Aug 23, 2008

नारायण राणे नें सोनिया गाँधी से मुलाकात की

नई दिल्ली, २३ अगस्त- महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री नारायण राणे के इस्तीफे के चलते महाराष्ट्र कांग्रेस में छाया संकट संभवत: समाप्त हो गया है, क्योंकि शिवसेना के पूर्व नेता ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद शनिवार को कहा कि वे मंत्रिमंडल की भविष्य की बैठकों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के आलोचक राणे ने एक पखवाड़ा पहले वीडियोकॉन भूमि आवंटन मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था और बाद में कहा था कि उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गाँधी को भेज दिया है।
सोनिया के साथ ३० मिनट की बैठक के बाद राणे ने कहा कि वे बैठक से खुश हैं और उन्होंने सोनिया को महाराष्ट्र में पार्टी और सरकार की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं उनके दिशा-निर्देश के अनुरूप काम करूँगा।
राणे के साथ सोनिया से मुलाकात करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष गुरुदास कामत ने कहा कि पार्टी में एकता है।

No comments: