Aug 21, 2008

विमान दुर्घटना में १५३ लोग मारे गए

मेड्रिड, २१ अगस्त- स्पेन की राजधानी मेड्रिड के हवाई अड्डे पर बुधवार को स्पेन एयर के एक यात्री विमान के उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से १५३ यात्री मारे गए।
स्पेन के विकास मामलों के मंत्री मैगडेलना अल्वारेज के अनुसार विमान में करीब 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में १९ लोग बच गए हैं।
आपात सेवा विभाग के प्रमुख एरविगियो कोरेल ने कहा कि कैनेरी द्वीप स्थित लॉस पालमास जा रहे विमान ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न पौने तीन बजे उड़ान भरी। उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई और एक भीषण विस्फोट के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में कई बच्चे और महिलाएँ भी शामिल हैं। दुर्घटना में बचे लोगों को तत्काल दुर्घटनास्थल से हटाया गया, ताकि उन्हें वहाँ उठ रही आग की लपटों से बचाया जा सके।
कोरेल ने बताया कि उड़ान भरने में कुछ खामी के कारण यह दुर्घटना हुई। हालाँकि स्पेन मीडिया के अनुसार आग विमान के बाएँ इंजन में गड़बड़ी के कारण लगी।

No comments: