Sep 26, 2008

लालकृष्ण आडवाणी को धमकाने वाला गिरफ्तार

शिलांग, २६ सितम्बर- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के २९ सितंबर को शिलांग दौरे के दौरान जान से मारने की ईमेल से मिली धमकी के सिलसिले में मेघालय पुलिस ने कानून के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। शिलांग विधि कालेज के तीसरे वर्ष के छात्र मोइनुल हक ३० से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान हक द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक साइबर कैफे के मालिक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
इंडियन मुजाहिदीन फील्ड कमांडर नार्थ ईस्ट अली हुसैन बद्र द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि हम शिलांग यात्रा के दौरान आडवाणी को जान से मार देंगे। बद्र ने यह भी दावा किया था कि इंडियन मुजाहिदीन का आत्मघाती दस्ता राज्य की राजधानी में आडवाणी की राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा के तहत २९ सितंबर को होने वाली रैली के दौरान उन्हें जान से मारने के लिए तैयार है।
विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक के एस.बी.सिंह ने बताया कि हक ने आडवाणी को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल भेजने की बात स्वीकार की है। कानून के इस छात्र ने कहा कि उसने इंडियन मुजाहिदीन के नाम पर यह ईमेल भेजा। सिंह ने बताया कि हक का इंडियन मुजाहिदीन के साथ कोई संबंध होने के बारे में पता लगाने के लिए हम उससे और पूछताछ करेंगे।

No comments: