Sep 20, 2008

लार्ज हैड्रान कोलाईडर को रोका गया

लंदन, २० सितम्बर- ब्रह्मांड के रहस्यों का खुलासा करने के लिए हो रहा महाप्रयोग रोक दिया गया है। अरबों डालर मूल्य के बिग बैंग परीक्षण के तहत चुंबकों के अत्यधिक गर्म हो जाने से दूसरे चरण में विलंब हो गया क्योंकि इससे हेड्रान कोलाइडर के परिचालन में कुछ समस्याएं आ गई हैं।
शुक्रवार रात अति शीतल चुंबकों का तापमान १०० डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, उसके बाद अभियंताओं को मशीन बंद करनी पड़ी थी। भारतीय समयानुसार यह खामी अपराह्न दो बजकर ५७ मिनट पर आई।
जिनेवा स्थित प्रयोगशाला सर्न की सुरंगनुमा परखनली में से एक टन तरल हिलियम का रिसाव होने के बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया। सर्न के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी जल्द काम शुरू हो सकेगा।

No comments: