इस्लामाबाद, २३ अगस्त- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और जनरल परवेज मुशर्रफ को फिलहाल हिरासत में रखा गया है। उन्हें कहीं आने-जाने और किसी से मिलने-जुलने की भी आजादी नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि उन पर यह सख्ती एहतियातन की गई है। उन्हें देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने और बर्खास्त जजों की बहाली होने के बाद ही आजादी नसीब होगी।
एक अधिकारी ने बताया, 'मुशर्रफ को एहतियातन हिरासत में रखा गया है, लेकिन उन्हे मित्रों और संबंधियों से मुलाकात करने की छूट है।' उन्होंने बताया कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, 'एक बार नए राष्ट्रपति का चयन और मुशर्रफ द्वारा बर्खास्त न्यायाधीशों की बहाली हो जाए तो पूर्व राष्ट्रपति आजाद होंगे और उन्हें देश से बाहर जाने की भी इजाजत होगी।'
सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे के बाद मुशर्रफ अमेरिका जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हे रोक दिया। उन्हे बता दिया गया है कि राष्ट्रपति चुनावों के तीन-चार हफ्ते बाद ही वह देश से बाहर जा सकेंगे। राष्ट्रपति का चुनाव छह सितंबर को होना है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुशर्रफ को इस्लामाबाद में अपने पांच एकड़ के शानदार फार्महाउस में रहने की इजाजत नहीं होगी। यह फार्महाउस पिछले तीन सालों से सजाया-संवारा जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुशर्रफ ने ५० लाख डालर (३८.१५ करोड़ पाकिस्तानी रुपये) मूल्य की यह संपत्ति १९९९ में तख्तापलट कर सत्ता हथियाने के बाद खरीदी है। इस फार्महाउस में ऐश व आराम के तमाम साधन उपलब्ध हैं।
एक कर्मचारी ने बताया कि फार्म हाउस में ११ बेडरूम, फिश फार्म, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
अधिकारी ने यह तो बताया कि मुशर्रफ फार्महाउस में नहीं रह सकते, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या यह सरकार की मिल्कियत हो जाएगी। बहरहाल, यह जरूर बताया गया कि मुशर्रफ को सऊदी अरब भेजे जाने के सुझाव मिल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment