सिंगूर, २९ अगस्त- तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई घेराबंदी के छठे दिन टाटा मोटर्स की कार परियोजना में आज काम बंद रहा। कल रात कर्मचारियों को हुई दिक्कत के कारण कंपनी ने निर्णय लिया कि किसी शिफ्ट में काम नहीं होगा।
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने यहां कहा कि कंपनी के कमचारी और ठेके पर काम करने वाले श्रमिक कल देर रात संयंत्र से गए इसलिए यह कंपनी का फैसला है कि आज की तीनों शिफ्ट में परियोजना स्थल पर कोई कर्मचारी नहीं होगा।
ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 24 अगस्त से उस संयंत्र का घेराव किया हुआ है जिसकी स्थापना विश्व की सबसे सस्ती कार का विनिर्माण के लिए किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता परियोजना के लिए आवंटित कृषियोज्ञ भूमि के कुछ हिस्से को वापस करने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन से फैक्ट्री का कामकाज पर असर हुआ है।
अनुराधा तलवार के नेतृत्व वाले किसानों के मंच खेत मजदूर समिति के समर्थकों ने कथित तौर पर देर रात तक संयंत्र के मजदूरों को जाने नहीं दिया। फैक्ट्री के मुख्य द्वार के सामने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। कल ठेके पर काम करने वाले सिर्फ १५ फीसदी मजदूर काम पर आए जबकि इंजीनियरों की भी उपस्थिति भी कम रही।
No comments:
Post a Comment