Aug 24, 2008

लखनऊ में किया गया आशा सम्मलेन का आयोजन

लखनऊ, २४ अगस्त- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा दिवस पर २३ अगस्त को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें चार सौ से अधिक आशा कार्यकर्तियों ने भाग लिया।
कानपुर रोड के सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित इस सम्मेलन में शामिल हुए प्रतिनिधियों से मिशन के तहत मातृ एवं शिशु कल्याण संबंधी गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपील की। यह अपील लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा। एके शुक्ला ने की। कार्यक्रम में कार्यकर्तियों के अलावा १६ ग्राम प्रधान और २० एएनएम ने भी भाग लिया। इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती छेदाना गौतम थीं।
सम्मेलन में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा कार्यकर्तियों द्वारा पृथक समूहों गीत, नाट्य व जागरूकता सम्बंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर केयर व वात्सल्य संस्थाओं द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात आशा कार्यकर्तियों में सर्वोत्तम कार्य करने वाली आशा को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य डा. आई एस श्रीवास्तव, महानिदेशक परिवार कल्याण एमएल खट्टर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments: