Aug 25, 2008

उड़ीसा में चार विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की हत्या

भुवनेश्वर, २४ अगस्त-उड़ीसा के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंधमाल जिले में जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान एक कन्या आश्रम पर शनिवार रात संदिग्ध माओवादियों ने हमला कर विहिप के चार नेताओं समेत कम से कम पाँच लोगों की हत्या कर दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब ३० सशस्त्र लोगों ने कंधमाल जिला मुख्यालय शहर फूलबनी से करीब १२७ किलोमीटर दूर तुमुदीबंध प्रखंड के जालेस्पता स्थित आश्रम पर रात सवा नौ बजे हमला कर गोलियों की बौछार कर दी।
मरने वालों में विहिप नेता लक्ष्मणनंदा सरस्वती के अतिरिक्त अरूपनंदा, चिन्मयानंद और माता भक्तिमयी तथा एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
आश्रम पर हमले के बाद आदिवासी बहुल जिले में कुछ स्थानों पर तनाव व्याप्त हो गया। तुमुदीबंध को जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया और जिले में सांप्रदायिक उन्माद फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं। इलाके में सीआरपीएफ समेत अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
राज्य के गृह सचिव टीके मिश्रा ने कहा कि कंधमाल में सुरक्षा कड़ी करने के अतिरिक्त हमले केंद्र से अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की माँग की है। केन्द्र से माँग की गई है कि वह सीआरपीएफ की सात कंपनियों को यहाँ बने रहने दे।
८५ वर्षीय लक्ष्मणनंदा सरस्वती पिछले साल क्रिसमस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के समय से ही विवादों के केंद्र में थे। वे पिछले करीब चार दशक से कंधमाल जिले में आदिवासियों के बीच काम कर रहे थे।

No comments: