Aug 25, 2008

मैं भारत से प्‍यार करती हूँ-तसलीमा नसरीन

कोलकाता, २५ अगस्त-विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि भारत छोड़कर जाने की उनकी कोई योजना नहीं है। तसलीमा इस माह के शुरू में ही स्वीडन से भारत लौटी हैं। तसलीमा ने कहा कि मैं इस देश से प्यार करती हूँ। मैं यहाँ के लोगों के साथ रहना चाहती हूँ। इस देश को छोड़ने की मेरी कोई योजना नहीं है।
हाल ही में यह खबरें आईं थीं कि तसलीमा सुरक्षा संबंधी कारणों से यूरोप जाने के बारे में सोच रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके वीजा की अवधि बढ़ाई जाएगी ४५ वर्षीय तसलीमा ने कहा कि भारत सरकार मेरा वीजा छह माह के लिए बढ़ा चुकी है।
इस्लामी कट्टरपंथियों से खतरे के कारण भारत आई तसलीमा से भारत की नागरिकता के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब था कि मैं इस देश की लोकतांत्रिक परंपरा और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती हूँ।
मुझे यह भी उम्मीद है कि एक दिन स्थायी नागरिकता की मेरी अपील जरूर मानी जाएगी। तसलीमा चार माह से अधिक समय तक दिल्ली में एक सुरक्षित स्थान पर रखे जाने के बाद १८ मार्च को स्वीडन चली गई थीं।

No comments: