श्रीनगर, २४ अगस्त- कश्मीर में स्थानीय केबल टीवी चैनलों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है लेकिन राष्ट्रीय टीवी न्यूज चैनलों का प्रतिनिधित्व करने वाले पत्रकार आंदोलनकारियों की नाराजगी महसूस कर रहे हैं। इन पत्रकारों पर घाटी और जम्मू के घटनाक्रमों की भेदभावपूर्ण रिपोर्टिंग करने के आरोप लग रहे हैं।
घाटी में जून के आखिरी सप्ताह से अमरनाथ भूमि विवाद को लेकर आंदोलन शुरू हुआ है। तब से ही स्थानीय केबल चैनलों की खबरों को ही यहां के निवासी सही मान रहे हैं।
लाल चौक निवासी अब्दुल गनी भट ने कहा स्थानीय चैनल जनता तक नेतृत्व का संदेश पहुंचाने में अच्छा काम कर रहे हैं। वे घटनाक्रमों की असली तस्वीर दिखा रहे है ।
भट ने कहा कि स्थानीय चैनलों के पास प्रत्येक घटना की विस्तृत रिपोर्ट होती है। वे लोगों के नजरिये और साक्षात्कार भी प्रसारित करते हैं चाहे वह सरकार पर हो या पुलिस पर या फिर अलगाववादियों पर।
घाटी में कम से कम आधा दर्जन केबल टीवी नेटवर्क सक्रिय हैं। प्रत्येक के पास खबरों और समसामयिक कार्यक्रमों के लिए तीन घंटे से अधिक का टाइम स्लाट है।
No comments:
Post a Comment