भुवनेश्वर २५ अगस्त-विश्व हिन्दू परिषद विहिप के वरिष्ठ नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और चार अन्यों की हत्या के खिलाफ विहिप के आज दिनभर के उडीसा बंद से राज्य में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया ।
राज्य में व्यापक हिंसा तथा मकानों और चर्चो में आग लगाये जाने के मद्देनजर कल कंधमाल के तीन संवदेनशील ब्लाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। बंद के दौरान व्यापक हिंसा की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने कंधमाल में निषेधाज्ञा आदेशों को पहले ही लागू कर दिया था और सभी संवदेनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया था ।
उल्लेखनीय है कि कालाहांडी और कंधमाल सीमा पर स्थित जलेसपेटा आश्रम में २३ अगस्त की रात कुछ सशस्त्र हमलावरों ने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और चार अन्य की हत्या कर दी थी ।
इन हत्याओं के विरोध में राज्य में तनाव उत्पन्न हो गया और उग्र विहिप कार्यकर्ताओं ने सुंदरगढ। कंधमाल रायागडा और कोरापुट जिलों में मकानों और चर्चों पर हमला किया । बंद से लगभग सभी जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । कई रेलवे स्टेशनों पर बंद समर्थको के धरने पर बैठने के बद ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से बाधित हो गई है । पूर्वी तटीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और कई स्टेशनों पर लम्बी दूरी की ट्रेनों का समय बदला .
No comments:
Post a Comment