जम्मू, २७ अगस्त- जम्मू जिले में एक घर में घुसे आतंकियों के साथ गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया और एक आतंकी समेत दो अन्य लोग मारे गए। सुरक्षाबलों ने घर को चारों ओर से घेर रखा है और उनकी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। घर के अंदर आतंकियों ने आठ लोगों को बंधक बना कर रखा हुआ है। आतंकी पाकिस्तानी से भारत में घुसपैठ में घुसे थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानाचक सीमा से मंगलवार को जम्मू में घुस आए तीन आतंकी जम्मू के चिनौर स्थित एक घर में घुसे हुए हैं। इन आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने एक महिला और बच्चों को बंदी बना रखा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी पक्ष की ओर से गोलीबारी का लाभ उठाते हुए चार आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुस आया था जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने उनकी तलाश के लिए एक व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है। शहर के बाहरी मिश्रीवाला इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकियों के हमले में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया हालांकि सुरक्षाबलों ने खाकी वर्दी में आए आतंकियों के हमले का जवाब दिया लेकिन वे एक आटो में भाग निकले। भागने से पहले उन्होंने आटो चालक की हत्या कर दी। बाद में उन्होंने एक नागरिक की हत्या कर दी और दो मजदूरों को घायल कर दिया।
No comments:
Post a Comment