरा पश्चिम में।”

No comments: