Aug 31, 2008

मधुमेह से ग्रसित विश्व में हर चौथा व्यक्ति भारतीय

लखनऊ, ३१ अगस्त शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर सीधा प्रभाव डालने वाली बीमारी मधुमेह के रोगियों की संख्या में हाल के वर्षो में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और इस रोग से ग्रसित विश्व का हर चौथा व्यक्ति भारतीय है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकडों के अनुसार भी विश्व में सबसे अधिक मधुमेह रोगी भारत में है और इस बीमारी से पीडित प्रत्येक चौथा व्यक्ति भारतीय है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तीन करोड तीस लाख मधुमेह रोगी भारत में है और २०३० तक यह दर अनुमानित आठ करोड तक पहुंच जायेगी । संगठन के अनुसार विश्व में लगभग १७ करोड लोगों को मधुमेह है तथा वर्ष २०३० तक इसकी संख्या दोगुनी होने का अनुमान है । भारत के बाद मधुमेह रोगियों का दूसरा बडा देश अमरीका है जहां दो करोड ८० लाख लोग इससे पीडित है ।
आंकडों के अनुसार विश्वव्यापी स्तर पर प्रत्येक वर्ष ३.२ करोड लोगों की मृत्यु मधुमेह के कारण होती है । ३५ से ६४ वर्ष की आयु में कम से कम दस में से एक व्यक्ति की मौत का कारण डाइबिटिज है ।

No comments: