Aug 23, 2008

आज मना रहा है इस्कान जन्माष्टमी महामहोत्सव

वाराणसी, २३ अगस्त- अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन गुरुधाम चौराहा के समीप स्थित मंदिर में २३ से २५ अगस्त तक किया गया है। महोत्सव में प्रख्यात कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इस्कॉन की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष अधोक्षज दास व मंदिर से जुड़े प्रमुख उद्यमी अशोक गुप्ता ने बताया कि पहले दिन सायं ७ बजे से आरती, संकीर्तन व भागवत कथा होगी। रात्रि ८ :३० बजे से कानपुर की गायिका प्रियंका दीक्षित द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
दूसरे दिन सायंकाल छह बजे से आरती, संकीर्तन व कृष्ण कथा से कार्यक्रम शुरू होगा। रात्रि ८:३० बजे से कोलकाता की विख्यात संस्था 'अरजमा' के कलाकारों द्वारा अवतार कथा की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी। रात्रि ११ बजे से १०८ स्वर्ण व रजत कलशों से भगवान कृष्ण का अभिषेक, भोग अर्पण व महाआरती का कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन संध्या आरती, कृष्ण कथा के पश्चात रात्रि ८:३० बजे से आयोजित भजन संध्या में जय पांडेय, श्री पांडेय व उनके ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।

No comments: