मेरठ, २३ अगस्त- हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में शुक्रवार सुबह रिश्तों को तार-तार करते हुए एक पुत्र ने मां-बाप को गोली मार दी। पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल मां को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बाद में हत्यारोपी पुत्र ने खुद ही थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या के पीछे घर में चारदीवारी का विरोध बताया जा रहा है।
दिल दहला देने वाली यह घटना सुबह करीब नौ बजे देशराज पुत्र रघुवीर के यहां घटित हुई। देशराज के सबसे छोटे पुत्र कृष्णपाल ने बताया वह पांच भाई थे जिनमें सबसे बड़े भाई की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उसके पिता ने अपनी साठ बीघा जमीन व मकान का बंटवारा छह हिस्सों में कर दिया था। चौथे नंबर का भाई पप्पू मेरठ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है। एक दिन पूर्व ही वह यहां आया था। कृष्णपाल ने बताया कि पप्पू अपने हिस्से के मकान की चारदीवारी करना चाहता था लेकिन मां-बाप उसका विरोध करते थे। वह बंटवारे में भी पक्षपात का आरोप लगाता रहता था। शुक्रवार सुबह पप्पू अपने हिस्से में बनी खोर तोड़ने लगा। पिता के मना करने पर उसकी कहासुनी हो गई और पप्पू ने तमंचे से पिता देशराज के सीने में गोली मार दी। यह दृश्य देख जैसे ही उसकी मां माया बीच बचाव में आयी तो उसने मां पर भी गोली चला दी जो उसकी कमर में जा लगी।
देशराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया और दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये लेकिन हत्या कर भाग रहे पप्पू को पकड़ने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल माया को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और देशराज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस को घटना स्थल से ३१५ बोर के दो खोखे मिले हैं। घटना के लगभग दो घंटे बाद पाली पहुंचे सीओ दिगंबर कुशवाहा ने भी मौका मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की।
इसी बीच दोपहर करीब एक बजे हत्यारोपी पप्पू ३१५ बोर के तमंचे के साथ थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ ने बताया कि पप्पू ने अपने मां-बाप को गोली मारना स्वीकार कर लिया है। कृष्णपाल ने अपने भाई पप्पू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। देर शाम एसपी देहात ने भी मौका मुआयना किया। उधर, मेरठ के दिव्य ज्योति नर्सिग होम में भर्ती माया की हालात गंभीर बताई गई है। डाक्टरों के अनुसार गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी थी जिसे निकाल दिया गया है लेकिन उसकी हालत अभी गंभीर है।
1 comment:
रिश्ते सचमुच तार.तार हुए।
Post a Comment