अहमदाबाद, २१ अगस्त- गुजरात के अहमदाबाद में गत २६ जुलाई को सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अबू बशीर ने ही सूरत में भी बम प्लान्ट किए थे। अहमदाबाद धमाकों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का मानना है कि ब्लास्ट के आरोप में संदेह के आधार पर अब तक जो सिमी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं उनका हाथ सूरत में धमाकों की साजिश के पीछे भी हो सकता है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि मुफ्ती अबू बशीर और अन्य नौ सिमी कार्यकर्ताओं पर सूरत में बम प्लान्ट करने का भी संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना मुश्किल है। इन सभी से पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि २६ जुलाईको अहमदाबाद में १६ धमाके हुए थे। जिसमें ५५ से भी अधिक लोग मारे गए जबकि लगभग १५० लोग घायल हुए। अहमदाबाद धमाकों के बाद से ही सूरत में जिंदा बमों के मिलने का सिलसिला जारी हो गया। जहां धमाकों के अगले ही दिन सूरत में विस्फोटकों से लदी दो कारें बरामद हुई। वहीं, केवल तीन दिन में शहर के विभिन्न इलाकों में २५ से भी अधिक जिंदा बम बरामद हुए थे। हालांकि, चिप में खराबी और आम लोगों की सर्तकता के कारण कोईभी बम फट नहीं सका था।
No comments:
Post a Comment