इस्लामाबाद, २५ अगस्त- पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पर प्रतिबंध लगा दिया तथा उसके सभी खातों और संपत्तियों को जब्त कर लिया।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने बताया कि सभी संबद्ध विभागों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को टीटीपी पर प्रतिबंध संबंधी अधिसूचना की औपचारिक जानकारी दे दी गई है। इसके साथ प्रतिबंधित संगठन से जुड़े सभी लोगों के आने जाने पर भी रोक लगाई गई है।
पाकिस्तान सरकार ने कुख्यात आतंकी बैतुल्ला महसूद के संगठन टीटीपी से जुड़े लोगों एवं संगठनों को चेतावनी भी जारी की है और यह भी कहा है कि ये प्रतिबंध टीटीपी के सार्वजनिक बयानों और मीडिया प्रतिनिधियों पर भी लागू होंगे। टीटीपी सरकारी दफ्तरों और सुरक्षा बलों पर हमले करता रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार की इस कार्रवाई से पहले सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने टीटीपी पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की जरूरत व्यक्त की थी।
No comments:
Post a Comment