
एक निजी टीवी चैनल के अनुसार, मुंबई पुलिस के नेतृत्व में दिल्ली और गुजरात पुलिस सहित इंटेलिजेंस विभाग के करीब ५० अधिकारियों ने शाम सात बजे से ही तौकीर को दबोचने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी। उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। यह अभियान देर रात तक जारी रहा।
इससे पहले पुलिस ने मुंबई से बाहर निकलने वाले रास्तों की नाकेबंदी कर दी। यहां तक कि समुद्री इलाकों की भी नाकेबंदी कर दी गई, ताकि तौकीर समुद्र के जरिए देश छोड़ कर नहीं भाग सके। हालांकि इस छापामारी का क्या नतीजा निकला, इस बारे में देर रात तक सूचना नहीं मिल सकी।
बताया जाता है कि सिमी का सक्रिय सदस्य तौकीर ही है जो आतंक फैलाने वाले अपने गुर्गो को दिशानिर्देश देता है। साथ ही, वह संगठन के तकनीकी विभाग का काम संभालता है। हर धमाके के बाद ई-मेल भेजे जाने का काम भी उसी का बताया जाता है।
इस लिए अगर यह व्यक्ति कही आप को नजर आ जाए तो एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए इसके बारे में अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें ।
No comments:
Post a Comment