मुंबई, २८ सितम्बर-पेशे से वकील शशांक मनोहर ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ७९ वीं सालाना आम बैठक में अध्यक्ष पद का भार संभाल लिया, जबकि एन श्रीनिवासन नए सचिव बने।
दिलीप वेंगसरकर की जगह श्रीकांत मुख्य चयनकर्ता होंगे, जबकि यशपाल शर्मा, राजा वेंकट, सुरेंद्र भावे और नरेंद्र हिरवानी भी चयन समिति होंगे। अभय कुरुविला जूनियर चयन समिति के प्रमुख होंगे।
No comments:
Post a Comment