Sep 28, 2008

अब होगा भारत-फ्रांस परमाणु करार

न्यूयार्क, २८ सितम्बर- अमेरिकी संसद द्वारा भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार को पारित किये जाने के बाद भारतीय खेमे के लिए एक और उपलब्धि की खबर है। वो यह कि भारत अब फ्रांस के साथ परमाणु समझौते की तैयारी में है। इसके लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस रवाना भी हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को फ्रांस पहुंचेंगे। भारत-यूरोपीय संघ की नौवीं बैठक में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री पेरिस जाएंगे जहां वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
मनमोहन सिंह के स्‍वागत में सरकोजी एक भोज का भी आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ-भारत व्यापार मंच द्वारा आयोजित एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

No comments: