
शुक्रवार रात अति शीतल चुंबकों का तापमान १०० डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, उसके बाद अभियंताओं को मशीन बंद करनी पड़ी थी। भारतीय समयानुसार यह खामी अपराह्न दो बजकर ५७ मिनट पर आई।
जिनेवा स्थित प्रयोगशाला सर्न की सुरंगनुमा परखनली में से एक टन तरल हिलियम का रिसाव होने के बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया। सर्न के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी जल्द काम शुरू हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment