Aug 25, 2008

आखिरकार भदोही से जुड़ ही गए आतंकियों के तार

लखनऊ, २५ अगस्त- आखिरकार आतंकियों के तार पूर्वी उत्तर प्रदेश के भदोही से जुड़ ही गए पिछले दिनों डीएनएस के माध्यम से दिनांक १८ अगस्त एक ख़बर दी गयी थी सिमी को लेकर भदोही में खुफिया तंत्र सक्रिय खुफिया तंत्र को आख़िर कामयाबी मिली आखिकार शहवाज अहमद नामक एक व्यक्ति को जयपुर धमाकों के शिलशिले में गिरफ्तार करके लखनऊ के एक अदालत में पेश किया गया ।
इसे उत्तर प्रदेश के भदोही का बताया जा रहा है । जयपुर पुलिस के हवाले से बताया गया है कि सहवाज अहमद जयपुर धमाकों में इस्तेमाल की गयी सायकिलें एवं विस्फोटक की सप्लाई इसी व्यक्ति ने की थी । यह व्यक्ति जयपुर धमाकों का की परसन है यह लखनऊ में एक कम्प्यूटर इंस्टीट्युट चलाता है ।
सहवाज अहमद के सिमी में महत्व को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका संपर्क सिमी के स्लीपिंग सेल से लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई तक से लगातार रहता था । इतना ही नहीं यह सिमी के मुखपत्र अख़बार जिसे मुंबई से उर्दू भाषा में प्रकाशित किया जाता है उसके इंग्लिश वर्जन का आडिटर भी बताया जा रहा है कुल मिलाकर यह व्यक्ति सिमी का नंबर टू माना जा रहा है ।

No comments: