श्रीमती गडकर कुछ समय से बीमार थी उनके परिवार में अभिनेता पति बाल धुरी और एक पुत्र हैं ।
श्रीमती गडकर ने चार दशक से भी लम्बे फिल्मी कैरियर में २५० से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया जिनमें कई पौराणिक फिल्में भी शामिल हैं । उन्होंने ने बाल नृत्य कलाकार के रूप में फिल्मों में अपने केरियर का आगाज किया । मानिनी, वेजन्ता, सवाल माझा आईका, और साधी मनसा फिल्मों के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।
मराठी फिल्मों में उनकी राजा गोसावी के साथ जोडी बनी और दोनों ने आलिया भोगसी, उतवला आवारा, याला, जीवन ऐसे नवरा, अवागाकी संसार और पैसाचा पाउस जैसी कई सफले फिल्में दी । उन्हें तमाशा और लावणी जैसे लोकनृत्य पर आधारित फिल्मों से काफी लोकप्रियता मिली ।
No comments:
Post a Comment