Aug 28, 2008

बम्बई उच्‍च न्‍यायालय की महाराष्‍ट्र सरकार को फटकार

मुंबई, २८ अगस्त- बंबई उच्‍च न्‍यायालय ने आज मराठी बोर्ड लगाने के मामले पर राज्‍य की विलासराव देशमुख सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि राज्‍य सरकार ने कहा कि दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान क्‍यों नहीं की? मराठी में दुकानों के सामने तख्तियां लगाने के मुद्दे पर मुम्‍बई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की गुंडागर्दी जारी है। मनसे ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदारों में मराठी में तख्तियां नहीं लगाई तो वह अपने तरफ से व्‍यापारियों को सबक सिखाएगी।
इसी के बाद कुछ व्‍यापारियों ने बंबई उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दाखिल की। अदालत ने इस मामले में गृह सचिव को तलब किया है। अब इस मामले पर सुनवाई दोपहर 3बजे होने की संभावना है। इस वक्‍त राज्‍य सरकार अदालत में अपना पक्ष प्रस्‍तुत करेगी।
इसके पूर्व भी व्‍यापारियों की एक बैठक में मनसे कार्यकर्ता उत्‍पाद मचा चुके हैं। इस बैठक में मौजूद फिल्‍म निर्देशक महेश भट्ट और जाने माने वकील मजीद मेनन से मनसे कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की थी।
इधर राज्‍य की विलासराव देशमुख सरकार इस मामले में ढीला रवैया अपना रही है। उसने एक तरह से मनसे कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी मचाने की खुली छूट दे रखी है।

No comments: