नयी दिल्ली ३१ अगस्त-केंद्र ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत कार्यों में राज्य सरकार की मदद के लिये सेना की एक कालम और तीन स्वास्थ्य दल को आज वहां के लिये रवाना किया।
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया।
अधिकारिक रूप से बताया गया है कि वहां दो और हेलीकाप्टर भेजे गये हैं। पांच हेलीकाप्टर पहले से ही राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में ८४ नाव और भेजी गयी हैं जबकि ११८ नौका पहले से ही राहत कार्य में लगी हैं।
राज्य सरकार ने और तिरपाल और लोहे की चादरें भेजे जाने का अनुरोध किया है । ०९७ टेंट भेजे जा चुके हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर बिहार के पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल झारखंड और उड़ीसा के राहत आयुक्त नौका और टेंट जैसे राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं।
गुजरात राहत आयुक्त ने चालक दल के साथ १२ मोटर नौका राज्य सरकार को देने की पेशकश की है।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिये १० करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।
No comments:
Post a Comment