श्रीनगर, २० अगस्त- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य के मौजूदा हालात पर विचार विमर्श किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नारायणन के साथ गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक पी सी हालदर और केंद्रीय गृहमंत्रालय के अन्य अधिकारी थे। नारायणन के साथ ब्ठाैक में वोहरा और उनके तीन सलाहकारों के साथ अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान पृथकतावादियों के शुक्रवार को ईदगाह तक प्रस्तावित मार्च पर भी विचार विमर्श हुआ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मौजूदा दौरे से दो दिन पहले ही सैकड़ों लोग संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय कार्यालय के नजदीक इकट्ठा हुए थे।
Aug 21, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment