जमात उलेमा ए इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फ्जलुर रहमान ने कहा है कि उनके सांसद और विधायक जरदारी का समर्थन करेंगे । जमात के नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली में कुल ४८ सदस्य है । राष्ट्रपति पद के चुनाव में कुल ११७० विधायक और सांसद हिस्सा लेंगे । पाकिस्तान के उच्च सदन.सीनेट.में सौ सदस्य है जबकि नेशनल असेंबली में ३४२ सदस्य है । पंजाब प्रांतीय असेंबली में ३७१ सिंध असेंबली में १६८ पश्चिमोत्तर सीमावर्ती प्रांत में १२४ और बलूचिस्तान असेंबली में ६५ सदस्य है ।
Aug 31, 2008
पाक में जरदारी का पलडा भारी हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment