मुंबई, २४ अगस्त- अहमदाबाद और बेंगलूर में हाल में बम धमाके गोविंदाओं के जोश को कम नहीं कर सके और कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में आज गली गली में गोविंदा आला रे..... के गगनभेदी नारों के साथ दही हंडी उत्सव मनाया गया।
मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले में लगभग २५० गोविंदा मंडल पंजीकृत हैं और पिछले कुछ वर्षो से तो गोपिकाएं भी मटकी फोड़ने लगी हैं जिससे आज जगह-जगह आठ से दस मंजिला मानवीय पिरामिड दही की मटकी फोड़ने में व्यस्त दिखे। यही नहीं इन गोविंदाओं और गोपिकाओं के जोश का इम्तिहान लेने के लिए इमारतों से लोग पानी बरसाते रहे, लेकिन उससे गोविंदाओं और गोपिकाओं का जोश घटने के बजाय दुगना होता गया। गोपिकाओं में एक समूह स्पेन का भी था।
जन्माष्टमी के साथ मनाए जाने वाले इस त्यौहार में मटकी फोड़ने वाली टोलियों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के मुखियाओं की ओर से दी जाने वाली इनामी राशि पांच से बारह लाख तक जा पहुंची है। पुलिस ने इस अवसर पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी और तमाम जगह वीडियोग्राफी तक की गई।
No comments:
Post a Comment