कराची, २५ अगस्त- पाकिस्तान के सबसे बड़े औद्योगिक शहर कराची में कुछ बंदूकधारियों ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के लिए भेजी जा रहीं दो बख्तरबंद गाड़ियों को आग लगा दी।
ऐसी खबरें हैं कि इस्लामिक आतंकवादियों ने अफगानिस्तान में तैनात विदेशी सेनाओं की आपूर्ति लाइन पर और भी हमले करने की धमकी दी है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेनाओं के लिए रसद एवं अन्य आपूर्ति कराची तक जलमार्ग से और फिर ट्रकों के जरिए वहां भिजवाई जाती हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फैजल नूर ने रॉयटर्स को बताया कि ये बख्तरबंद वाहन एक लॉरी पर लदे थे, जो देशव्यापी ट्रक हड़ताल के कारण मुख्यमार्ग पर कहीं खड़ी थी।
उन्होंने बताया कि करीब २४-२५ सशस्त्र लोगों ने लॉरी को घेर लिया। फिर पहले उनपर गोलियों की बौछार की तथा बाद में आग लगा दी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह काम तालिबानियों का हो सकता है, तो नूर ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
No comments:
Post a Comment