Aug 22, 2008

अफगानिस्तान में ३० आतंकवादी ढेर

काबुल, 22 अगस्त- अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने पश्चिमी अफगानिस्तान में एक परिसर पर धावा बोलकर ३० आतंकवादियों को मार गिराया।
गठबंधन सेना के प्रवक्ता फर्स्ट लेफ्टिनेंट नाथन पैरी ने कहा कि पश्चिमी हेरात प्रांत के शिन्दांद जिले में स्थित एक परिसर में तालिबान नेताओं की बैठक हो रही थी। सेना ने उस परिसर पर हमला किया और ३० आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। सेना ने संघर्ष के दौरान हवाई मदद भी ली।
पेरी ने कहा कि संघर्ष में ३० आतंकवादी मारे गए जबकि पांच अन्य को हिरासत में लिया गया। परिसर से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद जहीर आजिमी ने संघर्ष की पुष्टि की लेकिन मृतकों की संख्या अलग बताई।
आजिमी ने कहा कि संघर्ष और हवाई हमले में २५ आतंकवादी और पांच नागरिक मारे गएआजिमी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उस परिसर में तालिबान कमांडर मुल्ला सिद्दीक आंतकवादियों के साथ बैठक कर रहा है। इस सूचना के बाद परिसर पर धावा बोला गया। हमले में मुल्ला भी मारा गया।

No comments: